Ration card ekyc up: इस वक्त लोगों मे राशन कार्ड की eKYC (इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर Electronic Know Your Customer) को कराने की काफी होड़ मची हुई है क्युकी सरकार ने इसे कराना अनिवार्य कर दिया है आज इस पूरे लेख मे हम आपको राशन कार्ड से संबंधित eKYC के बारे मे विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे जिससे आप इसे बिना किसी परेशानी के पूरा कर सके।
स्कीम का नाम | राशन कार्ड |
eKYC की अंतिम तिथि | (Extended to 30 September 2024) |
विभाग का नाम | उo पo खाद्य एवं रसद विभाग |
राशन कार्ड की पात्रता सूची | यहाँ देखे |
अपने राशन कार्ड की आवेदन स्तिथि जाने | यहाँ देखे |
Helpline Number | 1967/1445 |
Toll-Free Number | 18001800150 |
Official Website | https://fcs.up.gov.in/ |

Ration card ekyc up
राशन कार्ड का eKYC करना सरकार ने इसलिए अनिवार्य कर दिया है क्युकी इसमे बहुत धोखाधड़ी होने लगी है सही पात्र व्यक्ति को राशन नहीं मिल पा रहा है इसलिए सरकार ने eKYC कराने का निर्णय लिया है जिससे कुछ सही और पात्र व्यक्तियों को राशन मिल पाएगा।
eKYC क्या होता है (eKYC Kya hai 2024)
eKYC यह KYC का एक इलेक्ट्रॉनिक संस्करण है यह एक ऐसी विधि है जिसके माध्यम से ग्राहकों की पहचान की जाती है राशन कार्ड के लिए eKYC सटीक रिकार्ड बनाए रखने और सुनिश्चित करने मे मदद करता है यह बताता है की लाभ सही व्यक्ति तक पहुचा है या नहीं, इसलिए सरकार ने eKYC सभी के लिए अनिवार्य कर दिया है ताकि अधिक से अधिक धोखाधड़ी को रोका जा सके और पात्र व्यक्तियों तक राशन पहुचाया जा सके।
राशन कार्ड की अंतिम तारीख (Ration Card Last date 2024)
राशन कार्ड की eKYC 20 जून 2024 के बाद से शुरू हुई है जिसकी अंतिम तिथि सरकार ने 30 जून 2024 रखी थी पर अब इसे बढ़ाकर 30 सितमबर 2024 कर दिया गया है इससे पहले भी राशन कार्ड को आधार से लिंक करने की तिथि बढ़ाई जा चुकी है।
स्टेप्स 1: राशन कार्ड का eKYC कैसे करे स्टेप्स बाइ स्टेप्स जाने
- सबसे पहले आपने राज्य की आधिकारिक eKYC वेबसाईट पर जाए
- उत्तर प्रदेश की राशन कार्ड की eKYC के लिए fcs.upgov.in आधिकारिक वेबसाईट है।
स्टेप्स 2: पोर्टल पर पंजीकृत करे
- पोर्टल पर लॉगिन करे यदि आपके पास पहले से अकाउंट नहीं है तो पंजीकरण करे
- “रजिस्टर” बटन पर क्लिक करे
- अपना जन्म, स्थान, मोबाईल नंबर दर्ज करे
- अपना एक सुरक्षित पासवर्ड बनाए
- जैसे ही आप अपना मोबाईल नंबर दर्ज करेंगे
- आपके मोबाईल नंबर पर एक OTP आएगा उसे सत्यापित करे
स्टेप्स 3: पंजीकरण करने के बाद लॉगिन करे
पंजीकरण करने के बाद, अपना मोबाईल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करे अगर आप अपना पासवर्ड भूल गए है तो रीसेट ऑप्शन पर क्लिक करेके चेंज कर सकते है।
इसे भी पढे:
- 50,000 हज़ार रुपए की मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ, सीधे आपके बैंक अकाउंट मे जल्दी आवेदन करे!
- B.Pharma क्या होता है फीस, सैलरी, नौकरी, फायदे की पूरी जानकारी यहाँ जाने
- NEET एग्जाम की तैयारी कैसे करे, घर बैठे नीट की तैयारी करे करे टिप्स और ट्रिक्स भी जाने
स्टेप्स 4: आधार को राशन कार्ड से लिंक करे
- सबसे पहले “आधार लिंक” करे सेक्शन पर जाए
- आप अपना राशन कार्ड का नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करे
- सारे विवरण डालते के बाद “सबमिट” पर क्लिक करे
- इन सब के बाद आपके रजिस्टर मोबाईल नंबर पर एक OTP भेज जाएगा जिसे दर्ज करके सत्यापन पूरा करे
स्टेप्स 5: अपना दस्तावेज अपलोड करे
- अपने आधार कार्ड की स्कैन कॉपी की प्रति
- आपका जो मौजूद राशन कार्ड है उसकी स्कैन कॉपी की प्रति
- एक पासपोर्ट साइज़ फोटो अपलोड करे
स्टेप्स 6: बायोमेट्रिक सत्यापन करे
भारत के कई राज्यों मे बायोमेट्रिक करना अनिवार्य कर दिया गया है उनमे से उत्तर प्रदेश भी है जहां आपको बायोमेट्रिक सत्यापन करना अनिवार्य हो गया है इसके लिए आप किसी-
- सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) कार्यालय मे जाकर बायोमेट्रिक सत्यापन करा सकते है
- बायोमेट्रिक सत्यापन आप अपने “कोटेदार की दुकान” पर फ्री मे करवा सकते है
- या फिर आप किसी नामित केंद्र पर जाकर बायोमेट्रिक सत्यापन करा सकते है
- सत्यापन मे आमतौर पर आपकी फिंगरप्रिंट स्कैनिंग और आईरिस की पहचान शामिल होती है।
राशन कार्ड eKYC पूरा करने के लाभ
राशन कार्ड eKYC के कई लाभ होते है जो निम्न प्रकार से है-
- यह आपकी प्रामाणिकता का सत्यापन करने मे मदद करता है
- राशन कार्ड मे धोखाधड़ी को कम करने मे मदद करता है
- यह राशन कार्ड को सुचारु रूप से चलाने और अधिक प्रभावी बनने मे हेल्प करता है
- eKYC रिकार्ड को अच्छे से बनाए रखता है
समस्या और उसका समाधान
- OTP प्राप्त नहीं हुआ है
- ये सुनिश्चित करे की आपका मोबाईल नंबर आपके आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है
- अपने इंटरनेट कानेक्टिविटी की जांच करे
- कुछ सेकंड के बाद फिर से OTP के लिए अनुरोध करे
दस्तावेज अपलोड करने मे समस्या आना
- आप ये सुनिश्चित करे की स्कैन की गई प्रति सही रूप मे है जैसे की (PDF, JPG, PNG)
- फोटो या कोई और डॉक्युमेंट्स 60 केबी के अंदर हो
- आप किसी अन्य ब्राउजर या डिवाइस से दस्तावेज अपलोड करे
एमबीबीएस क्या है इसकी फीस कितनी होती है सैलरी कितनी मिलती है बीकॉम क्या है इसे कहाँ से करे सैलरी कितनी मिलती है बीएससी कैसे करे ये क्या होता है कौन-सी जॉब मिलती है |
राशन कार्ड की लास्ट डेट क्या है 2024?
राशन कार्ड की लास्ट डेट 30 जून 2024 है।
क्या eKYC करना अनिवार्य है?
हाँ, eKYC करना अनिवार्य है।
क्या राशन कार्ड का आधार से लिंक होना अनिवार्य है?
हाँ, राशन कार्ड का आधार से लिंक होना अनिवार्य है।
आधार सीडिंग मे कितने दिन लगते है?
आधार सीडिंग मे कम से कम 2 दिन लगते है।
निष्कर्ष:
2024 मे राशन कार्ड का eKYC करना आपके के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है आपको सरकार के द्वारा दि गई गाइड लाइन को मानना चाहिए नहीं तो आपका राशन कार्ड बंद हो सकता है इसलिए इसे जितनी जल्दी हो सके राशन कार्ड की eKYC करवा ले इसकी अंतिम तारीख 30 सितमबर 2024 है।