MBBS kya hai 2025-26: एमबीबीएस कैसे करे | फीस | सैलरी | नौकरी | फायदे | योग्यता की पूरी जानकारी

MBBS kya hai 2024: MBBS एक स्नातक स्तर की डिग्री होती है जिसका पूरा नाम “बैचलर ऑफ मेडिसिन एण्ड बैचलर ऑफ सर्जरी” होता है जिसमे आपको चिकित्सा से संबंधित क्षेत्र मे जानकारी प्रदान की जाती है जैसे की सर्जरी, जनन, बाल रोग, गर्भवस्था आदि है पर कुछ छात्रों के मन मे संसय होता है की MBBS क्या है, MBBS कैसे करते है, MBBS के लिए क्या योग्यता चाहिए, MBBS के बाद क्या करे, MBBS के बाद सैलरी कितनी मिलती है एमबीबीएस की फीस कितनी है आदि तरह के प्रश्न होते है पर इस लेख मे इसकी पूरी जानकारी गहराई से मिल जाएगी।

Join Our WhatsApp Group
Join Our Telegram Channel
MBBS kya hai 2024-25: एमबीबीएस कैसे करे | फीस | सैलरी | नौकरी | फायदे | योग्यता की पूरी जानकारी
MBBS kya hai 2024

MBBS kya hai

MBBS एक प्रकार की ग्रैजुएशन डिग्री है जो चिकित्सा और शिक्षार्थियो के लिए पेशेवर डिग्री है यह डिग्री चिकित्सा के क्षेत्र की बहुत ही महत्वपूर्ण डिग्री होती है जिसमे आपको चिकित्सा से संबंधित सभी क्षेत्रों की जानकारी प्रदान की जाती है इसमे कई विषयों और तथ्यों को शामिल कीया जाता है इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप चिकित्सा के कई क्षेत्रों मे कार्य कर सकते है जैसे की ऑपरेशन, डायनोसिस, इलाज आदि, MBBS की पढ़ाई बहुत ही व्यापक और गंभीर होती है जिसे आपको ध्यानपूर्वक पढ़ना होता है जिसमे आपको रोगों की देखभाल, चिकित्सा के तरीके और विज्ञान चिकित्सा के बारे मे गहरा ज्ञान प्राप्त होता है।

MBBS ka full Form kya hai

MBBS का फुल फॉर्म “बैचलर ऑफ मेडिसिन एण्ड बैचलर ऑफ सर्जरी (Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery)” होता है जिसमे आपको चिकित्सा से संबंधित क्षेत्रों मे गहरा ज्ञान दिया जाता है,

MBBS kitne saal ka hota hai

MBBS कोर्स 5.5 साल का होता है जिसमे 4 साल MBBS की पढ़ाई और 1 साल इंटर्नशिप भी शामिल होती है इस पूरे पाठ्यक्रम मे कुल 9 सेमेस्टर होते है जो तीन भागों मे विभाजित होते है प्री-क्लीनिकल, पैरा-क्लीनिकल और क्लीनिकल, सेमेस्टर की बात करे तो ये भी कई सब्जेक्ट और प्रैक्टिकल मे विभाजित होता है।

MBBS karne ke fayde

MBBS करने कई फायदे होते है इनमे से कुछ मुख्य इस प्रकार से है-

  • सामाजिक सेवा: MBBS करने से आप समाज मे अच्छा योगदान दे सकते है जैसे की मरीजों की देखभाल करना, उनके स्वास्थ को अच्छा बनाना, मरीजों की सेहत मे सुधार करना आदि शामिल है।
  • पेशेवर विकास: MBBS की डिग्री से आपको चिकित्सा के क्षेत्र मे गहरा ज्ञान प्राप्त हो जाता है जिससे आप किसी एक क्षेत्र मे पेशेवर बन जाते है।
  • स्वास्थ संरक्षण: MBBS कोर्स के बाद आप अपना और दूसरों के स्वास्थ का ध्यान रख पाते है जिससे दूसरों का जीवन और खुद का जीवन सुरक्षित रहता है।
  • रोजगार के अवसर: MBBS करने के बाद आपको विभिन्न क्षेत्रों मे रोजगार मिलता है जैसे की अस्पताल, निजी चिकित्सा, क्लिनिक आदि है।

इसे भी पढ़े:

MBBS kaise kare

MBBS कोर्स को करने के लिए निम्नलिखित चरण होते है जिन्हे आपको पालन करना होगा-

  • आपने 12वीं किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पास की हो
  • आपको 12वीं कक्षा विज्ञान स्ट्रीम से (फिज़िक्स, केमिस्ट्री, बायो) विषय से उत्तीर्ण करना अनिवार्य है
  • MBBS मे अड्मिशन के लिए आपको NEET एंट्रेंस एग्जाम को क्लेयर करना होगा
  • कुछ राज्यों मे MBBS के लिए अलग एंट्रेंस एग्जाम होते है
  • एंट्रेंस एग्जाम को क्लेयर करने के बाद आप MBBS मे अड्मिशन ले सकते है

MBBS ki fees kitni hai

MBBS की फीस विभिन्न कॉलेजों और यूनिवर्सिटी अलग-अलग होती है यह फीस किसी स्थान, नीतियो और कई अन्य कारकों पर निर्भर करती है पर एक सरकारी कॉलेज या यूनिवर्सिटी मे MBBS की फीस प्राइवेट से कही अधिक कम होती है भारत के बहुत से कॉलेज मे फीस सेमेस्टर या सालाना बेस पर आधारित होती है इसलिए MBBS मे अड्मिशन लेने से पहले अधिक जानकारी इकठ्ठा कर ले, नीचे हम कुछ संस्थान के नाम और उनकी फीस के बारे मे बता रहे है-

संस्थान के नामप्रतिवर्ष फीस
एम्स दिल्ली(कुल फीस) 6,865 हज़ार रुपए
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी39,990 हज़ार रुपए
इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी14,875 हज़ार रुपए
बी आर डी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर(कुल फीस) 2,31,000 लाख रुपए
डॉक्टर आरएमएलआईएमएस मेडिकल कॉलेज, लखनऊ36,340 हज़ार रुपए
किंग्स जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ41,380 हज़ार रुपए
नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल, पटना1,60,000 लाख रुपए
महाराणा प्रताप डेंटल कॉलेज, ग्वालियर1,63,636 लाख रुपए

MBBS kitne prakar ke hota hai | Types of MBBS

एमबीबीएस विभिन्न प्रकार का होता है जैसे की-

  • Surgery
  • Medicine
  • Pharmacology
  • Paediatric
  • Neurologist
  • Genetics
  • Nephrology
  • Dermatology
  • Cardiology
  • Dentist
  • Orthopedic
  • Pathology
  • Psychiatrists
  • Anesthesiology
  • Forensic Medicine
  • Anatomy
  • Ophthalmology
  • Microbiology
  • Biochemistry
  • ENT
  • Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery

MBBS Syllabus

भारत के हर मेडिकल संस्थान मे MBBS का सिलेबस विभाजित होता है सिलेब्स का पूरा कार्य संस्थान पर निर्भर करती है नीचे हम कुछ संस्थान के सिलेबस को बता रहे है:

MBBS Subjects 1st Year

Paediatric Syllabus

  • Introduction to Child Health and age-related influences on child health
  • Development:
    • Principle and Normal Milestones
  • Vital Statistics
  • Growth and Development
  • Paediatric Surgical Problem
  • Gastro-Intestinal Tract
  • Behavioural Problem
  • Infection Diseases
  • Respiratory System
  • Central Nervous System
  • Neonatology
  • Genito-Urinary System
  • Haematology
  • And More

MBBS ke liye kya Qualification Chahiye | Eligibility Criteria for MBBS

  • MBBS करने के लिए सबसे पहले अपनी पात्रता की जांच करे
  • आपने 10+2 भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान और रसायन विज्ञान से पास की हो
  • कुछ संस्थानों मे ऐज लिमिट होती है उसे चेक कर ले
  • नीट प्रवेश परीक्षा की तैयारी करे
  • नीट प्रवेश परीक्षा पास होने के बाद किसी एक संस्थान का चुनाव करे
  • प्रवेश मिलने के बाद आप पढ़ाई आरंभ कर सकते है।

MBBS ke liye Entrance Exam | Entrance Exam for MBBS

MBBS मे अड्मिशन के लिए निम्नलिखित एंट्रेंस एग्जाम होते है जो इस प्रकार से है-

NEETAIIMS
CMC VelloreAFMC
JIPMERKIITEE
BVT CETPGIMER
MBBS kya hai 2024-25: एमबीबीएस कैसे करे | फीस | सैलरी | नौकरी | फायदे | योग्यता की पूरी जानकारी

MBBS ke liye Best Government University | Best University for MBBS in India

MBBS के लिए भारत बेस्ट सरकारी यूनिवर्सिटी और मेडिकल कॉलेज निम्न है-

  • AIIMS, Delhi
  • AIIMS, Gorakhpur
  • AIIMS, Raibareli
  • AIIMS Bhuvneshwar
  • Institute of Medical Sciences, Banaras Hindu University
  • Jawaharlal Nehru Medical College, Aligarh Muslim University
  • King’s George Medical University, Lucknow
  • Madras Medical College, Chennai
  • Maulana Azad Medical College, Delhi
  • Jawaharlal Institute of Post-Graduate Medical Education and Research
  • Dr. Ram Manohar LohiaInstitute of Medical Sciences
  • Moti Lal Nehru Medical College, Prayagraj
  • Sarojini Naidu Medical College, Agra
  • Sanjay Gandhi Post Graduate Institute of Medical Sciences, Lucknow
  • Government Medical College & Super Facility Hospital, Azamgarh
  • Lady Hardinge Medical College, New Delhi
  • post Graduate Institute of Medical Education & Research, Chandigarh
  • Maharani Laxmi Bai Medical College, Jhansi
  • Sawai Man Singh Medical College, Jaipur
  • Grant Government Medical College, Maharashtra

MBBS ke liye Best College | Best College for MBBS in India

  • Christian Medical College Vellore, Tamilnadu
  • Kalinga Institute of Industrial Technology, Odisha
  • Shri Ram Charan Medical College, Chennai
  • Datta Meghe Institute of Higher Education and Research
  • Jaipur National University
  • Kasturba Medical College, Manipal
  • Postgraduate Institute of Medical Education and Research
  • DR. D.Y Pal Patil College of Ayurved and Research Centre
  • ST. Johns National Academy of Health Sciences
  • Saveetha Institute of Medical and Technical Science
  • SOA University
  • SRM Institute of Science and Tehnology
  • Sri Ram Charan Institute of Higher Education and Research
  • Maharishi Markadeshwar University, Mullana
  • Dayanand Medical College and Hospital
  • PSG Institute of Medical Sciences and Research

MBBS ke liye World ki Best University | World Best University for MBBS

  • University Of Oxford
  • Harvard University
  • University of Cambridge
  • Imperial College London
  • MIT University
  • Stanford University
  • John Hopkins University
  • University of Pennsylvania

MBBS ke baad jobs | Jobs After MBBS in HINDI

  • चिकित्सा अधिकारी
  • सर्जन
  • न्यूरोलॉजिस्ट
  • बाल चिकित्सा विशेषज्ञ
  • प्लास्टिक सर्जन
  • आंत्र विशेषज्ञ
  • डर्मोटोलॉजिस्ट
  • गर्भवस्था और प्रसूति विशेषज्ञ
  • रडीयोलॉजिस्ट
  • पैदियाट्रिशियन
  • आँप्थाल्मोलॉजिस्ट
  • कार्डियोलॉजिस्ट
  • आँर्थोपेडिक्स
  • एम्बुलेंस चिकित्सा अधिकारी
  • आयुर्विज्ञान अनुसंधान वैज्ञानिक

MBBS ke baad Salary | SALARY After MBBS in HINDI

MBBS की सैलरी सभी पदो के हिसाब से अलग-अलग होती है हम नीचे कुछ पद और उनकी प्रतिवर्ष सैलरी के बारे मे बता रहे है-

पैदियाट्रिशियन 8-15 लाख रुपए
रडीयोलॉजिस्ट 12-25 लाख रुपए
आँर्थोपेडिक्स 8-20 लाख रुपए
गर्भवस्था और प्रसूति विशेषज्ञ 10-25 लाख रुपए
चिकित्सा अधिकारी 6-12 लाख रुपए
सर्जन 8-20 लाख रुपए
प्लास्टिक सर्जन 15-30 लाख रुपए
कार्डियोलॉजिस्ट10-25 लाख रुपए
न्यूरोलॉजिस्ट 12-30 लाख रुपए

MBBS ke baad kya kare

MBBS के बाद नौकरी या उच्च स्तर का कोर्स कर सकते है जैसे की-

  • Master of Medicine
  • Doctor of Medical Sciences
  • Doctor of Medicine
  • Master of Pediatrics
  • Doctor of Surgery
  • Doctor of Radiology
  • Doctor of Osteopathy
  • Doctor of Obstetrics and Gynecology
  • Diploma in Microbiology
  • Diploma in Radiology
  • Diploma in Diabetic Medicine
  • Diploma in General Medicine
  • Diploma in Orthopedics

Recruitment Hospital After MBBS

  • Medanta Hospital
  • Apollo Hospital Enterprises Ltd.
  • Sun Pharmaceutical Industries Ltd
  • Lilavati Hospital and Research Centre
  • Fortis Healthcare Ltd

MBBS की पढ़ाई कितने साल की होती है?

MBBS की पढ़ाई 5.5 साल की होती है जिसमे 1 साल की इंटर्नशिप शामिल होती है।

नीट एग्जाम मे कितना खर्च आता है?

नीट मे कुल 3500 रुपए खर्च मे आते है।

MBBS कैसे करे ?

MBBS करने के लिए निम्न चरण है –
आपने 12वीं पास की हो
12वीं मे आपने पीसिक्स, केमिस्ट्री और बायो विषय होने चाहिए
आपको नीट एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होगा

नीट मे कितने विषय होते है ?

नीट मे 3 विषय होते है।

नीट मे कितने नंबर पर अच्छा कॉलेज मिलता है?

नीट मे एक अच्छा कॉलेज पाने के लिए आपको कम से कम 620 नंबर लाने होंगे।

निष्कर्ष:

इस पूरे ब्लॉग मे हमने MBBS से संबंधित सारी जानकारी डिटेल्स मे देने की कोशिश की है जैसे की कॉमन प्रश्न एमबीबीएस की फीस कितनी होती है, एमबीबीएस कितने साल का होता है, एमबीबीएस कैसे करे, एमबीबीएस के बाद करियर, एमबीबीएस का सिलेबस आदि का जवाब आसान भाषा मे दिया गया है यदि यह लेख आपके काम आया हो तो हमे ज़रूर बताए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *