North East Railway Vacancy 2024-25: उत्तर पूर्वी रेलवे ने निकाली बम्पर 1104 पदो पर भर्ती कक्षा 10वीं के छात्र आवेदन करे

खबरें पाने के लिए व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now
खबरें पाने के लिए टेलीग्राम पर जुड़े Join Now
Instagram Group Join Now

North East Railway Vacancy 2024: भारतीय उत्तर पूर्वी रेलवे ने भर्ती के लिए 1104 पदो की अधकारिक घोषणा कर दि है जिसमे विभिन्न पद शामिल है इन सभी पदो पर भर्ती के लिए इच्छुक कक्षा 10वीं के छात्र 11 जुलाई से पहले आवेदन कर ले, आवेदन 12 जून से शुरू हो चुका है इस पोस्ट की और अधिक जानकारी के लिए आपको इस लेख को पूरा पढ़ना होगा।

आने वाली नई वैकेन्सी के बारे मे जानने के लिए हमे जॉइन करे
JOIN OUR WHATSAPP GROUP
JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL
Recruiter Name North Eastern Railway, Gorakhpur
Post NameSignal Workshop, Mechanical Workshop & More
Total Vacancy 1104
Last Date to Apply11 July 2024
Application Begin12 June 2024
Application Fees₹100/ for GEN, OBC, ST/SC & Women ₹00/ (Free)
Application ModeOnline Mode
Eligibility Criteria10th Pass Candidates
Official Websitehttps://ner.indianrailways.gov.in/
North East Railway Vacancy 2024-25: रेलवे मे निकली बम्पर 1104 पदो भर्ती, कक्षा 10वीं के छात्र जल्दी करे आवेदन
North East Railway Vacancy 2024-25

North East Railway Vacancy 2024 in HINDI

उत्तर पूर्वी रेलवे ने 1104 पदो पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है यह सारे पद विभिन्न वर्गों के लिए है इस वैकेन्सी मे कक्षा 10वी पास छात्र आवेदन के पात्र है यह भर्ती एक अप्रेंटिसशिप के तौर पर हो रही है रेलवे ने भर्ती के लिए छात्र से जल्द से जल्द आवेदन मांगे है आवेदन का मोड पूरी तरह से ऑनलाइन होगा, जिसमे इच्छुक छात्र समय से पहले आवेदन कर ले आवेदन की अंतिम तिथि 11 जुलाई 2024 है आवेदन 12 जून 2024 से शुरू हो चुका है।

Post NameCityVacancy
Mechanical WorkshopIzzatnagar151
Carriage & WagonVaranasi75
Signal WorkshopGorakhpur Cantt63
Mechanical WorkshopGorakhpur411
Carriage & WagonLucknow Jn155
Bridge WorkshopGorakhpur Cantt35
Diesel ShedIzzatnagar60
Diesel ShedGonda90
Carriage & WagonIzzatnagar64
Total Post1104

Age Limit for North East Railway Vacancy

उत्तर पूर्वी रेलवे मे भर्ती के लिए आपकी आयु सीमा कम से कम 15 साल और ज्यादा से ज्यादा 24 साल होनी चाहिए इन सभी पदो के लिए आपकी आयु की गणना 12 जून 2024 को आधार माँ कर की जाएगी हालांकि आरक्षित वर्ग के छात्रों को नोटिफिकेशन के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी।

  • उम्मीदवार की आयु सीमा कम से कम 15 वर्ष
  • और अधिक से अधिक 24 वर्ष होनी चाहिए

Education Qualification for North East Railway Vacancy

उत्तर पूर्वी रेलवे मे भर्ती के लिए उम्मीदवार 10वीं कक्षा पास होना चाहिए इसके साथ उम्मीदवार आईटीआई किया होना चाहिए यदि ये सारी योग्यता आपके पास है तो आप इसमे आवेदन कर सकते है।

  • उम्मीदवार कक्षा 10वीं पास होना चाहिए
  • छात्र से 10वीं कक्षा मे कम से कम 50% अंक प्राप्त किए हो
  • उम्मीदवार के पास आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए
  • उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए

Application Fees for North East Railway Vacancy

इन सभी पदो पर भर्ती के लिए ओबीसी, सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप मे ₹100 देने होंगे जबकि अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और ईडब्ल्यूएस के छात्रों को आवेदन का कोई शुल्क नहीं देने होगा, इसके अलावा महिलाओ के लिए भी आवेदन शुल्क बिल्कुल फ्री है।

ओबीसी वर्ग₹100
सामान्य वर्ग₹100
एसटी/एससी/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूडी वर्गनिशुल्क है

Selection Process for North East Railway Vacancy

उत्तर पूर्वी रेलवे भर्ती मे सिलेक्शन प्रोसेस छात्रों के द्वारा प्राप्त 10वीं के अंक और आईटीआई मे प्राप्त अंकों के आधार पर कीया जाएगा, इसके बाद छात्र के डॉक्युमेंट्स का वेरीफिकेशन कीया जाएगा।

  • 10वीं के प्राप्त अंक के आधार पर
  • आईटीआई मे प्राप्त अंक के आधार पर
  • डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन कीया जाएगा

Application Process for North East Railway Vacancy

उत्तर पूर्वी रेलवे मे भर्ती के लिए आवेदक को रेलवे की अधकारिक वेबसाईट पर जाकर आवेदन करना होगा इसके लिए आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ सकते है आवेदन फॉर्म मे आपको अपनी पूरी जानकारी सही-सही भरनी होगी और जो आवश्यक दस्तावेज है उन्हे अपलोड करना होगा।

  • रेलवे की आधिकारिक वेबसाईट पर जाए
  • लॉगिन करे यदि पहले से पंजीकृत हो
  • या फिर आप नीचे प्रदान की गई डायरेक्ट लिंक से आवेदन कर सकते है
  • फॉर्म मे अपनी सारी जानकारी को भरे
  • जरूरी दस्तावेज को अपलोड करे
  • एक फॉर्म को चेक करे
  • यदि सबकुछ ठीक है तो सबमिट करे दे
  • अपनी केटेगरी का चुनाव करके भुगतान करे
  • भुगतान ऑनलाइन माध्यम से होगा।
Official Notification DownloadClick here
Apply Link Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *