PGCIL Vacancy 2024-25: कक्षा 10वीं पास के लिए भर्ती सैलरी ₹17,500/- रुपए

खबरें पाने के लिए व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now
खबरें पाने के लिए टेलीग्राम पर जुड़े Join Now
Instagram Group Join Now

PGCIL Vacancy 2024-25: पावर ग्रिड ने 1031 पदो पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसमे कक्षा 10वीं पास छात्र आवेदन कर सकते है आवेदन की अंतिम तिथि 08 सितमबर 2024 है। 

ParticulatDetails
Recruiter NamePower Grid Corporation India Limited
Application Last Date08 September 2024
Application ModeOnline
Application FeesFree for All Categories
EligibilityClass 10th Pass, ITI, Diploma, Bi.Tech
Salary₹13,500/- ₹17,500/-
Age LimitMinium 18 Years
Job TypeApprenticeship
Online ApplyClick here
Official NotificationClick here
Official Website www.powergrid.in
PGCIL Vacancy 2024-25: पावर ग्रिड ने निकाली कक्षा 10वीं पास के लिए 1031 पदो पर भर्ती
PGCIL Vacancy 2024-25

PGCIL Vacancy 2024-25

पावर ग्रिड काँरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने अप्रेंटिस के कुल 1031 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कीया है जिसमे महिला और पुरुष दोनों ही ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है इस भर्ती मे आवेदन 20 अगस्त 2024 से शुरू हो चुके है और इसमे आवेदन की लास्ट डेट 08 सितमबर 2024 है इच्छुक छात्र समय से पहले आवेदन कर सकते है। 

PGCIL Vacancy मे आवेदन के लिए शुल्क 

इस भर्ती मे ओबीसी, सामान्य, ईडब्ल्यूएस, एसटी, एससी, महिला पीडब्ल्यूडी सभी केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क निशुल्क है यानि आपको किसी भी प्रकार का कोई राशि नहीं देनी होगी।  

PGCIL Vacancy मे आवेदन के लिए आयु सीमा

  • इस भर्ती मे आवेदन के लिए आवेदन की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए
  • आवेदक की आयु की गणना 8 सितमबर 2024 को आधार मान कर कीया जाएगा 
  • आवेदक की अधिकतम आयु कितनी होनी चाहिए ये नोटिफिकेशन नहीं बताया गया है 
  • हालांकि आप आधिकारिक नोटिफिकेशन मे ध्यान से पढ़ सकते है।  
ALSO READ: RRB Group D Vacancy का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी जल्दी करे आवेदन ये है लास्ट डेट

PGCIL Vacancy मे आवेदन के लिए पात्रता मापदंड 

  • इस भर्ती आवेदन के लिए सभी पदो पर योग्यता अलग-अलग रखी गई है 
  • जैसे की कुछ पदो पर भर्ती के लिए कक्षा 10वीं की मांग की गई है 
  • कुछ पदो पर आईटीआई की मांग की गई है 
  • कुछ पदो पर डिप्लोमा कोर्स की योग्यता की मांग की गई है 
  • कुछ पदो पर बिटेक और स्नातक की पात्रता की मांग की गई है।  

PGCIL Vacancy मे चयन प्रक्रिया 

इस भर्ती मे छात्रों का चयन निम्न प्रकार से कीया जाएगा-

  • इस भर्ती मे कोई लिखित परीक्षा नहीं है 
  • इस भर्ती मे छात्र के द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर कीया जाएगा 
  • जैसे की कक्षा 10वीं मे प्राप्त अंक और बिटेक मे प्राप्त अंक तथा अन्य कोरसों मे प्राप्त अंक आदि 
  • यानि आपका सिलेक्शन मेरिट के आधार पर कीया जाएगा 
  • फिर आपके डॉक्युमेंट्स का वेरीफिकेशन कीया जाएगा 
  • उसके बाद आपका मेडिकल परीक्षण कीया जाएगा।  

PGCIL Vacancy मे आवेदन प्रक्रिया 

  • इस वैकेन्सी का फॉर्म पूरी तरह से ऑनलाइन है 
  • Step 1: सबसे पहले आप ऑफिसियल वेबसाईट पर जाए 
  • Step 1: NAPS https://apprenticeshipindia.gov.in पर रजिस्टर्ड करे 
  • Step 1: “NAPS” से प्राप्त एनरोलमेंट नंबर के बाद आप आधिकारिक वेबसाईट www.powergrid.in पर जाए 
  • Step 1: फिर आप “Career” वाले ऑप्शन पर जाए 
  • Step 1: Career के राइट उपर साइट मे आपको “Engagement of Apprentices”  ऑप्शन पर क्लिक करे 
  • Step 1: अब आपको सभी स्टेट की अप्रेंटिस का पीडीएफ दिख जाएगा 
  • Step 1: आप जिस भी स्टेट से है उस पीडीएफ पर क्लिक करके नीचे “Apply Now” के ऑप्शन पर क्लिक करे 
  • Step 1: अब आवेदन फॉर्म आपके सामने खुल जाएगा 
  • Step 1: आवेदन फॉर्म मे मांगी गई सभी जानकारी को अच्छे से भरे 
  • Step 1: अवशयक दस्तावेज को अपलोड करे 
  • Step 1: एक बार आवेदन फॉर्म को चेक कर ले 
  • Step 1: यदि सबकुछ फॉर्म मे ठीक है तो “Submit” कर दे   

PGCIL Apprentice के पद कितनी सैलरी मिलती है?

इस ट्रैनिंग पीरीअड मे आपको 13,500 से 17,500 रुपए प्रतिमाह प्रदान कीया जाएगा।

PGCIL Vacancy के लिए क्या आयु सीमा होनी चाहिए?

इस भर्ती के लिए अभ्यार्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *