Top 10 Cheap Countries to Visit from India in 2024-25: भारत से घूमने के लिए 10 सबसे सस्ते देश

खबरें पाने के लिए व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now
खबरें पाने के लिए टेलीग्राम पर जुड़े Join Now
Instagram Group Join Now

Top 10 Cheap Countries to Visit from India: जब कभी हम यात्रा की बात करते है तो मन मे एक अजीब सी खुशी महसूस होती है जो दिल को भा जाती है मन हर्षो उल्लास से भर जाता है.और फिर हम नए-नए स्थानों की खोज करने लगते है विभिन्न देशों की सांस्कृतियों को जानने की कोशिश करने लगते है उनकी खूबसूरती को देखने लग जाते है।

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL

घूमने का मतलब

घूमने का मतलब होता है चलते रहना यानि व्यक्ति का किसी दूसरे देश या विदेश मे नए स्थानों का भ्रमण करना जहा वह नए-नए दृश्यों, स्थानों, और संस्कृतियों को देखना जानना तथा आदि

लोगों से मिलना उनसे बाते करना उनके साथ समय व्यतीत करना, यात्रा एक प्रकार से सीखने का जरिया भी है जो हमे विभिन्न तरह के ज्ञान प्रदान करती है जैसे उस देश का रहन-सहन खाना-पीना आदि चीजे सीखने को मिलता है।

सस्ती यात्रा के लाभ

सस्ते यात्रा के आपको विभिन्न प्रकार के लाभ मिल सकते है जो निम्न प्रकार है:

  • बजट को नियंत्रित करना आसान: सस्ती यात्रा से आप अपने बजट को नियंत्रित कर सकते है जिससे आपको अच्छे स्थानों पर रहने व अच्छे खाना खाने का मौका मिल सकता है वहा के स्थानीय एरिया मे घूमने का अवसर भी प्राप्त हो सकता है।
  • आपको अधिक यात्रा का मौका मिलना: सस्ते यात्रा से आपको और जगह घूमने का मौका मिलता है आपके पास पैसे कम होने की वजह से आप अपने बजट के हिसाब से नई-नई जगह का आनद ले सकते है और उन्हे अपने जीवन के साथ जोड़ सकते है।
  • स्थानीय लोगों के साथ अनुभव लेना: सस्ती यात्रा के चलते आप स्थानीय लोगों के साथ बैठकर उनसे कुछ नया अनुभव ले सकते है उनकी संस्कृतियों, वहा के खान पान, वहा के खेल, त्योहारों का आनंद भी मिल सकता है ये आपको पता ही नहीं लगने देगा की आप एक पर्यटन है क्युकी आप नॉर्मल लोगों के साथ अपना समय व्यतीत कर रहे है उनसे संपर्क जोड़ना जो आपको खुशी प्रदान कर रहे है।

भारत से विदेश घूमने के लिए नीचे हम कुछ जानकारी दे रहे है

  1. यात्रा की तारीख का ध्यान रखना: यात्रा करने से पहले आपको यात्रा की तारीख को सही से चयन करना है क्युकी यह आपके वीजा, होटल मे रहने का बाधा बन सकता है इसलिए इसे ध्यान मे रखे।
  2. वीजा: आपको विदेशों मे घूमने से पहले अपने वीजा के नियमों की जांच कर ले क्युकी हर देश के नियम अलग होते है जो आपकी यात्रा मे खलल बन सकते है।
  3. पासपोर्ट की जांच: आपको अपने पासपोर्ट की जांच कर लेनी चाहिए तथा  उसकी मान्यता अवधि को एक बार देख लेना चाहिए।
  4. विदेश मुद्रा का होना: आपको विदेश घूमने से पहले विदेशी मुद्रा की व्यवस्था कर लेनी चाहिए या फिर अपने साथ क्रेडिट कार्ड, चेक आदि को साथ ले जाना चाहिए जिससे आपको वहा कोई परेशानी न हो।

इसे भी जरूर पढ़े:

भारत से विदेश घूमने के लिए सस्ते देशों का चयन कैसे करे

  • बजट का महत्व: यात्रा के लिए बजट का महत्व ध्यान मे रखना बहुत ही महत्वपूर्ण है अगर आप एक सस्ते देश की तलाश कर रहे है तो आपको अपने बजट के अनुसार जीतने विकल्प है उनकी जांच करे।
  • सस्ते देशों की पहचान कैसे करे: सस्ते देशों की पहचान करने के लिए निम्न कारकों को अपने ध्यान मे रखे
  • मार्ग: कुछ देश ऐसे हो सकते है जो आपके सस्ते बजट के योग्य हो जैसे की विमान, या रेल यात्रा जो आपको सस्ती सुविधा प्रदान करते है उनकी आप पहचान करे।
  • सार्वजनिक परिवहन: कुछ देश आपको खाने-पीने वा सस्ते परिवहन की सुविधा प्रदान करते है इसलिए आप उस देश की सरकार के द्वारा दी जाने वाली सारी सुविधाओ और योजनाओ की जांच करे जिससे आपकी यात्रा मे मदद मिल सके।

यात्रा के बजट पर प्रभाव डालने वाले कारक

यात्रा के बजट पर प्रभाव पर डालने वाले निम्नलिखित कारक हो सकते है जो इस प्रकार है:

  • मौसम का खराब होना: विदेश यात्रा करने से पहले उस देश के मौसम पर विचार ज़रूर करे क्युकी कुछ देशों मे होटल, रूम, ये सब मौसम के हिसाब से सस्ते भी हो सकते है इसलिए आप वहा जाने से पहले मौसम के अनुसार तारीख तय करे।
  • संपर्क माध्यम देखे: अगर आप सस्ते देशों की खोज कर रहे है तो संपर्क माध्यम ज़रूर देखे जैसे की कुछ देशों मे इंटरनेट, कॉलिंग सुविधा आदि सस्ते मिल जाते है इसलिए इसका भी ध्यान रखे।
  • लोकल खाने की खोज करे: अगर आपके पास बजट कम है तो स्थानीय वा लोकल सस्ते खाने की खोज करे क्युकी ये आपके पैसे को भी बजायेगे और घर जैसा स्वाद भी अनुभव होगा, इसके लिए आप वहा के स्थानीय लोगों से पूछ सकते है की स्थानीय मार्केट कहा पर है।

यहां कुछ सस्ते देश हम आपको बता रहे है जो भारत से घूमने के लिए उपयुक्त हो सकते है

नेपाल – (Nepal)श्रीलंका – (Sri Lanka)
थाईलैंड – (Thailand)भूटान – (Bhutan)
इंडोनेशिया – (Indonesia)कम्बोडिया – ( Cambodia)
मलेशिया – (Malaysia) वियतनाम – (Vietnam)
फिलीपींस – (Philippins)लाओस – (Laos)

1. नेपाल – (Nepal)

Top 10 Cheap Countries to Visit from India .nepal

नेपाल भारत का पड़ोसी देश है यह भारत से सस्ता देश है जो आपके बजट के हिसाब से बहुत अच्छा रहेगा। यहा पर आप प्राकृतिक खूबसूरती के साथ विभिन्न प्रकार के ऐतिहासिक स्थलों का खूब मजे के साथ इन्जॉय कर सकते है

2. श्रीलंका – (Sri Lanka)

Top 10 Cheap Countries to Visit from India .sri lanka
Top 10 Cheap Countries to Visit from India .sri lanka

श्रीलंका सस्ते बजट मे घूमने के लिए एक अच्छा देश हो सकता है क्युकी यह भारत के मुकाबले काफी सस्ता देश है यहा घूमने के लिए बहुत से स्थान है जैसे की कांडी, जाफना, गाले, कोलंबो (राजधानी), तथा नुवारा एलिया जैसी जगह हैं जहा आप आराम से घूम सकते है इस देश मे एक खास बात यह की ये देश समुन्द्र के किनारे बसा है चारों तरफ सुंदर नज़ारों से भरा पड़ा है आप यहा प्राचीन मंदिरों, धार्मिक स्थलों, का आनंद ले सकते है।

3.थाईलैंड (Thailand)  

Top 10 Cheap Countries to Visit from India .Thailand
Top 10 Cheap Countries to Visit from India .Thailand

थाईलैंड यह देश भी सस्ता देश माना जाता है और खास बात यह है की यह देश बजट यात्रियों के लिए प्रसिद्ध है अब यह पर्यटन के लिए मशहूर हो गया है यहा पर आपको रहने के लिए सस्ते होटल, सस्ते भोजन मिल जाएंगे जो आपके बजट के हिसाब से बहुत ही अच्छा होगा थाईलैंड मे भी आप प्रमुख मंदिरों, ऐतिहासिक स्थलों, प्राकृतिक सुंदरता, समुंदरी लहरों, और बौद्ध मंदिरों को निहार सकते है।  

4.भूटान – (Bhutan)

Top 10 Cheap Countries to Visit from India .Thailand . bhutan
Top 10 Cheap Countries to Visit from India .Thailand . bhutan

भूटान एक उभरता हुआ देश है जो यात्रा के लिए बहुत सस्ता है वैसे यह देश भी चार्मिंग के लिए जाना जाता है इस देश को (हिमालय की रत्न) भी कहा जाता है इस देश मे बौद्ध धर्म, यहा की खूबसूरती, विश्राम स्थल, और संस्कृति को देखने के लिए विदेश से पर्यटन लोग आते है

यहा पर आप हाइकिंग, ट्रेकिंग की कर सकते है भूटान मे आपको ठहरने के लिए आवास की सुविधा, खाने की सुविध आसानी से मिल जाएगी अगर आपको कोई परेशानी हो तो आप वहा के स्थानीय लोगों से पूछ सकते है और अपनी जरनी का भरपूर आनंद उठा सकते है।   

5. इंडोनेशिया – (Indonesia)

Top 10 Cheap Countries to Visit from India .Thailand . Indonesia
Top 10 Cheap Countries to Visit from India .Thailand . Indonesia

इंडोनेशिया द्वीपों के लिए जाना जात है क्युकी यह द्वीपों से ही मिलकर बना है यहा घूमने के विभिन्न स्थान है जहा आप आराम से वो भी कम बजट मे घूम सकते है जैसे की बाली, जकार्ता, बन्दंग, मेडान आदि खूबसूरत जगहे है इंडोनेशिया मे आप प्राकृतिक दृश्यों वा वन्यजीवों, पर्यटन स्थलों और धार्मिक स्थलों का भरपूर आनंद ले सकते है

यहा पर आपको रहने, खाने पीने की व्यवस्था मिल जाएगी पर जैसा की हमने बताया यह देश द्वीपों से मिलकर बना है इसलिए आपका ट्रांसपोर्टेशन खर्च थोड़ा ज़्यादा बड़ सकता है इसलिए आपको इस देश मे जाने पहले अपने बजट का अंदाज लगा लेना है ताकि आपको बाद मे कोई परेशानी न हो सके और आप अच्छे से अपनी यात्रा का इन्जॉय कर सके।

6. कम्बोडिया – ( Cambodia)

Top 10 Cheap Countries to Visit from India .Thailand . Indonesia

कम्बोडिया यह देश भी भारत के मुकाबले काफी सस्ता है यहा आप अपने बजट के हिसाब से जा सकते है यहा घूमने वाली जगहे जैसे की “एंग्कॉर वाट” यह कम्बोडिया का प्रमुख पर्यटन स्थल है क्युकी यहा एक विशालकाय मंदिर है जो बहुत ही प्राचीन जमाने का है

इस मंदिर की संरचना, डिजाइन, आकार बड़ा ही दिलचप्स है दूसरी जगह है “सिएम रीप” यह एक प्रकार का जंगल है जिसके चारों ओर नदिया और सुंदर पेड़-पौधे है यहा लोग जंगली जानवरों को देखने के लिए आते है नाइट सफारी करते है और खूब मौज करते है तीसरी जगह “फ्नोम पेन्ह” है पर यह कम्बोडिया की राजधानी है यहा आपको अच्छे होटल, रेस्टोरेंट शॉपिंग माल और कुछ लग्जरी जगहे मिलेगी आप चाहे तो यहा घूम सकते है।  

7. मलेशिया – (Malaysia) 

Top 10 Cheap Countries to Visit from India .Thailand . Malaysia

मलेशिया एक बहुत ही अच्छा पर्यटन स्थल है जहा आपको प्राकृतिक खूबसूरती कुछ विरासते आदि को भ्रमण करने का मौका प्राप्त होगा, जैसे की लंकावी यह मलेशिया का प्रमुख पर्यटन स्थल है जहा आप समुन्द्र के किनारे बैठकर उसका आनंद ले सकते है यहां पर वाटर स्पोर्ट्स, गोल्फ, भी खेले जाते है दूसरा स्थान है कुआला लंपुर मलेशिया की राजधानी है जो पूरे विश्व मे पर्यटन के लिए जाना जाता है

यहा की मशहूर जगहे बातू गुवाह मंदिर, नेशनल मुज़ीयम, कुआला लंपुर टावर आदि जगहे पर्यटन के लिए जानी जाती है तीसरे नंबर पर है पेनांग यह मलेशिया का एक बहुत बड़ा द्वीप है इसे विश्व धरोहर स्थल की मान्यता मिल चुकी है जो पर्यटनों को अपनी तरफ आकर्षित करता है।

8. वियतनाम – (Vietnam)

Top 10 Cheap Countries to Visit from India .Thailand . Vietnam


अगर आप वियतनाम घूमने की प्लानिंग कर रहे है तो आप बिल्कुल सही सोच रहे है क्युकी हम यहा आपको कुछ खूबसूरत जगहे बताएंगे जहा आप वियतनाम की सुंदरता का सस्ते मे इन्जॉय कर सकते है तो चलिए जानते है वियतनाम की घूमने वाली जगहे

  • हानोई: हानोई वियतनाम की राजधानी है यहा आप विभिन्न जगहों पर आराम से घूम सकते है जैसे की हो ची मिन्ह कॉम्प्लेक्स, एथेंटिक बाजार, फ्रेंच क्वार्टर जैसे स्थानों पर यात्रा करके इनका मज़ा ले सकते है।
  • दलात: दालात वियतनाम की प्रमुख जगह है जहा पर आप पहाड़ों, चट्टानों गिरते हुए झरनों, बगीचों, फूल बाज़ार की मार्केट का आनंद ले सकते है।
  • होईआन एंड नाम कीम: यह एक प्रकार का जंगल है जहा आप वन्यजीव, कीम राष्ट्रीय पार्क और शीला चोंग पगोडा, गोल्डन ब्रिज जैसे खूबसूरत स्थानों का भरपूर मज़ा ले सकते है।

9. फिलीपींस – (Philippins)

Top 10 Cheap Countries to Visit from India .Thailand . Philippins

फिलीपींस भी एक सस्ता वा बजट वाला देश है जहा पर आप कम खर्च मे अच्छे से इस देश का सैर कर सकते है यहा कुछ अच्छे पर्यटन स्थल है जो आपके सफर को और भी खूबसूरत बना देगे तो चलिए बजट वाले एरिया को देखते है

  1. सिखिहोर: सिखिहोर एक सस्ता पर्यटन स्थल है यहा आपको रेतीले बालू वाली जगह, नदि रेफिन, मछलियों का नज़ारा, धरोहर स्थल आदि चीजे देखने को मिल जाएगी।
  2. बोराकाय द्वीप: बोराकाय द्वीप फिलीपींस का मशहूर जगह है जहा पर्यटन अक्सर घूमने जाते है क्युकी यहा पर आपको सस्ते होटल, रेस्टोरेंट, और शॉपिंग के सामान आसानी से प्राप्त हो जाते है इसलिए पर्यटन यही पर अपने ठहरने के लिए होटल वगैरह बुक करते है इससे उनका एक और फायदा होता है उनको घूमने के खर्च को कम कर देता है क्युकी बोराकाय द्वीप होटल के करीब है।

10. लाओस – (Laos)

लाओस यह देश दक्षिण पूर्व एशिया मे बसा है जहा पर आपको शांति व सुकून वाली जगहे मिलेगी और प्राकृती की भी सुंदरता का खूब आनंद ले सकते है लाओस मे कुछ घूमने वाली जगहे हम आपको बता रहे है:

  • वियेंटियन: वियेंटियन यह लाओस की वाणिज्यिक राजधानी है यहा पर आप बौद्ध मंदिर, गांधी स्मारक, पतूका मार्केट, और बहोत सारे म्यूजियम आदि चीजे देख सकते है।
  • लुआंग प्रबांग: लुआंग प्रबांग मे आप बहुत पुरानी मंदिरों का भ्रमण कर सकते है यहा पक्षियों को पक्षी अभ्यारण मे जाकर देख सकते है लुआंग प्रबांग लाओस की राजधानी रह चुका है इसलिए आपको यहा कुछ अच्छी जगहे घूमने के लिए मिल जाएगी।

इन देशों मे यात्रा के लिए कौन-सा महिना सही होता है ?

ये देश साल के कई महीनों मे एक अवधि प्रदान करते है जिसमे आप यात्रा कर सकते है पर आप जाने से पहले मौसम की जांच कर ले।

क्या इन देशों मे अंग्रेजी बोलने वाले लोग मिलेंगे ?

हाँ, इन सब देशों मे आपको अंग्रेजी बोलने वाले लोग मिल जाएंगे।

क्या इन देशों मे पर्यटन लोग सुरक्षित रहते है ?

हाँ, सुरक्षित हो सकते है लेकिन इन सब देशों के कानून का आपका अच्छे से पालन करना होगा और यहा जाने से पहले इन देशों की सही जानकारी जूता ले।

ये सस्ते देश क्या होते है ?

ये सस्ते देश वे देश होते है जहा पर आपका बजट बहुत कम होता है यहा पर आप अपनी बजट के हिसाब से यात्रा आसानी से कर सकते है।

Conclusion

सस्ते देश जहा पर आप अपनी बजट के हिसाब से घूम सकते है और यहा के प्राकृती सुंदरता, धार्मिक स्थल, बीचेस, गिरते हुए झरनों, पहाड़ों, रेतीले स्थानों, और वहा के स्थानीय लोगों से बात करने का भरपूर आनंद उठा सकते है पर इन देशों मे आपको अपने बजट को अच्छे से मैनेज करना जरूरी होगा जो आपके लिए फायदेमंद हो सकता है इस देशों के कानून का आपको अच्छे से पालन करना चाहिए जिससे आपको कोई परेशानी न उठानी पड़े

इन देशों मे जाने से पहले आप अपना सब कुछ जांच कर ले जैसे की वीजा, पासपोर्ट आदि मौसम की जांच कर ले, अवधि, भाषा की जानकारी आदि का भी पता कर ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *