RRB Paramedical Recruitment 2024-25: रेलवे ने पैरामेडिकल स्टाफ के 1,376 पदो पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है

खबरें पाने के लिए व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now
खबरें पाने के लिए टेलीग्राम पर जुड़े Join Now
Instagram Group Join Now

RRB Paramedical Recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने पैरामेडिकल स्टाफ, फार्मासिस्ट, नर्सींग सुपरींटेंडेंट के 1,376 पदो पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इस भर्ती का इंतज़ार छात्र कई सालों से कर रहे थे इस भर्ती की अंतिम तिथि 16 सितमबर 2024 है,

आज इस पूरे ब्लॉग मे हम आपको इस भर्ती से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्रदान करेंगे, जैसे की इस वैकेन्सी मे आवेदन के लिए पात्रता क्या है, आवेदन शुल्क कितना है, क्या आयु सीमा चाहिए, इस भर्ती मे आवेदन प्रक्रिया क्या है, इसमे सिलेक्शन प्रोसेस क्या है और इन सभी पदो पर कितनी सैलरी मिलेगी आदि।

Table of Contents

RRB Paramedical Recruitment 2024 Overview

ParticularDates
Recruitment Organisation NameRailway Recruitment Board (RRB)
No. of Vacancies1,376
Post NameVarious Posts
Application ModeOnline
Exam LevelNational Level
Registration Date17th August 2024
Job CategoryGovernment Jobs
RRB Paramedical Recruitment 2024 Apply OnlineRead the Below Article
Advertisement No.CEN 04/2024
RRB Paramedical SalaryMin- ₹21,200/- and Maxi- ₹44,900/-
Apply Online Click here
Official Websitehttps://www.rrbapply.gov.in/
RRB Paramedical Recruitment 2024-25: रेलवे ने पैरामेडिकल स्टाफ के 1,376 पदो पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है
RRB Paramedical Recruitment 2024-25

RRB Paramedical Recruitment 2024-25

Railway Recruitment Board (RRB) रेलवे भर्ती बोर्ड 1,376 रिक्त पदो पर भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञापन जारी कर दिया है जिसमे महिला और पुरुष दोनों ही ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है इस भर्ती मे विभिन्न पद है जैसे की पैरामेडिकल स्टाफ, स्वास्थ और मलेरिया निरीक्षक ग्रैड-3, फार्मासिस्ट, प्रोयोगशाला ग्रैड-2, नर्सींग सुपरींटेंडेंट तथा अन्य पद शामिल है.

रेलवे पैरामेडिकल स्टाफ के पदो पर भर्ती 17 अगस्त 2024 से शुरू होंगे और इस भर्ती की लास्ट डेट 16 सितमबर 2024 है इच्छुक छात्र समय से पहले आवेदन कर दे ऐसे ही खबरों के लिए आप हमे WHATSAPP GROUP और TELEGRAM CHANNEL पर जॉइन करे।

RRB Paramedical Recruitment 2024 Notification PDF

रेलवे पैरामेडिकल स्टाफ के पदो पर भर्ती के लिए ऑफिसियल पीडीएफ नोटिफिकेशन 8 अगस्त 2024 को जारी कर दि गई है जिसमे इस भर्ती से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्रदान की गई है इस पद पर भर्ती प्रक्रिया 17 अगस्त 2024 से https://www.rrbapply.gov.in/ की वेबसाईट पर शुरू होगी, इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती मे आवेदन के लिए नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ सकते है और फिर अपनी इच्छा अनुसार ऑनलाइन आवेदन करे, इस भर्ती का नोटिफिकेशन हम नीचे दे रहे है आप चाहे तो इसे डाउनलोड कर सकते है।

RRB Paramedical Notification 2024- Click to Download it

RRB Paramedical Recruitment 2024 Last Date

जैसा की हमने उपर आपको बताया है की इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन 5 अगस्त 2024 को ही जारी कर दिया गया है और इस भर्ती मे आवेदन प्रक्रिया 17 अगस्त से स्टार्ट होगी इच्छुक उम्मीदवार 16 सितमबर से पहले आवेदन कर सकते है।

EventsDates
RRB Paramedical Notification Release Date5th August 2024
RRB Paramedical Online Registration Starts !7th August 2024
Last Date to Apply Online for RRB Paramedical Vacancy 202416th September 2024
RRB Paramedical Application Correction Window will be Open17th to 26th September 2024
Official WebsiteClick here

ALSO READ: IBPS SO की 896 पदो भर्ती क नोटिफिकेशन जारी जल्दी करे आवेदन

RRB Paramedical Category Wise Vacancy 2024 Details

RRB Paramedical Bhart 2024 के पद के लिए कुल 13,76 पदो पर विज्ञाप्ति जारी की गई है जिसमे विभिन्न पद शामिल है इन सभी पदो को अनुसूचित जाती, अनुसूचित जानजाती, ओबीसी, सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर सभी उम्मीदवारों को वैकेन्सी अलग-अलग वितरित कीया गया है जिसे हम नीचे ग्राफ मे बता रहे है।

S.NPost NameVacancies
1Dental Hygienist 03
2Nursing Superintendent 713
3Pharmacist (Entry Grade)246
4Cardiac Technician 04
5Field Worker19
6Dialysis Technician 20
7Clinical Psychologist 07
8Occupational Therapist02
9Dietician (Level-7)05
10Speech Therapist01
11ECG Technician 13
12Audiologist and Speech Therapist04
13Perfusionist02
14Health and Malaria Inspector Grade-3126
15Radiographer X-ray Technician 64
16Laboratory Superintendent Grade-327
17Laboratory Assistant Grade-294
18Cath Laboratory Technician 02
19Physiotherapist Grade-220
20Optometrist 04
Total Vacancies1,376

RRB Paramedical Application fees 2024

इस भर्ती मे सभी केटेगरी के उम्मीदवारों को अलग-अलग फीस का भुगतान करना होगा जैसे की सामान्य वर्ग, ओबीसी वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा जबकि अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति, महिला, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 250 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

  • सामान्य वर्ग, ओबीसी वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए ऑनलाइन देने होंगे
  • जबकि अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति, महिला, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 250 रुपए आवेदन शुल्क देने होंगे।

RRB Paramedical Recruitment 2024 Eligibility Criteria

इस भर्ती मे आवेदन के लिए निम्नलिखित योग्यता चाहिए-

  • आवेदक के पास संबंधित पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक/ तकनीकी/ व्यावसायिक योग्यता होनी चाहिए
  • आवेदक ने इस योग्यता को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान उत्तीर्ण कीया हुआ होना चाहिए
  • जो उम्मीदवार निर्धारित शैक्षणिक/ तकनीकी/ व्यावसायिक योग्यता के परिणाम का इंतज़ार कर रहे है वो इस वैकेन्सी मे आवेदन नहीं कर सकते है।
  • इस भर्ती की और अधिक जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन को पढ़ सकते है।

RRB Paramedical Recruitment 2024 Age Limit

RRB Paramedical Vacancy 2024 के सभी पदो पर रेलवे के द्वारा आयु सीमा अलग-अलग रखी गई है जिसे हम नीचे विस्तार से बता रहे है जिससे आपको समझने मे और आसानी होगी-

S.NPost NameHindi NameAge
1डेंटल हाईजीनिस्ट दंत स्वास्थ विशेशषज्ञ18 to 36 Years
2नर्सींग सुपरिटेंडेंट नर्सींग अधीक्षक20 to 43 Years
3फार्मसिस्ट (एंट्री ग्रेड)फार्मसिस्ट (प्रवेश ग्रेड)20 to 38 Years
4कार्डियक टेक्नीशियन 18 to 36 Years
5फील्ड वर्कर18 to 33 Years
6डायलिसिस टेक्नीशियन 20 to 36 Years
7क्लीनिकल सायकाँलजिस्ट क्लीनिकल मनोवैज्ञानिक 18 to 36 Years
8आँक्युपेशनल थेरेपिस्टव्यावसायिक चिकित्सक18 to 36 Years
9डाईटीसियन (लेवल-7)आहार विशेशषज्ञ18 to 36 Years
10स्पीच थेरेपिस्ट भाषाशास्त्री18 to 36 Years
11ईसीजी टेक्नीशियन 18 to 36 Years
12आँडियोलॉजिस्ट एण्ड स्पीच थेरेपिस्ट आँडियोलॉजिस्ट और भाषण चिकित्सक21 to 33 Years
13परफ्यूज़निस्ट 21 to 43 Years
14 हेल्थ एण्ड मलेरिया इंस्पेक्टर ग्रेड-3स्वास्थ और मलेरिया निरीक्षक ग्रेड-3 18 to 36 Years
15रेडियोग्राफ़र एक्स-रे टेक्नीशियन 19 to 36 Years
16लैबोरेटरी सुपरिटेंडेंट ग्रेड-3प्रयोगशाला सुपरिटेंडेंट18 to 36 Years
17लैबोरेटरी असिस्टेंट ग्रेड-2प्रयोगशाला सहायक ग्रेड-3 18 to 36 Years
18कैथ लैबोरेटरी टेक्नीशियन कैथ प्रयोगशाला तकनीशियन18 to 36 Years
19फीजियोथेरेपिस्ट ग्रेड-218 to 36 Years
20आँप्टोमेट्रिस्ट 18 to 36 Years

RRB Paramedical Age Relaxation (उम्मीदवार की आयु मे छूट)

CategoryRelaxation (छूट)
OBC3 Years
ST/SC5 Years
PwBD (UR)10 Years
PwBD (OBC)13 Years
PwBD (ST/SC)15 Years
महिला उम्मीदवार: जो तलाकशुदा है, जो महिला विधवा है, जो महिला न्यायिक रूप से अपने पति से अलग हो चुकी है लेकिन पुनर्विवाहित नहीं हुई है। (UR)35 Years
महिला उम्मीदवार: (OBC-NCL)38 Years
महिला उम्मीदवार: (ST/SC)40 Years
रेलवे मे जो उम्मीदवार ग्रुप “सी” और ग्रुप “डी” रेलवे स्टाफ अस्थायी मजदूर और उपस्थापना के रूप मे कार्यरत है और जो कर्मचारी ने 3 वर्ष की सेवा को पूरा कर लिया है। (UR)40 Years
(OBC-NCL)43 Years
(ST/SC)45 Years

ALSO READ:रेलवे मे निकली NTPC के 10,884 पदो पर भर्ती इच्छुक छात्र जल्दी करे आवेदन सैलरी 35,900 रुपए

RRB Paramedical Recruitment 2024 syllabus

  • General Anatomy
  • Speech and Language Development
  • Clinical Psychology
  • Human Biology and Body Function
  • Psychology
  • Psychotherapy
  • Introduction to Special Condition and Diet Therapy
  • Food Allergy and Diet Management
  • Sociology
  • Pharmacology
  • MicrobMicrobiology
  • Genetics
  • Medical-Surgical Nursing
  • Child Health Nursing
  • Midwifery
  • Nursing Research Statistics
  • Nutrition and Health
  • Nursing Foundation
  • Introduction to the Kidney Disease
  • Clinical Pathology & Basic Haematology
  • Parasitology
  • Physical and Geometrical Optics
  • Basic of Biochemistry
  • Theory of Blood Pump
  • Exercise Therapy
  • Adequacy of Perfusion
  • Physical Education
  • Pharmaceutical Analysis
  • Pharmaceutical Organic
  • X-ray Machine and Accessories
  • Radiation Physics
  • Physics of Diagnostic Radiology
  • Principle of Medical Emergenemergency
  • and More

Required Documents for RRB Paramedical Recruitment 2024

इस भर्ती मे आवेदन के लिए निम्नलिखित दस्तावेज चाहिए जो इस प्रकार से है-

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाणपत्र
  • जाती प्रमाणपत्र
  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट
  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट
  • स्नातक की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाईल नंबर
  • सिग्नेचर
  • ईमेल आइडी
  • विकलांग सर्टिफिकेट (यदि लागू हो तो)

RRB Paramedical Recruitment 2024 Selection Process

RRB Paramedical Vacancy 2024 मे सिलेक्शन प्रक्रिया तीन मे चरणों मे होगा-

  1. Computer Based Test (CBT)
  2. Documents Verification and
  3. Medical Test

RRB Paramedical Recruitment 2024 Exam Pattern

RRB पैरामेडिकल भर्ती 2024 का परीक्षा पैटर्न निम्न प्रकार से होगा-

  • यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से होगी
  • परीक्षा को सीबीटी माध्यम से लिया जाएगा (यानि कंप्युटर बेस्ड मोड से)
  • इस परीक्षा मे कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे
  • प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काट लिया जाएगा
  • इस परीक्षा मे सामान्य विज्ञान, सामान्य बुद्धिमत्ता, सामान्य अंकगणित, सामान्य जागरूकता, तर्कशक्ति प्रश्न पूछे जाएंगे
  • यदि आप कोई प्रश्न छोड़ते है तो उसका कोई अंक नहीं कांटा जाएगा।
SubjectsTotal QuestionTotal MarksExam Time
General Awareness101090
General Intelligence, General Arithmetic and Reasoning1010
General Science1010
Professional Ability7070
Total 10010090

RRB Paramedical Staff Salary Per Month

RRB Paramedical Staff की सैलरी सभी पदो पर अलग-अलग रखी गई है नीचे हम पद का नाम, उस पद की प्रतिमाह सैलरी कितनी है विस्तार से बता रहे है-

S.NPost NameAccording to 7thSalary P.M
1Radiographer X-ray Technician 5₹29,200/-
2Dialysis Technician Nursing 6₹35,400/-
3Pharmacist (Entry Grade)6₹35,400/-
4Cardiac Technician 4₹25,500/-
5Audiologist and Speech Therapist5₹29,200/-
6Health and Malaria Inspector Grade-36₹35,400/-
7Clinical Psychologist 6₹35,400/-
8Occupational Therapist6₹35,400/-
9Cath Laboratory Technician 6₹35,400/-
10Speech Therapist5₹29,200/-
11Dental Hygienist 6₹35,400/-
12Field Worker 3₹19,200/-
13Perfusionist6₹35,400/-
14Nursing Superintendent 7₹44,900/-
15Optometrist 4₹25,500/-
16Laboratory Superintendent Grade-36₹35,400/-
17Laboratory Assistant Grade-22₹21,700/-
18Dietician (Level-7) 7₹44,900/-
19Physiotherapist Grade-23₹35,400/-
20ECG Technician 4₹25,500/-

How to Apply for RRB Paramedical Recruitment 2024

इस भर्ती मे आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरण है जो इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले आप आरआरबी की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाए
  • अब आपको आवेदन टैब दिखेगा उस पर क्लिक करे
  • यदि आप पहले से रजीस्टर्ड है तो लॉगिन करे और
  • यदि आप रजीस्टर्ड नहीं तो पहले खुद को रजीस्टर्ड करे
  • रजीस्टर्ड करने के लिए आपको अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, जेंडर, मोबाईल नंबर और ईमेल आइडी को डालकर OTP प्राप्त करे।
  • फिर OTP को खाली स्थान पर भर कर नया पासवर्ड बनाए और Captcha को भरकर सबमिट करे दे
  • अब फिर से लॉगिन करने के लिए आपने जो नया पासवर्ड बनाया है उसे और मोबाईल नंबर या फिर जन्म तिथि को दर्ज करके लॉगिन करे
  • अब आवेदन फॉर्म आपके सामने खुल जाएगा जिसमे आपको
  • अपनी व्यक्तिगत और एजुकेशनल जानकारी को भरना होगा
  • अब आवश्यक डॉक्युमेंट्स को अपलोड करे जैसे की
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो, सिग्नेचर तथा अन्य डॉक्युमेंट्स
  • अब अपनी केटेगरी का चुनाव करके ऑनलाइन भुगतान करे
  • और आखिर मे आवेदन पत्र को सबमिट कर दे।

RRB Paramedical Admit Card 2024-25

इस भर्ती मे RRB Paramedical Admit Card 2024 को एग्जाम से ठीक 10 से 15 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा, जिसे आप डाउनलोड करके एक प्रिन्ट निकलवा ले, जिसके द्वारा आपको एग्जाम मे बैठने की अनुमति दि जाएगी इस ऐड्मिट कार्ड को आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है हालांकि जब भी रेलवे ऐड्मिट कार्ड जारी करेगा हम आपको इन्फॉर्म कर देंगे।

RRB Paramedical Result 2024-25

रेलवे के द्वारा RRB Paramedical Result 2024 को (CBT) माध्यम से होने वाले एग्जाम के 2 से 3 तीन मे जारी कर दिया जाएगा जिसके द्वारा आप अपने मार्क्स को जान पाएंगे, यदि आप इस परीक्षा मे सफल हो जाते है तो फिर आपके डॉक्युमेंट्स का वेरीफिकेशन कीय जाएगा, इसके आप आपका मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा।

क्या 12वीं के बाद RRB Paramedical Vacancy मे आवेदन कर सकते है?

हाँ, आप करते है क्युकी इस भर्ती मे न्यूनतम योग्यता 12वीं चाहिए।

RRB Paramedical Vacancy 2024 मे कैसे आवेदन करे?

हमने इसकी जानकारी उपर विस्तार से बताई है आप जाकर देख सकते है।

RRB Paramedical Vacancy 2024 के लिए क्या ऐज लिमिट है?

इस भर्ती मे आवेदक की न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम आयु 36 वर्ष होनी चाहिए।

RRB Paramedical Bharti 2024 मे क्या आवेदन शुल्क है?

GEN, OBC, EWS ₹500, AND ST/SC, PwBD ₹250

RRB Paramedical Bharti 2024 के पद पर कितनी सैलरी मिलेगी?

इस भर्ती मे सभी पदो पर सैलरी अलग-अलग है पर न्यूनतम 21,200 रुपए और अधिकतम 44,900 रुपए प्रतिमाह प्रदान कीया जाएगा।

निष्कर्ष:

आज इस लेख मे हमने RRB Paramedical भर्ती से संबंधित सारी जानकारी आपको प्रदान कर दि है जैसे की फीस, योग्यता, आवेदन शुल्क, ऐज लिमिट तथा आवेदन प्रक्रिया आदि यदि आप इस भर्ती के लिए इच्छुक है तो 16 सितमबर से पहले आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *