नर्स की सैलरी कितनी होती है-Nurse ki salary kitni hoti hai 2025-26

खबरें पाने के लिए व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now
खबरें पाने के लिए टेलीग्राम पर जुड़े Join Now
Instagram Group Join Now

आज इस लेख मे हम आपको बताएंगे की नर्स की सैलरी कितनी होती है (Nurse ki salary kitni hoti hai) या सरकारी नर्स की सैलरी कितनी होती है (sarkari nurse ki salary kitni hoti hai) या फिर स्टाफ नर्स की सैलरी (staff nurse ki salary) इन सब प्रश्नों की जानकारी विस्तार से जानेंगे।

बहोत से ऐसे छात्र होते है जो नर्सिग के क्षेत्र मे अपना करियर बनाना चाहते है पर उन्हे इसके बारे मे सही से जानकारी नहीं होती है जैसे की नर्स बनने के लिए कौन-सा कोर्स करना होगा, नर्स की सैलरी कितनी होती है।

(Nurse ki salary kitni hoti hai) इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए आदि तरह के प्रश्न छात्र या छात्राए नहीं जानते, पर आप घबराए नहीं हम आपको बता दे की नर्स की पढ़ाई के लिए आज के समय मे विभिन्न प्रकार के कोर्स उपलब्ध है

जैसे की (जीएनएम और एएनएम) अधिकतर छात्र नर्स बनने के लिए इसी कोर्स को चुनते है इस कोर्स के बाद आपको सरकारी या निजी अस्पताल मे नौकरी मिल जाती है अब चलिए जानते है की नर्स को कितनी सैलरी मिलती है।

नर्स की सैलरी कितनी होती है-Nurse ki salary kitni hoti hai 2023-24
नर्स की सैलरी कितनी होती है-Nurse ki salary kitni hoti hai 2025-26

Table of Contents

नर्स की सैलरी कितनी होती है-Nurse ki salary kitni hoti hai

एक नर्स की सैलरी विभिन्न कारकों पर निर्भर करती है जैसे की उनके अनुभव, कुशलता और शिक्षा की गुणवत्ता आदि।

भारत मे नर्सों की सैलरी उनकी क्षमता, कुशलता अनुभव उच्च शिक्षा के आधार पर भिन्न हो सकती है पर आमतौर पर नर्सों की मासिक सैलरी 20,000 हजार से 32,000 हजार रुपए तक होती है पर जो सरकारी अस्पताल मे नर्स काम करती है उनकी सैलरी थोड़ा अधिक होती है इसके साथ उन्हे सरकारी लाभ भी प्राप्त होता है जैसे की-

  • मंहगाई भत्ता
  • यात्रा भत्ता
  • चिकित्सा भत्ता
  • हाउस रेंट अलाऊंस
  • नगर प्रतिपूरक भत्ता
  • पेंशन
  • मेडिकल इन्श्योरेन्स
  • बच्चों की शिक्षा के लिए भत्ता

यदि आपके पास अधिक विशेषज्ञता, उच्च शिक्षा वाली डिग्री है तो आपके पास ज्यादा चानसेस है की आपको दूसरे नर्सों के मुकाबले अधिक सैलरी प्रदान की जाएगी इसके अलावा सरकारी अस्पतालों, और निजी अस्पतालों की सैलरी भी अलग-अलग होती है सैलरी की भिन्नता मे दूसरा एक और कारण है जैसे की बड़े और विकसित शहरों मे नर्स की सैलरी ज्यादा दी जाती है जबकि छोटे शहरों और गाँवों में वेतन कम दिया जाता है।

स्टाफ नर्स की वैकेन्सी (staff nurse ki vacancy 2025-26)

स्टाफ नर्स की वैकेन्सी हर साल आती रहती है पर आपको इसके बारे मे जानने के लिए खुद को अपडेट रखना होगा खैर चलिए जानते है की स्टाफ नर्स की वैकेन्सी (staff nurse ki vacancy 2023-24) इस साल कितनी आई है और उसकी लास्ट डेट क्या है।

इस साल UPPSC Nurse Recruitment 2023 यानि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के द्वारा कुल 2,240 स्टाफ नर्स की वैकेन्सी निकाली गई थी।

रीक्रूट्मेन्टUPPSC स्टाफ नर्स रीक्रूट्मेन्ट 2023-24
कुल वैकेन्सी 2,240
पोस्ट स्टाफ नर्स
योग्यताजीएनएम या बीएससी नर्सिंग
उम्र21 साल से 40 साल तक
लास्ट डेट29 सितंबर 2023
आवेदनऑनलाइन मोड
आवेदन फीससामान्य के लिए 125 रुपए
अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए भी 125 रुपए
अनुसूचित जाती के लिए 65 रुपए
ईडब्ल्यूएस 125 रुपए
भूतपूर्व सैनिक के लिए 65 रुपए
सैलरी9,300 रुपए से 34,800 रुपए तक
वेबसाईटuppsc.up.nic.in
बेसिक पे 4,600 रुपए
वेतन34,800 रुपए
इन हैन्ड सैलरी44,900 रुपए
प्रति वर्ष सैलरीलगभग 5,38,800 से 6,80,000 रुपए

यूपीपीएससी स्टाफ नर्स मे क्या क्या डॉक्युमेंट्स चाहिए (uppsc staff nurse me kya kya documents chahiye)

यूपीपीएससी स्टाफ नर्स के लिए आपको निम्नलिखित डॉक्युमेंट्स चाहिए होंगे जो इस प्रकार से है:-

10 वीं की मार्कशीट 12 वीं की मार्कशीट
आधार कार्डनिवास प्रमाणपत्र
जाती प्रमाणपत्रआए प्रमाणपत्र
जीएनएम सर्टिफिकेटएएनएम सर्टिफिकेट
नर्सिंग रेजिस्ट्रैशनबीएससी नर्सिंग सर्टिफिकेट

स्टाफ नर्स की सैलरी (staff nurse ki salary)

भारत मे स्टाफ नर्स के विभिन्न पद होते है और सभी पदो की सैलरी अलग-अलग होती है नीचे हम कुछ पदो के नाम बता रहे है और साथ मे उन सभी पदो की सैलरी कितनी होती है ये भी बता रहे है।

  • स्टाफ नर्स (नर्सिंग सुपरवाइजर) इस पद पर आमतौर पर 30,000 से लेकर 60,000 हजार रुपए तक प्रति महिना वेतन मिलता है।
  • जूनियर स्टाफ नर्स: इस पद का स्तर हर साल बड़ता रहता है अब इसकी सैलरी की बात करे तो आपको मासिक वेतन 25,000 हजार से 40,000 हजार रुपए मिलता है।
  • सीनियर स्टाफ नर्स: इस पद पर आपको और पदो के मुकाबले थोड़ा अधिक सैलरी मिलती है इस पद की मासिक सैलरी 40.000 हजार 70,000 हजार रुपए मिलता है।
  • नर्सिंग अधिकारी (नर्सिंग सुपरइंटेंडेंट): इस पद पर आपको 50,000 हजार से लेकर 80,000 हजार से अधिक सैलरी मिल सकती है।

सरकारी नर्स की सैलरी कितनी होती है (sarkari nurse ki salary kitni hoti hai)

सरकारी नर्सों की सैलरी भारत के हर एक राज्य और क्षेत्र के अनुसार भिन्न हो सकती है पर अगर हम देखे तो आमतौर पर सरकारी नर्सों की औसत सैलरी 25,000 हजार से लेकर 50,000 हजार रुपए तक प्रति माह होती है

इसके साथ-साथ नर्सों को सरकारी लाभ भी दिया जाता है जैसे की पेंशन, मेडिकल इन्श्योरेन्स और कई प्रकार के भत्ते भी प्रदान किए जाते है इसके अलावा नर्सों को समय-समय पर आर्थिक लाभ उनके काम के प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है।

रेलवे स्टाफ नर्स की सैलरी (railway staff nurse ki salary)

रेलवे स्टाफ नर्स की सैलरी (railway staff nurse ki salary) भारतीय रेलवे के अनुसार निर्धारित कीया जाता है और यह सैलरी कई प्रकार के स्तरों पर भी भिन्न होती है यहाँ की मासिक सैलरी 40,000 हजार से 62,000 हजार रुपए हो सकती है और यह सैलरी अनुभव के आधार पर बदला करती है।

मेडिकल नर्सिंग कोर्स के नाम (medical nursing course ke naam)

कोर्स का नामकोर्स की अवधि
बीएच (बैचलर ऑफ साइंस) (बीएससी नर्सिंग)4 साल
जनरल नर्सिंग मिड्वाइफरी (जीएनएम)2 से 3 साल
एएनएम (आँक्जिलरी नर्स मिड्वाइफरी) 2 साल

बीएससी नर्सिंग गवर्नमेंट सैलरी (bsc nursing government salary)

बीएससी नर्सिंग की गवर्नमेंट सैलरी हर राज्य मे अलग हो सकती है पर आमतौर पर इसकी मासिक सैलरी 30,000 हजार से लेकर 60,000 हजार या इससे अधिक होती है इसके साथ कई प्रकार के सरकारी लाभ भी मिलता है जैसे की रेंट अलाऊंस, मंहगाई भत्ता, ट्रैवल भत्ता आदि।

एएनएम नर्स की सैलरी कितनी होती है (anm nurse ki salary kitni hoti hai)

एएनएम नर्स की सैलरी कितनी होती है (anm nurse ki salary kitni hoti hai) ये उनके शिक्षा और अनुभव पर निर्भर करता है यह सैलरी ग्रामीण और शहरी इलाकों मे अलग-अलग होती है पर यह आमतौर पर 25,000 हजार से 35,000 हजार रुपए महिना होती है।

प्राइवेट हॉस्पिटल मे एएनएम की सैलरी कितनी होती है (anm salary in private hospital)

प्राइवेट हॉस्पिटल मे एएनएम की सैलरी लगभग 15,000 हजार से 40,000 हजार रुपए तक मिलती है पर यह सैलरी हर एक हॉस्पिटल मे अलग-अलग होती है यदि आपके पास थोड़ा इक्स्पीरीअन्स है तो यह सैलरी आपको थोड़ा बड़ कर मिल सकती है।

जीएनएम नर्स की सैलरी कितनी होती है (gnm nurse ki salary kitni hoti hai)

जीएनएम यानी जनरल नर्सिंग मिड्वाइफरी की मासिक सैलरी 25,000 हजार से 50,000 हजार रुपए होती है और यह आपके नौकरी करने के स्थान, नौकरी का प्रकार, इक्स्पीरीअन्स के अनुसार ज्यादा या कम भी हो सकती है जीएनएम नर्स की नौकरी के लिए आप इसके बारे अधिक जानकारी एकत्र कर ले ताकि आप उसके हिसाब से खुद को तैयार रख सके।

सरकारी नर्स कैसे बने (sarkari nurse kaise bane)

सरकारी नर्स बनने के लिए आपको निम्नलिखित नियमों को पालन करना होगा जो इस प्रकार से है:-

आपके शिक्षा योग्यता:सरकारी नर्स बनने के लिए आप 12 वीं पास होने चाहिए जिसमे तीन विषय जरूर होने चाहिए (केमिस्ट्री, फिज़िक्स, बायोलॉजी)।
नर्सिंग कोर्स:(National Institute of Nursing) नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग या कोई और मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग का कोर्स पूरा कर सकते है इसके साथ ही आप चाहे तो जीएनएम का कोर्स भी कर सकते है।
रेजिस्ट्रैशन करना:अपना नर्सिंग का कोर्स पूरा करने के बाद आपको राष्ट्रीय नर्सिंग परिषद मे पंजीकृत करना होगा ताकि आप एक रजीस्टर्ड नर्स बनी रहे और इसके द्वारा आप सरकारी नौकरी के लिए पात्र होंगी।
सरकारी नौकरी की तैयारी:सरकारी नौकरी के लिए आपको तैयारी करनी पड़ेंगी और साथ मे ये भी निगरानी रखनी होगी की नौकरी की सूचना कब आती है और कौन से पद के लिए आई है।

नर्स का फूल फॉर्म क्या है (nurse ka full form kya hai)

नर्स का फूल फॉर्म नोबल अन्डर्स्टैन्डिंग रेसपोनसबिलिटी सिम्पथी इफिशीन्ट (Noble-Understanding-Responsibly-Sympathy-Efficient) होता है।

स्टाफ नर्स का क्या काम होता है (staff nurse ka kya kaam hota hai)

स्टाफ नर्स अस्पतालों और चिकिस्ता संस्थानों मे रोगीयों की देखभाल और उपचार करने का काम करती है नीचे हम स्टाफ नर्स के कुछ महत्वपूर्ण कार्य बता रहे है:-

  • रोगी की देखभाल करना: स्टाफ नर्स अस्पताल मे भर्ती रोगियो की देखभाल के साथ उनकी स्थिति का मूल्यांकन करना, सही समय पर दवा देना, उपचार की प्लानिंग करना आदि कार्य करती है।
  • डॉक्टरो के साथ काम: स्टाफ नर्स डॉक्टरो के संगठन के साथ मिलकर काम करती है और रोगियो की क्या स्थिति है उस पर नज़र रखती है।
  • नर्सिंग स्किल्स का उपयोग: स्टाफ नर्स अपनी नर्सिंग स्किल्स का उपयोग रोगियों की देखभाल मे लगाते या लगाती है जैसे की इन्जेक्शन लगाना, रक्त लेना, बैडेजिंग करना आदि कार्य करती है।
  • रिकवरी की मॉनिटरिंग: स्टाफ नर्स हर वक्त रोगी की मॉनिटरिंग करते रहते है रोगी की रिकवरी कैसी चल रही है ये भी समय-समय पर ट्रैक करती रहती है।
जीएनएम की सैलरी कितनी है 2023-24
12वीं के बाद डॉक्टर कैसे बने? 2023-24
एमबीबीएस करने का खर्चा 2023-24
private mbbs colleges | कम फीस वाले एमबीबीएस कॉलेज
एमबीए (MBA) की फीस कितनी है?
एमबीए की कितनी सैलरी होती है 2023-24

क्या सरकारी नर्सों की सैलरी प्राइवेट सेक्टर के मुकाबले कम होती है?

हाँ निजी सेक्टर के मुकाबले सरकारी नर्सों की सैलरी थोड़ी कम होती है।

क्या नर्सिंग का करियर आर्थिक दृष्टि से लाभकारी है?

हाँ नर्सिंग का करियर आर्थिक दृष्टि से लाभकारी होता है आपके पास अनुभव होने के बाद ये आपको और भी लाभ देता है।

प्राइवेट हॉस्पिटल मे नर्स की सैलरी कितनी होती है?

प्राइवेट हॉस्पिटल मे एक नर्स की सैलरी 20,000 से 25,000 हजार रुपए महिना होती है।

नर्स बनने की उम्र कितनी होनी चाहिए?

नर्स बनने के लिए आपकी उम्र कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए।

निष्कर्ष:

इस लेख मे हमने नर्स से संबंधित सैलरी की सारी जानकारी प्रदान कर दी है जैसे की नर्स की सैलरी कितनी होती है, सरकारी नर्स की सैलरी कितनी होती है, रेलवे नर्स की सैलरी कितनी होती है,

स्टाफ नर्स की सैलरी कितनी होती है, स्टाफ नर्स की कौन सी वैकेन्सी आई है कितने पदो के लिए आई है, सरकारी नर्स कैसे बन सकते है आदि की जानकारी विस्तारपूर्वक बताई गई है यदि यह ब्लॉग लेख आपको अच्छा लगा हो तो हमे जरूर बताए।

One thought on “नर्स की सैलरी कितनी होती है-Nurse ki salary kitni hoti hai 2025-26

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *