Sail Recruitment 2024 in Hindi: सेल ने निकाली विभिन्न पदो पर भर्ती सैलरी ₹1,60,000 प्रतिमाह इंजीनिरिंग के छात्र जल्दी करे आवेदन

Sail Recruitment 2024 in Hindi: सेल कंपनी यानि (स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड) ने कुल 249 पदो के लिए आवेदन आमंत्रित किए है जिसमे इंजीनिरिंग के छात्र आवेदन कर सकते है आवेदन की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2024 है इन सभी पदो पर सैलरी 50,000 हज़ार से 1,60,000 हज़ार रुपए प्रतिमाह मिलेगी, चलिए इस पद के बारे मे और जानते है जैसे की पात्रता, फीस, जॉब्स प्रोफाइल आदि।

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL
Organisation NameSteel Authority of India Limited
Post NameManagement Trainee (Technical)
No. of Vacancy249
Application Last date25 July 2024
Application Begin5 July 2024
Application feesFor GEN, OC, EWS ₹700, For SC.ST & PwBD ₹200
Eligibility CriteriaEngineering Students
Age LimitMax- 28 Year
Salary50,000 to 1,60.000 Per Month (16 to 17 lakh P.A)
Official WebsiteSailcareer.com
Sail Recruitment 2024 in Hindi: सेल ने निकाली विभिन्न पदो पर भर्ती सैलरी ₹1,60,000 प्रतिमाह इंजीनिरिंग के छात्र जल्दी करे आवेदन
Sail Recruitment 2024 in Hindi

Sail Recruitment 2024 in Hindi

सेल कंपनी (स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड) ने अधिकारी के विभिन्न पदो पर भर्ती शुरू कर दिया है जिसेम कुल 249 पदो पर बरती की जाएगी यह भर्ती मैनेजमेंट ट्रेनी के पदो पर होगी सेल मे आवेदन प्रक्रिया पहले से ही शुरू हो चुकी है सेल मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती 2024 (MTT) के पदो पर इच्छुक छात्र 25 जुलाई 2024 से पहले, सेल की आधिकारिक वेबसाईट Sailcareer.com पर आवेदन कर सकते है।

Sail Recruitment 2024 Online Apply

सेल कंपनी मे आवेदन करने का तरीका हमने नीचे बताया हैआप नीचे प्रदान की गई आवेदन प्रक्रिया को फॉलो करके सेल कंपनी मे आवेदन कर सकते है बशर्ते आप इंजीनिरिंग के छात्र होने चाहिए, क्युकी यह भर्ती सिर्फ उन्ही के लिए है।

Sail Recruitment 2024 Salary

स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड मे आवेदक को मैनेजमेंट ट्रेनी (टेक्निकल) पद पर 50,000 हज़ार से 1,60,000 हज़ार रुपए प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे लगभग 16 लाख से 17 लाख रुपए प्रतिवर्ष, एक साल की ट्रेनी के बाद आपको असिस्टेन्ट मैनेजर बना दिया जाएगा और आपकी सैलरी बढ़कर 60,000 से 1,80,000 हज़ार रुपए प्रतिमाह हो जाएगी इसके अलावा आपको विभिन्न प्रकार से भत्ता प्रदान किए जाएंगे जैसे की Dearness Allowance, PF, Gratuity, HRA, Leave Encashment, Medical Facility, आदि है

PostSalary P.M
Management Trainee (Technical)50,000 to 1,60,000 Per Months
After 1 Year Experience (Assistant Manager)60,000-1,80,000 Per Month
बिजली विभाग मे मीटर रीडिंग की निकली भर्ती कक्षा 10वीं के छात्र करे आवेदन सैलरी 30,000 हज़ार रुपए
NEET क्या है इसकी तैयारी कैसे करे डिटेल्स मे जाने

Sail Recruitment 2024 Age Limit

सेल मे भर्ती के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए आवेदक का जन्म 25 जुलाई 1996 से पहले नहीं हुआ होना चाहिए आवेदक की आयु सीमा की गणना 25 जुलाई 2024 को आधार मान कर कीया जाएगा, इसके अलावा ओबीसी को 3 साल की छूट, एसटी/एससी वर्ग के छात्रों को सरकार के नियमों के अनुसार 5 साल की छूट प्रदान की जाएगी तथा दिव्यांग छात्रों को 10 साल की छूट प्रदान की जाएगी।

वर्गछूट
ओबीसी वर्ग3 वर्ष की छूट
एसटी/एससी वर्ग5 वर्ष की छूट
दिव्यांग वर्ग (PwBD) (GEN)10 वर्ष की छूट
(PwBD) OBC (NCL)13 वर्ष की छूट
(PwBD) (ST/SC15 वर्ष की छूट

Sail Recruitment 2024 Qualification/ Sail Eligibility Criteria

सेल कंपनी मे काम करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजिनीरींग उत्तीर्ण होना चाहिए छात्रा ने निम्न स्ट्रीम से इंजीनिरिंग पास की हो जैसे की इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनिरिंग, कंप्युटर साइंस इंजीनिरिंग, इलेक्ट्रिक इंजीनिरिंग, सिविल इंजीनिरिंग, केमिकल, मेकेनिकल, इन्स्ट्रूमेंट्स मे से किसी एक मे कम से कम 65% के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।

  • छात्र ने इंजीनिरिंग की डिग्री किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से पास की हो
  • छात्र की अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए
  • छात्र ने इंजीनिरिंग इन स्ट्रीम से 65% के साथ उत्तीर्ण की हो
  • कंप्युटर साइंस इंजीनिरिंग
  • इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनिरिंग
  • सिविल इंजीनिरिंग
  • इलेक्ट्रिक इंजीनिरिंग
  • केमिकल, मेकेनिकल
  • आदि

Sail Recruitment 2024 total Post Category wise

सेल कंपनी ने भर्ती के लिए 249 रिक्त पदो की विज्ञापती जारी की है जिसे सभी कई वर्गों मे बांटा गया है इसे हम नीचे ग्राफ मे अच्छे से बता रहे है-

वर्गटोटल वैकेन्सी
OBC (NCL)67
EWS24
ST18
UR103
SC37
कुल पदो की सख्या249

Sail Recruitment Engineering Stream Wise Post

Engineering StreamNo. Post
Civil Engineering21
Computer09
Electrical61
Instrumental11
Mechanical69
Electronics05
Metallurgy63
Chemical10

Sail Recruitment 2024 Application Fees

सेल कंपनी मे भर्ती के लिए सामान्य वर्ग, ओबीसी वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के छात्रों को 700 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी के छात्रों और विभागीय छात्रों को 200 रुपए आवेदन शुल्क देने होंगे यह आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड से कीया जाएगा जिसे आप क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड। यूपीआई या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है।

CategoryApplication Fees
सामान्य वर्ग700
ओबीसी वर्ग 700
ईडब्ल्यूएस वर्ग700
एससी200
एसटी200
पीडब्ल्यूबीडी200
विभागीय छात्र200

Sail Recruitment 2024 Selection Process

सेल मैनेजमेंट ट्रेनी 2024 के पदो पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया गेट (GATE) 2024 के स्कोर आधार पर उम्मीदवारों को शोर्टलिस्ट करेगा, शोर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन (GD) के लिए बुलाएगा, (GD) राउन्ड को पूरा करने के बाद बचे छात्रों को इंटरव्यू देना होगा, इन सब प्रोसेस के बाद उम्मीदवार के गेट एग्जाम का स्कोर, (GD) स्कोर और इंटरव्यू के स्कोर को क्रमश: 75:10:15 के वेटेज के आधार पर एक मेरिट लिस्ट तैयार करेगा उसके बाद कुशल छात्रों को सिलेक्ट कर लिया जाएगा।

  • GATE) 2024 के आधार पर
  • (GD) मे आपको भाग लेना होगा
  • इसके बाद आपको इंटरव्यू देना होगा
  • इन सब के स्कोर को 75:10:15 रेशियों मे बाँट दिया जाएगा
  • और फिर एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी
  • इस मेरिट मे सेअच्छा स्कोर लाने वाले छात्र को चुने लियाजाएगा।

How to Apply for SAIL Management Trainee (Technical) (MTT)

सेल के मैनेजमेंट ट्रेनी (टेक्निकल) पद मे आवेदन प्रक्रिया निम्न प्रकार से है-

  • सबसे पहले आप सेल की आधिकारिक वेबसाईट Sailcareer.com पर जाए
  • “Apply Now” पर क्लिक करे अब सारी वैकेन्सी की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी
  • आप “MMT” को सिलेक्ट करे
  • अब आपके सामने फॉर्म खुल कर अ जाएगा
  • आवेदन फॉर्म मे मांगी गई सभी जानकारी को सही से भरे
  • आवश्यक डॉक्युमेंट्स को अपलोड करे
  • आवेदन फॉर्म को भरने के बाद एक बार फिर से चेक कर ले
  • यदि सबकुछ ठीक है तो सबमिट कर दे
  • और अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन का भुगतान कर दे
  • इस प्रकार से आपका आवेदन फॉर्म कम्प्लीट हो जाएगा।
Download Official NotificationClick here
Official WebsiteClick here

Sail Company मे आवेदन की लास्ट डेट क्या है ?

25 जुलाई 2024 है।

सेल कंपनी मे आवेदन के लिए क्या आयु सीमा होनी चाहिए?

कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 28 वर्ष होनी चाहिए।

सेल कंपनी मे मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए कुल कितने पद आए है?

सेल कंपनी मे कु ल् 249 पद भर्ती के लिए आए है।

सेल कंपनी मे कितनी सैलरी मिलती है?

सेल कंपनी मे ट्रेनी के पद पर 50,000 से 1,60,000 हज़ार रुपए प्रतिमाह सैलरी मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *