Railway Junior Engineer Vacancy 2024: रेलवे ने Junior Engineer के पदो पर भर्ती के लिए कुल 7,934 वैकेन्सी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है आवेदन की अंतिम तिथि 29 अगस्त रखी गई है इच्छुक छात्र अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते है।
रिक्रूटर का नाम | Railway Recruitment Board (RRB) |
आवेदन की अंतिम तिथि | 29 August 2024 |
पदो के नाम | (Junior Engineer, Depot Material Superintendent, Chemical and Metallurgical Assistant, Chemical Supervisor (Research) और Metallurgical Supervisor) |
कुल पदो की सख्या | 7,934 |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 30 july 2024 |
आवेदन फीस | OBC, GEN, EWS ₹500/-, ST/SC, Female, Transgender ₹250/- |
आवेदन के लिए आयु सीमा | 18 to 36 |
सैलरी | ₹35,400/- से ₹44,900/- |
योग्यता | BE, B.Tech, Diploma |
ऑफिसियल वेबसाईट | https://indianrailways.gov.in |

Railway Junior Engineer Vacancy 2024
Railway Recruitment Board (RRB) ने Railway Junior Engineer Vacancy 2024 के पदो पर भर्ती के लिए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमे कुल पदो की सख्या 7,934 पद है इस भर्ती मे आवेदन आप ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है
इसमे पुरुष और महिला दोनों ही आवेदन कर सकते है रेलवे Junior Engineer के पदो पर आवेदन 30 जुलाई 2024 से शुरू होगा जिसकी अंतिम तिथि 29 अगस्त 2024 है इच्छुक अभ्यार्थी समय से पहले आवेदन कर ले।
Railway Recruitment Board (RRB) ने इस भर्ती के लिए विभिन्न प्रकार की वैकेन्सी को निकाला है जिसमे (Junior Engineer, Depot Material Superintendent, Chemical and Metallurgical Assistant, Chemical Supervisor (Research) और Metallurgical Supervisor) के पद शामिल है
इस 7,934 भर्ती को सभी वर्ग के केटेगरी मे बाँटा गया है यदि आपको ये जनाना है तो आप नीचे प्रदान की गई आधिकारिक नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके पढ़ सकते है।
Railway Junior Engineer पद के लिए आयु सीमा
इस भर्ती मे आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तक होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 36 वर्ष तक होनी चाहिए यदि आप इन दोनों के बीच मे आते है तो आवेदन कर सकते है आवेदक की आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मान कर किया जाएगा इसके अलावा आरक्षित वर्ग के छात्रों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा मे छूट प्रदान की जाएगी इसके लिए आप नोटिफिकेशन को पढ़ सकते है।
न्यूनतम सीमा | 18 वर्ष |
अधिकतम आयु | 36 वर्ष |
Railway Junior Engineer मे आवेदन फीस क्या है
Railway (JE) भर्ती मे सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग है जैसे की सामान्य वर्ग ओबीसी वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 500 रुपए शुल्क देना होगा जबकि एससी/एसटी, महिला, पीडब्ल्यूडी ईबीसी और ट्रांसजेंडर वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 250 रुपए का भुगतान करना होगा।
Category | Fees |
---|---|
EWS, GEN, OBC | ₹500 |
ST/SC, EBC, Transgender, Female | ₹250 |
Railway Junior Engineer पद के लिए क्या योग्यता चाहिए
Railway Recruitment Board (RRB) ने (JE) भर्ती के लिए सभी पदो पर अलग-अलग योग्यता की घोषणा की है आमतौर पर रेलवे ने (JE) भर्ती के लिए BE (बीई), B.Tech (बिटेक) और Diploma डिप्लोमा की मांग की है इसकी और अधिक जानकारी आप घोषणा पत्र मे पढ़ सकते है।
Railway Junior Engineer भर्ती मे कितनी सैलरी मिलेगी
Railway ने सभी भर्ती के (7,934) पदो पर अलग-अलग सैलरी प्रदान करने की घोषणा की है इसकी शुरू सैलरी की बात करे तो 35,400 रुपए से शुरुवात है और उच्च पदो पर उच्च सैलरी पैकेज प्रदान किया जाएगा जैसे की
केमिकल सूपर्वाइज़र के पद पर आपको पे लेवल 7 के अनुसार 44,900 रुपए प्रतिमाह सैलरी के रूप मे प्रदान की जाएगी और जूनियर इंजीनियर के पद पर आपको पे लेवल 6 के अनुसार 35,400 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा इसी प्रकार से और पदो पर वेतन अलग-अलग दिया जाएगा।
पोस्ट का नाम | पे लेवल 7 CPC | सैलरी | ऐज लिमिट |
---|---|---|---|
केमिकल सूपर्वाइज़र (रिसर्च) एण्ड | लेवल 7 के अनुसार | ₹44,900 | 18 से 36 वर्ष |
मेटलर्जिकल सूपर्वाइज़र (रिसर्च) | लेवल 7 के अनुसार | ₹44,900 | 18 से 36 वर्ष |
जूनियर इंजीनियर | लेवल 6 के अनुसार | ₹35,400 | 18 से 36 वर्ष |
डिपोट मैटेरियल सुपरईटेंडेंट | लेवल 6 के अनुसार | ₹35,400 | 18 से 36 वर्ष |
केमिकल एण्ड मेटलर्जिकल असिस्टेंट | लेवल 6 के अनुसार | ₹35,400 | 18 से 36 वर्ष |
Railway Junior Engineer भर्ती के लिए क्या डॉक्युमेंट्स चाहिए
Railway Junior Engineer भर्ती के लिए निम्नलिखित दस्तावेज चाहिए-
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- सिग्नेचर
- आय प्रमाणपत्र
- जाती प्रमाणपत्र
- बिटेक मार्कशीट
- डिप्लोमा मार्कशीट
- बीई मार्कशीट
- विकलांग सर्टिफिकेट (यदि लागू हो तो)
- तथा अन्य दस्तावेज
Railway Junior Engineer भर्ती मे आवेदन की प्रक्रिया
Railway Junior Engineer के पदो Railway Junior Engineer Vacancy 2024 पर चयन प्रक्रिया विभिन्न चरणों मे होगा जैसे की सबसे पहले कंप्युटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होगा उसके बाद सीबीटी सेकंड टेस्ट होगा, सीबीटी सेकंड के बाद आपके डॉक्युमेंट्स का वेरीफिकेशन किया जाएगा, डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन के बाद आपका एक मेडिकल् टेस्ट होगा, इन सब के बाद आपका सिलेक्शन किया जाएगा।
- कंप्युटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होगा
- इसके बाद सीबीटी सेकंड टेस्ट होगा
- फिर आपके डॉक्युमेंट्स का वेरीफिकेशन किया जाएगा
- आखिर मे आपका एक मेडिकल् टेस्ट लिया जाएगा
- इन सब प्रक्रिया के बाद आपका चयन किया जाएगा।
Railway Junior Engineer भर्ती मे आवेदन कैसे करे
Railway Junior Engineer (JE) की भर्ती मे आवेदन आपको ऑनलाइन माध्यम से करना होगा इसके लिए आप सबसे पहले नीचे दिए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके ध्यान से पढ़ ले फिर आवेदन लिंक पर क्लिक करे
आवेदन पत्र मे मांगे गए सभी व्यक्तिगत विवरण को को ध्यानपूर्वक से भरे और इसके साथ आवेदन फॉर्म मे मांगे गए सभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स को अपलोड कर जैसे की फोटो, मार्कशीट, फीस रशीद और सिग्नेचर आदि को भरने के बाद एक बार आवेदन पत्र को फिर से चेक कर ले उसके बाद अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर दे, भुगतान आप यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है, भुगतान करने के बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दे।
Download Official Notification | Click here |
Apply Online | Click here |
Railway (JE) भर्ती की लास्ट डेट क्या है?
Railway Junior Engineer (JE) की लास्ट डेट 29 अगस्त 2024 है।
Railway Junior Engineer (JE) मे भर्ती के लिए क्या आयु होनी चाहिए?
Railway Junior Engineer (JE) भर्ती के लिए आपकी आयु 18 से 36 वर्ष के बीच मे होनी चाहिते।
RRB ने JE के लिए कुल कितनी भर्तीया निकाली है?
RRB ने JE पद के लिए कुल 7,934 पदो की घोषणा की है।
Railway Junior Engineer (JE) भर्ती के लिए क्या योग्यता चाहिए?
Railway Junior Engineer (JE) भर्ती के लिए आपके पास BE, B.TECH nad Diploma की डिग्री होनी चाहिए।