Neet ki taiyari kaise kare 2024-25: नीट तैयारी घर से कैसे करे | 12वीं के बाद नीट की तैयारी कैसे करे डिटेल्स मे जाने

खबरें पाने के लिए व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now
खबरें पाने के लिए टेलीग्राम पर जुड़े Join Now
Instagram Group Join Now

Neet ki taiyari kaise kare 2024: Neet एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जिसके द्वारा छात्रों को MBBS और BDS कोर्सेज मे अड्मिशन मिलता है यह परीक्षा बहुत ही कठिन होती है इसलिए इसे क्लेयर करना ठोस तैयारी की जरूरत पड़ती है यह प्रवेश परीक्षा हर साल लाखों छात्र देते है पर उनमे से कुछ छात्र इसे पास कर पाते है

अगर हम बात करे इस साल की यानि 2024 मे लगभग 24 लाख छात्रों ने नीट एग्जाम के लिए आवेदन कीया था इस हिसाब से आप समझ सकते है की इसे उत्तीर्ण करना थोड़ा कठिन है पर इस लेख मे हम आपको Neet की तैयारी करे, घर पर बैठकर Neet की तैयारी कैसे करे को विस्तार से आसान भाषा मे बताएंगे।

Neet का फुल फॉर्म(National Eligibility cum Entrance Test
Neet के लिए योग्यता12वीं बायोलॉजी, फिज़िक्स और केमिस्ट्री उत्तीर्ण हो
Neet के लिए ऐज लिमिटकम से कम 17 वर्ष अधिक से अधिक 25 वर्ष
Neet परीक्षा पैटर्नNeet एग्जाम को क्लेयर करने के लिए नीट परीक्षा पैटर्न को समझना बहुत ही आवश्यक है
सही अध्ययन सामग्री का चयनNeet की तैयारी के लिए सही अध्ययन सामग्री का चुनाव करना आपके लिए एक सही निर्णय हो सकता है
समय का प्रबंधसमय Neet की सफलता की कुंजी है इसलिए नीट एग्जाम को पास करने के लिए समय का सही प्रबंध करे।
मॉक टेस्ट प्रैक्टिससमय-समय पर मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस करे ये आपको और मजबूत करेगा।
Neet की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्सउद्देश्य वनस्पति विज्ञान – एस अंसारी
40 डेज़ बायोलॉजी फॉर नीट – एस चक्रवर्ती
जीव विज्ञान – जीआर बाथला प्रकाशन


MBBS के लिए बेस्ट मेडिकल कॉलेजएम्स दिल्ली
किंग्स जॉर्ज मेडिकल कॉलेज
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज
Join Our WhatsApp Group
Join Our Telegram Channel
Neet ki taiyari kaise kare 2024-25: नीट तैयारी घर से कैसे करे | 12वीं के बाद नीट की तैयारी कैसे करे डिटेल्स मे जाने
Neet ki taiyari kaise kare 2024

Neet ki taiyari kaise kare | Neet ki taiyari kaise kare in HINDI

NEET (National Eligibility cum Entrance Test) एक प्रवेश परीक्षा है जिसके द्वारा आप भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज मे MBBS और BDS कोर्स मे अड्मिशन पाते है नीट परीक्षा मे सफलता पान कोई आसान खेल नहीं है इसके लिए कठिन परिश्रम और रणनीति की आवशयकता होती है आज इस पूरे लेख मे हम NEET की तैयारी के लिए आवश्यक रणनीति, टिप्स और महत्वपूर्ण तरीकों पर चर्चा करेंगे ताकि आप नीट मे सफलता पा सके।

सही समय का प्रबंध करेस्टडी प्लान बनाए
प्रतिदिन मॉक टेस्ट देपिछले वर्षों के पेपर सॉल्व करे
हर विषय को बराबर टाइम देकठिन विषय को थोड़ा आधीक समय से सकते है
खूब प्रैक्टिस करे क्विज़ सॉल्व करे
ग्रुप डिस्कशन करेऑनलाइन सहायता ले
एक दूसरे के साथ उत्तर साझा करेजो प्रश्न कठिन हो उसे शिक्षक से पूछे

Neet ki taiyari kaise kare ghar par

Neet की तैयारी आप घर से भी बड़े आराम से कर सकते है बशर्ते आप अनुशासित रहे और सही रणनीति का पालन करे नीचे हम कुछ सुझाव से रहे जो आपकी मदद कर सकता है चलिए जानते है:

  • (1) अध्ययन योजना बनाए (Study Plan):
  • सभी विषयों का टाइम टेबल बनाए और बराबर से समय दे
  • हर दिन एक टोपिक को निर्धारित कर ले और समय का सही से पालन करे
  • एक नियमित अंतराल पर ब्रेक ले ताकि आपका मन ताज़ा बना रहे
  • (2) सही अध्ययन सामग्री का चुनाव करे:
  • NCERT की किताबे NEET के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है
  • पिछले साल का प्रशपत्र अच्छे से पढ़े और उसको हल करे
  • रेफरेंस बुक्स पढे जैसे की H.C Verma की (Physics), O.P Tandon की (Chemistry) और Truman’s की (Biology)
  • (3) ऑनलाइन मौजूद संसाधनों का उपयोग करे:
  • आज के युग मे सफल छात्र अकसर ऑनलाइन मौजूद सामग्री का पूरा लाभ उठाते है
  • इसलिए आप भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जैसे की- Youtube, Google, Khan Academy और Unacademy जैसे वेबसाईट से तैयारी कर सकते है।
  • देश मे कई ऑनलाइन टेस्ट सीरीज होती है उनमे भाग ले ताकि आप अपना आकलन कर पाए।
  • (4) नियमित अभ्यास करे:
  • हर दिन मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस करे
  • प्रात्येक दिन क्विज़ को हल करे
  • नियमित रूप से MCQ का सैंपल पेपर सॉल्व करे
  • सारे गलत उत्तर का विश्लेषण करे और समझे की कहाँ पर गलती हुई है।
  • (5) समय का प्रबंध (Time Management):
  • परीक्षा के दौरान समय को अच्छी तरह से उपयोग करे
  • मॉक टेस्ट देते समय परीक्षा जैसी स्तिथि बनाए
  • जो भी कठिन और सरल प्रश्न है उनके बीच समय का संतुलन बनाए रखे
  • (6) सहायता प्राप्त करे:
  • यदि आपको प्रश्न से संबंधित कोई कठिनाई आ रही है तो आप अपने शिक्षक या किसी ऑनलाइन फोरम से मदद ले
  • दोस्तों का एक ग्रुप बनाए ताकि आप एक-दूसरे से प्रश्नों का उत्तर साझा कर सकते
  • यदि कोई स्टडी ग्रुप है तो आप उसमे शामिल हो
  • (7) अपनी स्वास्थ का ध्यान रखे:
  • पर्याप्त नींद ले
  • सही आहार का सेवन करे
  • योगा मेडिटेशन करे
  • अपनी मानसिक तनाव को कम करे
  • (8) खुद को सकरात्मक बनाए:
  • नीट की तैयारी के दौरान खुद को सकरात्मक बनाए रखना बहुत ही महत्वपूर्ण है
  • खुद कोमोटीवेट करे, सफल लोगों की कहानिया पढ़े

इसे भी जरूर पढ़े:

12 ke baad neet ki taiyari kaise kare

12वीं के बाद नीट की तैयारी निम्न तरह से कर सकते है:

  • समर्पित योजना प्लान (Dedicated Study Plan):
    • एक दैनिक टाइम टेबल तैयार करे:
      • प्रत्येक दिक अध्ययन के लिए कितने घंटे पढ़ाई करनी है ये तय कर ले और उसे नियमित तरीके से पालन करे।
    • टोपिक वाइज़ योजना बनाए:
      • सबसे पहले जो कठिन टोपिक है उन्हे कवर करे उसके बाद जो सरल टोपिक है उनपर ध्यान दे
    • समय सारिणी:
      • हर एक टोपिक का निश्चित समय सीमा बनाए और ध्यान केंद्रित करे
  • (2) NCERT की किताबों पर अधिक ध्यान देना:
    • NCERT की प्रमुख किताबे:
      • जैसे की फिज़िक्स, केमिस्ट्री और बायो की किताबे खूब मन लगा कर पढ़े क्युकी ज्यादातर प्रश्न इन्ही से आते है।
    • नोट्स तैयार करे:
      • जब आप तैयारी कर रहे हो तो महत्वपूर्ण पॉइंट्स और फॉर्मूले को नोट्स मे लिख ले।
  • (3) निमित रिवीजन (Regular Revision):
    • साप्ताहिक रिवीजन:
      • हर हफ्ते पिछले टोपिक्स जो पढ़े थे उनका रिवीजन करे
    • शॉर्ट्स नोट्स का रिवीजन:
      • आपके द्वारा बनाए गए नोट्स का नियमित समय पर रिवीजन करे
  • (4) खुद का मूल्यांकन करना (Self-Evaluation):
    • टेस्ट के बाद मूल्यांकन करना:
      • मॉक टेस्ट देने के बाद खुद का मूल्यांकन करे और अपनी कमजोरियों पर काम करे
    • प्रगति देखे:
      • खुद की प्रगति को ट्रैक करे और उसे सुधारे।

10 ke baad neet ki taiyari kaise kare

10वीं के बाद नीट की तैयारी शुरू करना एक अच्छा कदम हो सकता है क्युकी नीट को गहराइ से समझने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होता है नीचे हम कुछ सुझाव दे रहे है जो आपकी मदद कर सकता है:

  • (1) स्ट्रीम का चुनाव:
    • 11वीं और 12वीं मे फिज़िक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय ले, क्युकी नीट के लिए ये अनिवार्य है
  • (2) मजबूत आधार बनाए (Build a Strong Foundation):
    • NCERT की किताब:
      • 11वीं और 12वीं मे NCERT की किताबे खूब ध्यान से पढ़े क्युकी ये आपकी तैयारी का मुख्य आधार है
    • क्लास के नोट्स:
      • क्लास मे पढ़ाई करते वक्त शिक्षक ने जो पढ़ाया है उसका नोट्स तैयार करे।
  • (3) अध्ययन योजना:
    • लंबी अवधि की योजना:
      • नीट की तैयारी के लिए एक लंबी योजना बनाए जो आने वाले 2 साल के लिए हो, हर विषय को सही समय प्रदान करे।
    • साप्ताहिक लक्ष्य बनाए:
      • NEET की तैयारी के लिए हर हफ्ते छोटे-छोटे लक्ष्य बनाए, जिसे समय से पूरा करे

Neet ki taiyari ke liye kitne ghante padhna chahiye

Neet की तैयारी के लिए कितने घंटा पढ़ना है यह व्यक्ति की क्षमता और समझ पर निर्भर करता है हालांकि की कुछ सुझाव हम नीचे बता रहे है जो आपके काम अ सकता है-

  • (1) शुरुवात मे (Initial Phase):
    • दैनिक अध्ययन समय:
      • शुरुवात मे आपको कम से कम 4 से 5 घंटे पढ़ाई करनी चाहिए यह समय धीरे-धीरे बढ़नी चाहिए
    • संतुलन बनाए रखना:
      • नीट की तैयारी करते वक्त आपको 11वीं और 12वीं कक्षा का संतुलन बनाए रखना होगा।
  • (2) मध्य चरण (Intermediate Phase):
    • दैनिक अध्ययन का समय:
      • जब आप 12की कक्षा मे पहुचे तब कुछ चेंजेस करे जैसे की 6-8 घंटे की पढ़ाई कर सकते है
    • सब्जेक्ट का विभाजन करे:
      • प्रतिदिन के समय को तीन विषयों (बायोलॉजी, फिज़िक्स और केमिस्ट्री) मे विभाजित कर दे
  • (3)अंतिम चरण (Final Phase):
    • प्रतिदिन अध्ययन का समय:
      • नीट की परीक्षा आने से कुछ महीने पहले 10-12 घंटे प्रतिदिन पढ़ाई करने का प्रयास कर सकते है
    • अधिक फोकस करना:
      • इस वक्त आपको मॉक टेस्ट, सैंपल पेपर और अध्ययन पर अधिक ध्यान देना होगा।

Apne adhyyan ke ghante ko kaise manage kare

  • (1) सुबह का समय:
    • सुबह का समय दिमाग के लिए ताज़ा होता है इसलिए आप इस समय को कठिन और जटिल विषयों के लिए इस्तेमाल करे जैसे की फिज़िक्स या केमिस्ट्री।
  • (2) डोपहर का समय:
    • दोपहर का समय आराम करने का समय होता है इसलिए इस समय आप बायोलॉजी पढ़ सकते है।
  • (3) शाम और रात का समय:
    • शाम और रात के समय रिवीजन करे और हल्के टोपिक्स का इस्तेमाल करे जैसे की बायोलॉजी का डायग्राम्स या केमिस्ट्री के थ्योरी पार्ट्स।
  • पढ़ाई के दौरान ब्रेक ले:
    • ब्रेक का महत्व:
      • आप हर 1-2 घंटे की पढ़ाई के बाद 10-15 मिनट का ब्रेक ले ताकि आपके दिमाग को थोड़ा आराम मिल सके।
    • स्वास्थ:
      • अपनी पढ़ाई के साथ-साथ खुद के स्वास्थ का ध्यान रखना भी बहुत महत्वपूर्ण है टाइम पर आहार ले योगा व्यायाम करे।
Neet ki taiyari kaise kare 2024-25: नीट तैयारी घर से कैसे करे | 12वीं के बाद नीट की तैयारी कैसे करे डिटेल्स मे जाने

Neet ki taiyari ke liye book

Neet की तैयारी के लिए कुछ बेस्ट बुक्स के नाम इस प्रकार से है-

विषय का नामबुक्स का नामराइटर का नामइंग्लिश मे
बायोलॉजीउद्देश्य वनस्पति विज्ञान
40 डेज़ बायोलॉजी फॉर नीट
जीव विज्ञान
एस अंसारी
एस चक्रवर्ती
जीआर बाथला प्रकाशन
Truman’s Elementary Biology
Truman’s Objective Biology
फिज़िक्स फिज़िक्स फॉर नीट
कान्सेप्ट ऑफ फिज़िक्स
सीपी सिंह
एचसी वर्मा
Objective Physics for NEET
केमिस्ट्रीऑर्गैनिक केमिस्ट्री
40 डेज़ केमिस्ट्री फॉर नीट
मॉरिसन
सुधांशु ठाकुर
Objective Physics for NEET

Biology ke neet ki taiyari kaise kare

Neet की तैयारी मे बायोलॉजी एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय होता है इसमे अच्छे अंक प्राप्त करना आवश्यक होता है इसलिए सही रणनीति बनना बहुत ही जरूरी है चलिए नीचे कुछ पॉइंट्स बताते है-

  • प्रैक्टिस और मॉक टेस्ट:
    • MCQ का अभ्यास:
      • रोज MCQ प्रश्न को हल करे ये आपकी गति की सटीकता बड़ाएंग
    • पिछले वर्षों का प्रश्नपत्र:
      • पिछले कई सालो के प्रश्नपत्र को हल करे ताकि आपकी पकड़ बन सके।

Bina Coaching ke neet ki taiyari kaise kare

बिना कोचिंग के नीट की तैयारी बिल्कुल संभव है बशर्ते आपके एक अच्छी रणनीति अच्छी अध्ययन सामग्री और समर्पण हो, नीचे हम कुछ पॉइंट्स बता रहे है जो आपको बिना कोचिंग के नीट की तैयारी मे मदद करेंगे।

  • समझे और सही योजना बनाए
  • अच्छी पुस्तक का चुनाव करे
  • पाठ्यक्रम को समझे
  • अध्ययन की योजना बनाए
  • ऑनलाइन संसाधनों का उपयोग करे
  • खुद से अध्ययन करे
  • स्वयं का मूल्यांकन करे
  • समूह बनाकर अध्ययन करे
  • सकरात्मक दृष्टिकोण बनाए रखे

NEET ke liye free coaching

NEET की तैयारी के लिए कई संस्थान और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्री कोचिंग प्रदान करते है चलिए उनके नाम जानते है-

  • (1) National Testing Agency (Abhyas App)
    • हाल ही मे NTA ने अभ्यास ऐप लॉन्च कीया है जो NEET और JEET जैसे कठिन एग्जाम के लिए मॉक टेस्ट प्रदान करता है
    • यह ऐप सारी सामग्री पूरी तरह से फ्री मे उपलब्ध करता है
  • (2) Diksha Portal:
    • यह भारत सरकार का एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां पर आपको नीट से संबंधित विडिओ लेक्चर, ई-बुक्स तथा अन्य सामग्री उपलब्ध होती है
    • इस प्लेटफॉर्म पर आपको NCERT पर आधारित सामग्री और क्विज़ भी मिल जाती है।
  • (3) Swayam:
    • यह भी भारत सरकार की एक पहल है जो विभिन्न प्रकार के कोर्सों की सामग्री फ्री मे उपलब्ध करता है
    • यहाँ से आपको फिज़िक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी की सामग्री मिल जाएगी।
  • Khan Academy
  • Aakash Tuitor
  • Byju’s Free Live Classes

NEET me pass hone ke liye kitne number chahiye

NEET मे पास होने के लिए न्यूनतम मार्क्स की जरूरत होती है यह मार्क्स हर साल बदलते रहते है क्युकी यह परीक्षा की कठिनाई स्तर, और उम्मीदवारों की सख्या पर निर्भर करता है आमतौर मे नीट मे क्वालीफ़ाइंग मार्क्स सभी कैटगरी अलग-अलग होती है-

जनरल कैटगरी न्यूनतम 50 पर्सेन्टाइल 138-147 अंक
OBC/SC/STन्यूनतम 40 पर्सेन्टाइल 108-137
PwD (जनरल)न्यूनतम 45 पर्सेन्टाइल

NEET me kitne chance milte hai

NEET परीक्षा को देने के लिए कोई सीमित सख्या नहीं है आप जितनी बार चाहे दे सकते है, जबतक आप पात्रता मानदंड को पूरा करते है जैसे की आपकी उम्र कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए और अधिक से अधिक 25 वर्ष OBC/SC/ST के लिए 30 वर्ष, फिज़िक्स चिमिस्ट्री और बायोलॉजी मे 50% अंक होने चाहिए।

NEET ke liye best Coaching konsi hai

NEET के लिए बेस्ट कोचिंग निम्न है-

  • एलन कोचिंग सेंटर
  • रेसोनेन्स कोचिंग सेंटर
  • करियर पॉइंट सेंटर
  • आकाश इंस्टिट्यूट
BSc क्या है कहाँ से करे एंट्रेस एग्जाम, सैलरी, फीस की पूरी जानकारी
MSc क्या होता है इसके लिए क्या करना पड़ता है
MBBS की फीस कितनी होती है राज्य के अनुसार जाने
BA LLB क्या है इसके बाद क्या होता है

NEET मे पास होने के लिए कितने मार्क्स चाहिए ?

NEET मे पास होने के लिए लगभग 350 मार्क्स से अधिक होना चाहिए तभी आपको एक अच्छा मेडिकल कॉलेज मिल पाएगा।

NEET का पेपर हिन्दी भाषा मे होता है क्या ?

हाँ, नीट का पेपर हिन्दी भाषा मे होता है दरअसल नीट का पेपर कुल 13 भाषा मे होता है।

NEET से क्या बनते है ?

NEET के बाद आप एक अच्छे डॉक्टर बनते है जैसे की एमबीबीएस डॉक्टर।

NEET के लिए कितने घंटे पढ़ना चाहिए ?

NEET के लिए आपको लगभग 5 से 7 घंटे पढ़ाई करनी चाहिए।

NEET के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए ?

NEET के लिए न्यूनतम 17 साल अधिकतम 25 साल होनी चाहिए।

NEET की तैयारी करने मे कितने साल लगते है ?

NEET की तैयारी मे कितना समय लगेगा ये आपकी मेहनत पर निर्भर करता है पर यदि आपने लगन के साथ मेहनत कर ली तो 6 से 8 महीने मे आप नीट एग्जाम को पास कर लेंगे।

NEET के लिए 12वीं मे कितने पर्सेनटेज चाहिए ?

NEET के लिए 12वीं मे 50% प्रतिशत से अधिक अंक होने चाहिए एससी/एसटी के लिए 45% अंक होने चाहिए।

निष्कर्ष:

इस पूरे लेख मे हमने “NEET की तैयारी कैसे करे” की विस्तार से आपको बताने की कोशिश की है इसके घर पर रहकर नीट की तैयारी कैसे करे, 12वीं के बाद नीट की तैयारी कैसे करे आदि प्रश्नों को हमने आसान भाषा मे आपको बताने की कोशिश की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *