शुरू करें आपकी कोडिंग सफर 2023 में – नि:शुल्क ऑनलाइन प्रोग्रामिंग कोर्स से हासिल करें दुनियांभर के मौके! programming courses with certificates free in 2023

खबरें पाने के लिए व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now
खबरें पाने के लिए टेलीग्राम पर जुड़े Join Now
Instagram Group Join Now

आज के तकनीकी युग मे प्रोग्रामिंग एक क्रांतिकारी क्षेत्र है जो रोजगार के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

2023 मे नि:शुल्क ऑनलाइन प्रोग्रामिंग कोर्सों के साथ आप अपने करियर को एक नई ऊंचाई तक ले जा सकते है। ये सारे कोर्सेज शुरुआती स्तर के लिए बनाया गया है और ये आपको बुनियादी कोडिंग कांसेप्ट्स सिखाते हैं

इन कोर्सेज की मदद से आप किसी भी प्रोग्रामिंग भाषा मे अपनी क्षमता को बहुत ही मजबूत कर सकते है और धीरे-धीरे आप आगे बड़ सकते है और एक अच्छा प्रोग्रामर बन कर घर से पैसे कमा सकते है।

ये कोर्सेज आपको नि:शुल्क में उपलब्ध हो रहे है, थोड़ा समय देकर आप इन्हे सीख सकते है।

Table of Contents

1)Coursera-(कोर्सेरा)

programming courses with certificates free in 2023
programming courses with certificates free in 2023

कोर्सेरा आपको कई तरह के कोर्सों मे निःशुल्क प्रमाण पत्र प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है जो आपकी नॉलेज को बूस्ट कर सकता है।

कोर्सेरा विभिन्न विश्वविद्यालयों और संगठनों के साथ सहयोग करके कोर्सों को लोगों तक पहुचाते है यह कोर्सों को लोगों की समझ के अनुसार डिजाइन करते है ताकि जो लोग बेगीनर्स है उन्हे अच्छे से समझ आ सके,

कोर्सेरा के सर्टिफिकेट को आप अपनी CV मे इस्तेमाल कर सकते है लिंक्डइन पर भी अपने सर्टिफिकेट को दिखा सकते है जिससे आपको जॉब मिलने के चानसेस और बड़ जाती है। 

Procedure: Coursera पर मुफ्त प्रोग्रामिंग कोर्स का पूरा विवरण और प्रमाणपत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है:

  1. आपको सबसे पहले Coursera की वेबसाईट पर जाकर लोगिन करना होगा।
  2. आप वेबसाईट पर जाने के बाद अपनी पसंद का कोर्स चुनेगे आपको मुफ़्त कॉर्से का ऑप्शन दिखेगा जैसे की प्रोग्रामिंग या अपनी रुचि के हिसाब से कोई भी कॉर्से चुने।
  3. आपको अपनी पसंद के अनुसार एक प्रोग्रामिंग कोर्स का चयन करेगे उसके बाद “Enrol for free” पर क्लिक करके एनरोल करे।
  4. आपको कोर्स मे विडिओ व्याख्यान, अभ्यास तथा कई तरह के प्रश्न होंगे जिन्हे आपको अपने अनुसार पूरा करना होगा।
  5. पूरे कॉर्से के बीच मे कुछ असाइनमेंट भी दिए जायेगे जिन्हे आपको पूरा करना होगा।
  6. कोर्स कम्प्लीट होने के बाद आपको कुछ परीक्षाये देनी होगी।
  7. परीक्षा पास होने के बाद अब आप अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है।
  8. Note: जहा आपको मुफ़्त सर्टिफिकेट मिलता है वही कई कॉर्से paid होते है जिन्हे आपको खरीदना पड़ सकता है।

2) edX

programming courses with certificates free in 2023
programming courses with certificates free in 2023

edX कोडिंग के लिए काफी अच्छी मानी जानी वेबसाईट है क्युकी इसका संचालन मेट्रोपोलिटन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉज (MIT) और हार्वर्ड विश्वविद्यालय के सुझाओ से चलता है।

edx मे ज़्यादातर इंजीनियरिंग व कंप्युटर साइंस पर ध्यान दिया जाता है जहां से आपको एक अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सकती है और अगर आप नए भी हो तो इसे आप जॉइन कर सकते हो जिससे आप सर्वशेष्ट ज्ञान व अनुभव आपको यहां से मिल पाएगा।

इस प्लेटफ़ॉर्म पर फ्रंट-एंड वेब डेवलपमेंट और डेटा साइंस की डिमांड काफी होती है आप इसके सर्टिफिकेट को अपने लिंक्डइन प्रोफाइल पर शेयर कर सकते है

तथा इसे अपने रिज़्यूमे व cv मे लगा सकते है जिससे आपको जॉब मिलने की चानसेस बहुत ही ज़्यादा बड़ जाती है तो अगर आप भी इन्हे करना चाहते है अभी एनरोल कर सकते है पर इसमे भी आपको कुछ जगह कोर्स को खरीदना पड़  सकता है।  

Procedur edX  पर मुफ्त प्रोग्रामिंग कोर्स का पूरा विवरण और प्रमाणपत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है:

  1. सबसे पहले आप edx की वेबसाईट पर जायेगे और अपना अकाउंट बनाएंगे
  2. उसके बाद आपको कोर्स विभाग मे जाना होगा
  3. आपको कई तरह प्रोग्रामिंग के कोर्स दिखाई देंगे आपको मुफ़्त कोर्स का चयन करना होगा जिसमे आप रुचि रखते है
  4. अगर वहा पर प्रमाणपत्र उपलब्ध है तो आप enroll करे
  5. पर enroll करने से पहले आपको अपनी कुछ जानकारी साझा करनी होगी जैसे की ईमेल, पता, अड्रेस आदि सबमिट करनी होगी
  6. enrol करने के बाद आपको कोर्स की सारी जानकारी मिलेगी जैसे की विडिओ से सम्बंधित सामग्री देखना, अभ्यास करना, प्रैक्टिस करना आदि जानकारी ड़ी होगी
  7. आपको अपने कोर्स को समय पर पूरा करना होगा
  8. कोर्स के लास्ट मे आपको असाइनमेंट व प्रोजेक्ट सबमिट करना होगा
  9. अगर आप अपने कोर्स मे पास होते है तो आप प्रमाण पत्र प्राप्त करने योग्य होंगे
  10. आप exam मे पास होने के बाद अपना प्रमाणपत्र को डाउनलोड कर सकते है जिसका उपयोग आप अपने बायोडेटा या करियर के संदर्भ में उपयोग  कर सकते है      

यह भी पड़े

3) Free Code Camp-(फ्रीकोडकैम्प)

programming courses with certificates free in 2023
programming courses with certificates free in 2023

अगर आप एक अच्छे डेवलपर बनना चाहते है तो फ्रीकोडकैम्प एक बहुत ही बड़िया वेबसाईट है जहां से आप HTML, JawaSript, CSS कोडिंग को आसानी से सीख सकते है।

फ्रीकोडकैम आपको और भी कॉर्सेस प्रोवाइड करता है जैसे की क्वालिटी एस्यूरेंस, मशीन लर्निंग, डेटा विज़ुअलाइज़ेशन आदि कॉर्सेस आपको सिखाता है।

पर इसके लिए आपको कुछ महीने और थोड़ी मेहनत करनी होगी ताकि आप एक अच्छे डेवलपर बन सके क्युकी आप एक बेगीनर हो,

इसलिए आपको मेहनत करना जरूरी है आपको हर दिन प्रैक्टिस करना होगा जिससे आपकी स्किल्स और मजबूत व कोडिंग मे पकड़ बन सके।

4) Khan Academy-(खान अकादमी)

programming courses with certificates free in 2023
programming courses with certificates free in 2023

खान अकादमी कंप्युटर प्रोग्रामिंग के लिए काफी मशहूर है यह पिछले 10 वर्षों से फ्री शिक्षा प्रदान कर रहे है खान अकादमी अपने आपको लगातार आगे बड़ाने की कोशिश कर रही है।

और पहले से ये बेहतर शिक्षा देने लगे है आप यहा से भी Jawa, HTML, CSS, SQL कोर्स को सीख सकते है पर यह अभी लोगों की नजर मे बहुत ही कम है लेकिन आने वाले दिनों मे ये बहुत ही आगे निकल जाएंगे।

आप यहां से विश्व इतिहास, जीवविज्ञान आदि कॉर्सेस भी आसानी से सीख सकते है और साथ मे प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते है।

5) Udemy-(यूडेमी)

programming courses with certificates free in 2023
programming courses with certificates free in 2023

यूडेमी पर आपको विभिन्न प्रकार के प्रोग्रामिंग कोर्स मिल जाएंगे जिसे आप निःशुल्क सीख सकते है आप यहां से पायथन, जावा के प्रमुख सिद्धांत मास्टर तक की वेब डेवलपमेंट को आसानी से सीख सकते है

आपको यहां पर और भी बहुत सारे कोर्स मिलेंगे अगर आप चाहे तो उन्हे भी सीख सकते है और अपनी नॉलेज को इनहेंस कर बड़ा सकते है

वैसे यूडेमी मे एक और खास बात है यह एक तरह से अनलाइन शिक्षा बाजार के नाम से भी जाना जाता है जहां पर आप अपने कोर्स को भी बेच व बना सकते है और कुछ पैसे कमा सकते है

6) Udacity-(यूडैसिटी)

programming courses with certificates free in 2023
programming courses with certificates free in 2023

यूडैसिटी भी एक आनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है जो प्रोग्रामिंग सीखाता है पर ये edx, कोर्सेरा mit की तरह कोर्स नहीं बल्कि बहुत ही सख्ती व नूमेरिकल बेस पर करवाता है

यह ज़्यादातर इंजीनियरिंग, वेब डेवलपमेंट पर ध्यान देकर काम करते है इनका फोकस तकनीकी मुद्दों पर ही होता है और ये सीखने वालों के लिए बहुत ही अच्छा है

जहां से आप प्रैक्टिकल नॉलेज गैन करेगे ताकि आपको लगे की आपने अपना टाइम सही जगह खर्च किया है और उससे कुछ हमने नया सीख है तो फिर देर किस बात की है निःशुल्क कोर्स सीखने के लिए आप इनकी वेबसाईट पर जाकर जॉइन करे।

7) Codecademy-(कोडकैडमी)

programming courses with certificates free in 2023

कोडकैडमी एक श्रृंखला है जो आपको विभिन्न प्रकार की भाषाओ मे कोडिंग सीखाने का कार्य करती है कोडकैडमी आपको एक गेम की तरह कोडिंग सीखाती है

जो अगले लेवल या अगले स्टेप की तरह आपको आगे बड़ाती चलती है जिससे आप बोर भी नहीं होंगे और अपने लेवल से आगे बड़ते जाएंगे।  

पर थोड़ा आपको सावधानी बरतनी पड़ेगी क्युकी कोडकैडमी से सीखाई जाने वाली चीजे थोड़ा टफ हो सकती है

यह आपको कोडिंग लिखना सीखाती है इसलिए आपको बहुत ध्यान देने की जरूरत पड़ेगी ताकि आप एक अच्छे प्रोग्रामर बन सको।  ­­

8) The Odin Project-(द ओडिन प्रोजेक्ट)

programming courses with certificates free in 2023

द ओडिन प्रोजेक्ट HTML  को सीखाने के लिए जाना जाता है लेकिन इसके अलावा भी CSS, JawaScript, और Ruby on Rails सिखाने का काम करती है

वो भी आपको ये मुफ़्त मे सीखाती है।  आपको वेब देवेलोपमेंट मे अपना करीयर बनाने का एक अच्छा तरीका हो सकता है

क्युकी यह पूरी तरह से फ्री है और आप इसमे बिना लोगीन करे ही साधनों का प्रयोग कर सकते है आप इसका कोर्स पूरा करने के बाद सर्टिफिकेट आसानी से ले सकते है।

9) MIT OpenCourseWare- (MITओपनकोर्सवेयर)

programming courses with certificates free in 2023

शुरुवाती स्तर के लिए सबसे अच्छा व निःशुल्क कंप्यूटर प्रोग्रामिंग कोर्स MIT OpenCourseWare (OCW) बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है जहां से आपको निःशुल्क कंप्युटर प्रोग्रामिंग कोर्स सीखने का अवसर प्राप्त होगा यहां से आप विडिओ, औडियो, सामग्री के साथ प्रैक्टिकल नॉलेज मिलेगी।  

आज की बड़ती डिमांड ये बताती है की हमे कोडिंग सीखन कितना ज़रूरी है इसलिए हमे चाहे जैसे भी कोडिंग को सीखना चाहिए या तो आप बेगीनर हो या पेशेवर स्तर के हो इससे कोई फर्क      नहीं पड़ता।

वैसे भी जब हमे ऐसे कॉर्सेस निःशुल्क मिल रहे है जिन्हे हमे दूसरी वेबसाईट से खरीदना पड़ता है जोकी काफी महंगे होते है अब जब ये फ्री है तो थोड़ा टाइम देकर सीखने मे क्या जाता है।

10) Stack Overflow-(स्टैक ओवरफ़्लो)

programming courses with certificates free in 2023

Stack Overflow एक सवाल जवाब मंच है जहां पर लोग एक दूसरे से प्रोग्रामिंग, सॉफ़्टवेयर विकास, डेटाबेस प्रश्न, वेब विकास, मोबाइल एप्लिकेशन से रिलेटेड सवाल जवाब करते है

और उत्तर प्राप्त करते है यहां तक की आप दूसरे विषयों पर भी सवाल जवाब कर सकते है अगर आपके पास उच्च स्तर का सवाल है तो आप बेशक यहां पर आकर पूछ सकते है और उत्तर जान सकते है।

Stack Overflow प्रोग्रामिंग से रिलेटेड सर्टिफिकेट प्रदान करता है पर ये आपकी मेहनत पर निर्भर करता है, आपने किस तरह अपना परफॉरमेंस दिया है

और अगर आप अपना असाइनमेंट व प्रोजेक्ट को टाइम पर सबमिट करते हो और अच्छा स्कोर बनाते हो तो आप सर्टिफिकेट के लिए एलिजबल है।

11) Pluralsight-(प्लराल्साइट)

programming courses with certificates free in 2023

प्लराल्साइट एक ऑनलाइन फ्री व पेड शिक्षा प्रदान करती है यह  विभिन्न क्षेत्रों में प्रोग्रामिंग, सॉफ़्टवेयर विकास, डेटा साइंस, आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर, साइबर सुरक्षा आदि का ट्यूटोरियल प्रोवाइड करते है

जिसमे आप थोड़ा समय देकर कुछ नया सीख सकते है, यह भी आपको विडिओ सामग्री व्याख्यान आदि की सुविधा देते है ताकि आप ज़्यादा से ज़्यादा प्रैक्टिस कर सके।  

Pluralsight पर मुफ़्त प्रोग्रामिंग प्रमाणपत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया निम्नानुसार है:

  • पहले आप प्लराल्साइट जाकर मुफ़्त कोर्स का चूनाव करे
  • सभी अभ्यास को पूरा करे वो भी समय पर
  • आपको परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करना होगा
  • अगर आप परीक्षा पास कर लेते है तो आपको प्रमाणपत्र डाउनलोड करने का विकल्प देगा जहा से आप प्रमाणपत्र को डाउनलोड कर सकते है
  • Note: ध्यान देने की बात ये है की प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए आपको हो सकता इसकी सदस्यता लेनी पड़ सकती है जिसका शुल्क लागू हो सकता है।

12) LinkedIn Learning-(लिंक्डइन लर्निंग)

programming courses with certificates free in 2023

लिंक्डइन लर्निंग प्रोग्रामिंग कोर्स के लिए काफी मानी जानी संस्था है जहां से आपको कई तरह के कोर्स को चुनने का मौका दिया जाता है

यह आपको विभिन्न प्रकार के कोर्स उपलब्ध करते है जैसे की Python, Java, C++, HTML, CSS, JavaScript, डेटा विज़ुअलाइज़ेशन, मोबाइल एप्लिकेशन डेवलपमेंट  और भी बहुत कुछ जो आपकी स्किल्स को काफी मजबूत कर देंगे।

लिंक्डइन आपको गहराई से सीखाने की पूरी मदद करते है ज़्यादा से ज़्यादा उदाहरण देते है जिससे क्लियरटी होती है।

लिंक्डइन कोर्स के सर्टिफिकेट के फायदे:

  1. लिंक्डइन लर्निंग के सर्टिफ़िकेट आपकी प्रोफ़ेशनल प्रोफ़ाइल को मजबूत बना देते है
  2. लिंक्डइन लर्निंग सर्टिफ़िकेट को आप अपनी सोशल प्रोफाइल मे जोड़ सकते है
  3. लिंक्डइन लर्निंग सर्टिफ़िकेट आपकी cv को बूस्ट कर देता है।
  4. Note : हो सकता प्रमाणपत्र के लिए आपको इसकी सदस्यता लेनी पड़ जाए और इस पर शुल्क लागू होता है।

13) FutureLearn-(फ्यूचरलर्न)

programming courses with certificates free in 2023

फ्यूचरलर्न भी प्रोग्रामिंग कोर्स मुफ़्त मे उपलब्ध कराती है जहां  से आप कोई भी कोर्स चुनकर उसे सीख सकते है जैसे की मशीन लर्निंग,

JawaScript, CSS, computer programming आदि कोर्स को आप आसानी से सीख सकते है अगर ये कोर्स आप सीख जाते है

तो आपकी जॉब मे डेमाण्ड बड़ जाएगी आप अच्छा खासा पैसा घर पर बैठे ही कमा सकते हो, वेबसाईट डिजाइन करके खुद का बिजनस शुरू कर सकते हो।   

14)GeeksforGeeks-(गीक्सफॉरगीक्स)

programming courses with certificates free in 2023

गीक्सफॉरगीक्स प्रोग्रामिंग के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है क्युकी ये वेबसाईट भी विभिन्न प्रकार की कोडिंग का ज्ञान देती है

जैसे की प्रोग्रामिंग भाषाओं, एल्गोरिदम्स, डेटा संरचनाएं और कंप्यूटर साइंस की शिक्षा प्रदान करता है जो हमारे फ्यूचर के लिए काफी लाभदायक हो सकता है

पर आपको इसका भी सर्टिफिकेट चाहिए तो सबसे पहले आपको इनके कोर्स को पूरा करना होगा तभी आप सर्टिफिकेट के लिए एलिजबल होंगे।

क्या मुफ़्त प्रमाणपत्र सहित प्रोग्रामिंग कोर्स वास्तव मे मुफ़्त है ?

हां, वास्तव मे कई प्लेटफॉर्म्स मुफ़्त प्रमाणपत्र सहित प्रोग्रामिंग कोर्स प्रदान करते है।

कौन-कौन से प्रोग्रामिंग भाषाओ मे मुफ़्त कोर्स उपलब्ध है ?

कई प्लेटफॉर्म्स पर Jawa, Python, C++,HTML, CSS, JawaScript आदि भाषाओ मे मुफ़्त कोर्स उपलब्ध है।

क्या ऑनलाइन प्रमाणित पाठ्यक्रम स्पष्ट और गुणवत्ता रहित होते है ?

ऑनलाइन प्रमाणित पाठ्यक्रम स्वाभाविक रूप से बहुत ही अच्छी गुणवत्ता के होते है क्युकी ये सारे पाठ्यक्रम विशेषज्ञों के द्वारा तैयार किए जाते है जिससे आपको अच्छी शिक्षा मिल सके।

क्या मै पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकता हूँ ?

हां, आप अपना पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते है प्रमाणपत्र आपको उसी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कीये जाएंगे जहा से आपने अपने कोर्स की पड़ाई की है।

Conclusion:

2023 मे मुफ़्त प्रमाणपत्र के साथ प्रोग्रामिंग के विभिन्न कोर्स उपलब्ध है पर ध्यान रखने योग्य बाते ये है की सत्यापित प्लेटफॉर्म चुनें जो बहुत ही गुणवत्ता, मान्यता और व्यावसायिक महत्व को ध्यान मे रखता है।

जैसे की edX, khan academy, Coursera जैसे प्रमुख प्लेटफॉर्म्स का चयन करे जो आपको एक अच्छी शिक्षा और प्रामाणिकता प्रदान करते है।

ये सब नए कोर्स आपको एक नई भाषा का ज्ञान व कौशल प्रदान करते है जो आपके आने वाले करियर के लिए महत्वपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *