RRB Technician Recruitment 2024 in Hindi: RRB ने टेकनीशियन के 14,298 पदो पर भर्ती के लिए ऑफिसियल सूचना अपनी आधिकारिक वेबसाईट पर अपलोड कर दिया है जिसमे कक्षा 10वीं पास, आईटीआई, बीएससी के छात्र आवेदन कर सकते है।
RRB Technician Recruitment 2024 PDF Notification
Particular | Details |
---|---|
Recruiter Organisation Name | Railway Recruitment Board (RRB) |
Post Name | Technician |
No. of Post Increased | 5,254 |
No. of Post | 9044+5,254= 14,298 |
RRB Technician Application Last Date | Coming Soon |
RRB Technician Application Fees | OBC,GEN, EWS ₹500, ST/SC/PwBD ₹250 |
RRB Technician Application Mode | Online |
RRB Technician Age Limit | 18 to 36 |
RRB Technician Eligibility | Class 10th, ITI, Engineering Candidates |
RRB Technician Post Salary | ₹19900/–₹92,300/- |
RRB Technician Post Notification | Click here |
Apply Now | Click here |
Official Website | Click here |
RRB Technician Recruitment 2024 in Hindi
RRB ने टेकनीशियन के कुल 14,298 खाली पदो पर भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञापन जारी कर दिया है जिसमे युवा और युवतियाँ दोनों ही आवेदन कर सकते है आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन मोड है, दरअसल रेलवे ने इससे पहले टेकनीशियन के कुल 9044 पदो पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कीया था
पर अब इसमे 5,254 पदो को बढ़ा कर कुल 14,298 पद कर दिया गया है इस भर्ती मे आवेदन की अंतिम तिथि अभी नहीं बताई गई है पर इच्छुक छात्र जल्द से जल्द इस भर्ती मे आवेदन कर दे ताकि भविष्य मे उन्हे कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।
RRB Technician Recruitment 2024 Important Dates
RRB Technician Official Notification Release 2024 | 09 March 2024 |
RRB Technician Application Start | 09 March 2024 |
RRB Technician Recruitment Last Date to Apply | 08 April 2024 Extended to September 2024 |
RRB Technician Recruitment Post Fees Submission Last Date | April 2024, Extended to September 2024 |
RRB Technician Exam Date 2024 | October to November 2024 |
RRB Technician Result 2024 | Coming Soon |
RRB Technician Recruitment Age Limit
इस भर्ती मे आवेदन के लिए आवेदक के आयु निम्न प्रकार से होनी चाहिए-
- आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए
- और अधिकतम आयु सीमा 36 वर्ष होनी चाहिए
- आवेदक की उम्र की गणना 1 जुलाई 2024 को आधार मान का कीया जाएगा
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार आयु मे छूट दि जाएगी।
ALSO READ: Warehouse Corporation मे निकली बम्पर भर्ती कक्षा योग्यता सिर्फ कक्षा 12वीं पास छात्र सैलरी 90,000 हज़ार रुपए
RRB Technician Recruitment Application Fees
RRB Technician Bharti 2024 के पद पर आवेदन के लिए सभी वर्ग को अलग-अलग फीस जमा करनी होगी जो इस प्रकार से है-
Category | Application Fees |
---|---|
OBC/GEN/EWS | ₹500/- |
ST/SC | ₹250/- |
Female Candidates | ₹250/- |
PwBd | ₹250/- |
Application Fees Payment Mode | Online Mode |
RRB Technician Recruitment 2024 Education Qualification
RRB Technician Vacancy 2024 मे आवेदन के लिए निम्नलिखित योग्यता चाहिए-
- पात्रता टेकनीशियन ग्रैड-1: अभ्यार्थी टेकनीशियन ग्रैड-1 पद के लिए बीई या बीएससी इंजीनिरिंग से पास होना चाहिए
- पात्रता टेकनीशियन ग्रैड-3: अभ्यार्थी कक्षा 12वीं किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से उत्तीर्ण होना चाहिए
- अभ्यार्थी NCVT से आईटीआई पास होना चाहिए
ALSO READ: D Pharma कोर्स क्या होता है इसे कैसे करे एक मेडिकल स्टोर कैसे खोले इसका क्या प्रोसीजर है यहाँ जाने
RRB Technician Vacancy 2024 Selection Process
RRB Technician Vacancy 2024 मे अभ्यर्थियों का चयन निम्न प्रकार से होगा-
- सीबीटी एग्जाम-1
- सीबीटी एग्जाम-2
- डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन
How to Apply for RRB Technician Recruitment 2024
इस भर्ती मे आवेदन निम्न प्रकार से करना पड़ेगा-
- Steps: 1-आवेदन करने के लिए आप सबसे पहले इंडियन रेलवे की वेबसाईट (ww.rrbcdg.gov.in) पर जाए
- Steps: 2- होम पेज पर आपको “Recruitment” के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा
- Steps: 3- अब आपको सर्च बार मे “Railway Technician Recruitment CEN 02/2024” लिख कर सर्च करना होगा
- Steps: 4- अब आपको “Registration” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- Steps: 5- अब आवेदन फॉर्म मे मांगी गई सभी जानकारी को अच्छे से भरना पड़ेगा जैसे की आपकी शैक्षणी योग्यता आदि
- Steps: 6- सभी जानकारी को भरने के बाद आपको आवश्यक डॉक्युमेंट्स को अपलोड करना पड़ेगा
- Steps: 7- जैसे की मार्कशीट की फोटो कॉपी, पासपोर्ट साइज़ फोटो, सिग्नेचर आदि
- Steps: 8- अब अपनी केटेगरी का चुनाव करके ऑनलाइन माध्यम से फीस का भुगतान कर देना है।
- Steps: 9- आवेदन फॉर्म को सबमिट करने से पहले एक बार जांच कर ले
- Steps: 10- यदि सबकुछ ठीक है तो “Submit” के ऑप्शन पर क्लिक करे दे
- Steps: 11-और आखिर मे आवेदन पत्र की एक कॉपी अपने पास रख ले।
What is the RRB Technician Salary ?
RRB Technician के पद पर आपको ₹19,900/- से ₹92,300?- रुपए प्रतिमाह प्रदान कीया जाएगा।
What is the Last Date of RRB Technician Recruitment 2024?
RRB Technician Bharti 2024 की लास्ट डेट अभी नहीं बताया गया है
What is the Eligibility Criteria for RRB Technician Recruitment 2024?
इस पद के लिए छात्र कक्षा 10वीं पास होना चाहिए
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई पास होना चाहिए
बीएससी इंजीनिरिंग सस्ट्रीम से उत्तीर्ण होना चाहिए।