Tata Capital Pankh Scholarship Program 2024-25: पाए 10,000 से 12,000 हज़ार की छात्रवृत्ति कक्षा 11, 12 और स्नातक के छात्र जल्दी करे आवेदन

खबरें पाने के लिए व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now
खबरें पाने के लिए टेलीग्राम पर जुड़े Join Now
Instagram Group Join Now

Tata Capital Pankh Scholarship Program 2024: टाटा कैपिटल पंख स्कालर्शिप भारत के गरीब छात्रों की सहायता के लिए लाइ गई है जिससे छात्र अपनी पढ़ाई जारी रख पाए कक्षा 11,12, और स्नातक तथा अन्य कोर्स के छात्र इस लाभ को ले सकते है आज इस लेख मे इस छात्रवृत्ति से संबंधित सारी जानकारी आपको बताएंगे जैसे की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, राशि आदि।

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL
छात्रवृत्ति का नामटाटा कैपिटल पंख स्कालर्शिप प्रोग्राम 2024
आवेदन की अंतिम तिथि15 सितमबर 2024
लाभार्थीB.Com, BA, BSc, Diploma, ITI
आवेदन का मोडऑनलाइन मोड
स्कालर्शिप की राशि10,000 से 12,000 हज़ार रुपए
हेल्पलाइन नंबर011-430-92248
Official Website यहाँ क्लिक करे
Tata Capital Pankh Scholarship Program 2024-25: पाए 10,000 से 12,000 हज़ार की छात्रवृत्ति कक्षा 11, 12 और स्नातक के छात्र जल्दी करे आवेदन
up scholarship 
up scholarship portal 2024
up scholarship 2024
up scholarship 2025
up scolarship ka aayegi 2025
bihar scolarship 
bihar scholarship 2024
 bihar scholarship 2025
mp scholarship 
mp scholarship 2024
mp scholarship portal 2024
mp scholarship 2.0
Tata Capital Pankh Scholarship Program 2024-25

Tata Capital Pankh Scholarship Program in HINDI

टाटा कैपिटल पंख छत्रवृत्ति 2024, यह योजना टाटा कैपिटल लिमिटेड की तरफ़ से लाई गई है जिसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों की सहायता करना है और शिक्षा के क्षेत्र मे सामाजिक परिवर्तन लाना है इस छात्रवृत्ति मे कक्षा 11, 12, स्नातक और अन्य छात्र आवेदन कर सकते है इस छात्रवृत्ति की राशि से छात्र अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख पाएंगे और खुद के भविष्य को एक नई ऊंचाइयों तक ले जायेगे।

Tata Capital Pankh Scholarship Program के बारे मे

टाटा कैपिटल लिमिटेड एक प्राइवेट कंपनी है जो वित्तीय से संबंधित क्षेत्र मे कार्य करती है टाटा कैपिटल यह छात्रवृत्ति की योजना (CSR) के माध्यम से छात्रों को प्रदान की जाती है इसका मुख्य उद्देश्य गरीब छात्रों की मदद करना तथा समाज मे सकरात्मक प्रभाव लाना है इसके अलावा टाटा कैपिटल कई और प्रयास करते है जैसे की छात्रों का कौशल विकास करना, पर्यावरण और सवास्थ मे हेल्प करना आदि है।

Tata Capital Pankh Scholarship स्कीम के लिए योग्यता

टाटा कैपिटल पंख के लिए योग्यता निम्न है-

  • यदि आप कक्षा 11 या 12 मे पढ़ाई कर रहे है तो आप आवेदन कर सकते है
  • आवेदक ने अपनी पिछली कक्षा मे कम से कम 60% अंक प्राप्त किए होने चाहिए
  • आवेदक के परिवार की प्रतिवर्ष आय 2.5 लाख से कम या इसी के बराबर होनी चाहिए
  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए

इसे भी जरूर पढ़े:

Tata Capital Pankh Scholarship किसके लिए है?

टाटा कैपिटल पंख छात्रवृत्ति मे विभिन्न वर्गों और कक्षाओ के छात्र आवेदन कर सकते है-

  • B.Com
  • BA
  • BSc
  • Diploma
  • ITI
  • छात्र ने पिछले वर्ष की कक्षा मे 60% से अधिक अंक प्राप्त किए हो
  • यदि आप Buddy4Study के कर्मचारी के बच्चे है तो आप इसमे आवेदन नहीं कर सकते है
  • इस स्कालर्शिप का लाभ सिर्फ भारतीय छात्रों को मिलेगा
  • छात्र के फॅमिली की वार्षिक आय 2,50,000 से कम होनी चाहिए

Tata Capital Pankh Scholarship के लिए क्या डॉक्युमेंट्स चाहिए?

टाटा कैपिटल स्कालर्शिप के लिए निम्नलिखित दस्तावेज चाहिए-

  • आय प्रमाणपत्र
  • फीस रशीद
  • जाती प्रमापत्र
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • अन्य दस्तावेज

Tata Capital Pankh Scholarship Program की राशि कितनी है ?

कक्षा 11 और 12 आपकी फीस का 80% या 10,000 लाख रुपए मे से जो भी कम होगा दिया जाएगा
ग्रैजुएशन/ITI/डिप्लोमाछात्र के द्वारा जमा की गई कोर्स के फीस का 80% या 12,000 हज़ार रुपए जो भी कम हो दिया जाएगा।

Tata Capital Pankh Scholarship Program के लिए आवेदन प्रक्रिया

टाटा कैपिटल पंख स्कालर्शिप के लिए आवेदन प्रक्रिया निम्न प्रकार से है-

  • सबसे पहले आप छात्रवृत्ति की आधिकारिक वेबसाईट पर जाए
  • अब “Apply Now” पर क्लिक करे
  • यदि आप “Buddy4Study” की वेबसाईट रजिस्टर है तो लॉगिन करे और यदि रजिस्टर नहीं है तो रजिस्टर करे
  • आप अपना ईमेल, और मोबाईल नंबर डालकर खुद को रजिस्टर करे
  • अब “Tata Capital Pankh Scholarship Program” पर रीडारेक्ट कर दिए जाएंगे
  • “Application Start Now” पर क्लिक करे
  • अब आप अपना पूरा डिटेल्स भरे
  • छात्रवृत्ति के लिए अनिवार्य दस्तावेज अपलोड करे
  • “Application Preview” बटन पर क्लिक करे
  • आपके सामने आपके द्वारा भरा गया पूरा विवरण दिख जाएगा
  • “Term and Condition’ को एक्सेप्ट करे
  • यदि पूरा विवरण ठीक है तो सबमिट पर क्लिक करे
  • अब आपका फॉर्म पूरी तरह से कम्प्लीट हो जाएगा।
MBBS Government College की फीस कितनी है कई राज्यों की जाने एक नज़र मे
B.Com क्या है इसे कैसे करे, इस कोर्स को इस कॉलेज से करे जहां मिलता है लाखों का पैकेज

टाटा कैपिटल पंख स्कालर्शिप की लास्ट डेट क्या है 2024?

टाटा कैपिटल पंख स्कालर्शिप लास्ट डेट 15 सितमबर 2024 है।

टाटा कैपिटल पंख स्कालर्शिप क्या है ?

टाटा कैपिटल पंख स्कालर्शिप एक योजना जिसे द्वारा गरीब छात्रों को सहायता प्रदान कीया जाता है ताकि वो अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख पाए।

टाटा कैपिटल पंख स्कालर्शिप क्या योग्यता चाहिए ?

टाटा कैपिटल पंख स्कालर्शिप निम्नलिखित योग्यता चाहिए-
11 या 12 मे पढ़ाई कर रहे छात्र
आवेदक ने अपनी पिछली कक्षा मे कम से कम 60% अंक प्राप्त किए होने चाहिए
आवेदक के परिवार की प्रतिवर्ष आय 2.5 लाख से कम या इसी के बराबर होनी चाहिए

टाटा कैपिटल पंख स्कालर्शिप की राशि कितनी है ?

टाटा कैपिटल पंख स्कालर्शिप की राशि 10,000 हजार से 12,000 हज़ार रुपए दिए जाएंगे।

निष्कर्ष:

टाटा कैपिटल पंख छात्रवृत्ति कमजोर छात्रों के लिए एक अवसर के रूप मे है जो छात्रों के सपनों को पूरा कर सकता है इस स्कालर्शिप की मदद से छात्र का भविष्य उज्ज्वल हो सकता है और वो भविष्य मे एक अच्छे व्यक्ति बनके समाज मे सकरात्मक विचार ला सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *