Nirankari Rajmata Scholarship Scheme 2024-25: निरंकारी राजमाता स्कालर्शिप योजना मे पाए 50,000 हज़ार रुपए की स्कालर्शिप जल्दी करे आवेदन

Nirankari Rajmata Scholarship Scheme 2024: निरंकारी राजमाता स्कालर्शिप स्कीम 2024 छात्रों के लिए एक प्रमुख योजना है जिसका मुख्य उद्देश्य मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए सहायता प्रदान करना है आज इस पूरे लेख मे हम इस छात्रवृत्ति से संबंधित सभी पहलुओ को समझेंगे जैसे की पात्रता मापदंड, आवेदन प्रक्रिया, स्कालर्शिप की राशि, अंतिम तिथि आदि।

ParticularDetails
स्कालर्शिप का नामNirankari Rajmata Scholarship Scheme 2024
स्कालर्शिप की अंतिम तिथि30 नवंबर 2024
योग्यता 12वीं पास छात्र
स्कालर्शिप की राशि50,000 हज़ार रुपए
महिलाओ के लिएयह स्कालर्शिप 50% रिजर्व है।
ऑफिसियल वेबसाईटhttps://www.nirankarifoundation.org
Nirankari Rajmata Scholarship Scheme 2024-25: निरंकारी राजमाता स्कालर्शिप योजना मे पाए 50,000 हज़ार रुपए की स्कालर्शिप जल्दी करे आवेदन
Nirankari Rajmata Scholarship Scheme 2024-25

Nirankari Rajmata Scholarship Scheme 2024

निरंकारी राजमाता स्कालर्शिप स्कीम 2024 योग्य और मेधावी छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है इस छात्रवृत्ति की सबसे अच्छी बात ये है की ये हर साल रिनूअल होती रहेगी बस आपको एक काम ये करना होगा की हर साल आपको अपनी डिग्री मे कम से कम 75% अंक प्राप्त करने होंगे जिससे आपको इसका फायदा मिलता रहेगा, बाकी इस निरंकारी राजमाता स्कालर्शिप स्कीम 2024 कौन-कौन आवेदन कर सकता है इसकी जानकारी हम नीचे प्रदान कर रहे है।

Nirankari Rajmata Scholarship Scheme Amount

इस योजना के तहत चयनित छात्रों को Nirankari Rajmata Scholarship 2024 की राशि का लाभ प्रदान कीया जाएगा, स्कालर्शिप की राशि हर साल 50,000 हज़ार रुपए मेधावी अभ्यार्थी को दिए जाएंगे यह राशि छात्रों के शैक्षणिक खर्चों को कवर करने के लिए और उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए दिए जाते है जैसे की छात्र की ट्यूशन फीस, किताबों का खर्चा तथा और अन्य खर्चे, हालांकि इस स्कालर्शिप को 50% महिलाओ के लिए रिजर्व रखा गया है इस स्कालर्शिप की राशि आपके बैंक अकाउंट मे 31 जनवरी 2024 तक क्रेडिट हो जाएगी।

Nirankari Rajmata Scholarship Scheme Eligibility Criteria

Nirankari Rajmata Scholarship Scheme 2024 के लिए उम्मीदवार ने भारत के किसी राज्य/केन्द्रीय सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान/ यूनिवर्सिटी का छात्र होना चाहिए, अभ्यार्थी ने इन संस्थानों मे प्रवेश किसी प्रतियोगी लिखित परीक्षा के माध्यम से लिया हो, नीचे हम कुछ डिग्री के नाम बता रहे जो छात्रवृत्ति मे आवेदन कर सकते है-

  • Graduation in Engineering
  • CA (CPT एग्जाम को पास करने के बाद)
  • LLB (एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के बाद)
  • CFA (फाउंडेशन परीक्षा को क्लेयर करने के बाद)
  • छिकित्सा मे स्नातक डिग्री (आयुर्वेदिक/एलोपैथिक/होम्योपैथिक)
  • Journalism and Mass Communication
  • अभ्यार्थी ने कक्षा 12वीं मे 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त कीया हो
  • छात्र की सभी स्त्रोतों से आय 3,50,000 से उपर नहीं होनी चाहिए।

Nirankari Rajmata Scholarship Scheme 2024 Last Date

  • Nirankari Rajmata Scholarship last Date 2024 की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2024 है
  • इच्छुक छात्र और छात्रए समय से पहले आवेदन कर ले
  • 30 नवंबर के बाद आवेदन स्वीकार नहीं कीये जाएंगे
  • आवेदन करते वक्त फॉर्म को ध्यान से भरे

टाटा पंख स्कालर्शिप मे पाए हजारों की छात्रवृत्ति कक्षा 11वीं 12वीं स्नातक और मास्टर के छात्र करे आवेदन

Required Documents for Nirankari Rajmata Scholarship 2024

इस स्कालर्शिप मे आवेदन के लिए निम्नलिखित डॉक्युमेंट्स चाहिए जो इस प्रकार से है-

  • आय प्रमाणपत्र
  • जाती प्रमाणपत्र
  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट
  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट
  • अड्मिशन लेटर
  • फीस रशीद की कॉपी
  • सभी सेमेस्टर एग्जाम के रिजल्ट की कॉपी
  • छात्र का बैंक पास बुक की जानकारी
  • आधार कार्ड नंबर

Selection Process for Nirankari Rajmata Scholarship 2024

  • इस छात्रवृत्ति के लिए अभ्यर्थियों की पात्रता को देखा जाएगा
  • उनकी वित्तीय स्तिथि की जांच की जाएगी
  • कुशल और मेधावी छात्रों को शॉर्टलिस्ट कीया जाएगा
  • फिर एक मेरिट लिस्ट तैयार कर ली जाएगी जिसमे चयनित छात्रों के नाम होंगे।

आवेदन करने वाले छात्रों की सख्या

वर्षग्रेजुएशन छात्रों की सख्यापोस्टग्रेजुएशन छात्रों की सख्या
20211,500 लगभग 8,00
20221,800 लगभग 900
20232,000लगभग 1,000

रमन कांत मुंजाल स्कालर्शिप से पाए 4,50,000 लाख रुपए की छात्रवृत्ति बिना किसी एग्जाम के जल्दी करे आवेदन

स्कालर्शिप प्राप्त करने वाले छात्रों की सख्या (अनुमानित)

वर्षग्रेजुएशन छात्रों की सख्यापोस्टग्रेजुएशन छात्रों की सख्या
20215,00300
2022600 350
2023700400

Nirankari Rajmata Scholarship Scheme Apply Online

महत्वपूर्ण तिथियाँ और लिंक्स

Contact Information 2024

  • Telephone No: +91-11-47660380 and +91-11-47660200
  • Email Address: education@nirankarifoundation.org
  • Address: Education Department, Sant Nirankari Charitable Foundation, 80-A, Avtar Marg, Sant Nirankari Colony, Delhi- 110009

Nirankari Rajmata Scholarship मे आवेदन के लिए क्या योग्यता चाहिए?

इस स्कालर्शिप के लिए आपने स्नातक या मास्टर की डिग्री प्राप्त की हो।

Nirankari Rajmata Scholarship मे कितनी छात्रवृत्ति मिलेगी?

इस स्कालर्शिप योजना मे छात्रों को प्रतिवर्ष 50,000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

Nirankari Rajmata Scholarship 2024 लास्ट डेट क्या है?

Nirankari Rajmata Scholarship लास्ट डेट 30 नवंबर 2024 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *