UP Scholarship 2025-26 Date Out Check Status, Online Application Pre and Post-Matric

उत्तर प्रदेश सरकार ने UP Scholarship 2025 की घोषणा कर दि है यह छात्रवृत्ति का पैसा छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने मे सहायता प्रदान करती है आज इस पूरे लेख मे हम आपको UP Scholarship 2025 के बारे मे सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करेंगे, जैसे की आवेदन की तारीख, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन की अंतिम तिथि, आवश्यक दस्तावेज, पात्रता आदि।

ParticularDetails
Application Timeline Class 9 and 10th (UP PreMatric Scholarship)1 July to 31st Oct 2025
Application Timeline Class 11 and 12 (UP Post Matric Scholarship)1st July to 20 Nov 2025
Application Timeline for (UP Post Matric Scholarship/Dashmottar) 1st July to 20 Nov 2025
Timeline Correction Date for UP PreMatric 202510 December 2025
Timeline Correction Date for UP Post Matric 202515 December 2025
Scholarship Amount Will be Credited to Your Account10 December to 20 Jan 2025
Helpline Line NumberFor Backward ClasClasses Welfare – 18001805131
For Minority Welfare – 18001805229
Official Websitehttps://scholarship.up.gov.in/
UP Scholarship 2024-25: यूपी स्कालर्शिप की तिथि जारी ये है अंतिम तिथि जल्दी करे आवेदन
UP Scholarship 2025-26

UP Scholarship 2024

उत्तर प्रदेश सरकार आर्थिक रूप से कमजोर छात्रो को उच्च शिक्षा के लिए हर साल स्कालर्शिप प्रदान करती है यह छात्रवृत्ति का लाभ सभी वर्ग के छात्रों को दिया जाता है इस लेख मे हम उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति 2025 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण पहलुओ पर विस्तार से चर्चा करेंगे, जैसे की लॉगिन प्रक्रिया, करेक्शन तिथि, ऑनलाइन आवेदन, रेजिस्ट्रैशन, रीन्यूअल, स्तिथि की जांच तथा अन्य जानकारी जानेगे।

Class 9th and 10th Scholarship Date 2025

ParticularDates
Application Start10th July 2025-26
Application Last Date20 Oct 2025-26
Last date to Submit in the College8 November 2025-26
Status Will Be AvailabeIn December 2025-26
Up Scholarship DisbursalStatus Will Be available

Class 11th and 12th Post-Matric other than Intermediate Scholarship Date 2025

ParticularDates
Application Start12 to 20 July 2024-25
Application Last Date31 Dec 2024-25
Last date to Submit in the College20 November 2024-25
Status Will Be Available31st November 2024-25
Up Scholarship Disbursal20 December 2024-25

UP Scholarship 2025 Login

UP Scholarship 2025 के लिए लॉगिन प्रक्रिया बहुत ही सरल है आप निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से लॉगिन कर सकते है-

  • सबसे पहले आप उत्तर प्रदेश स्कालर्शिप की आधिकारिक वेबसाईट पर जाए
  • अब आपको “Students Login” का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे
  • अब आप अपनी श्रेणी (प्रीमैट्रिक, पोस्टमैट्रिक, दशमोत्तर) का चयन करे
  • अब अपना मोबाईल नंबर, जन्म तिथि और पासवर्ड को दर्ज करे
  • कैप्चा कोड को दर्ज करे और फिर “लॉगिन” पर क्लिक करे
  • इस प्रकार से आपका लॉगिन अकाउंट बन जाएगा।
MBA की सैलरी कितनी होती है, देश के टॉप आईआईएम से पढ़ने के बाद देखे करोड़ों की मिलती है सैलरी
M.Com Course क्या होता है, इस कॉलेज से करे एमकॉम जहां मिलता है लाखों का पैकेज
बीकॉम क्या है, दिल्ली के इस कॉलेज से करे बीकॉम मिलेगा 20 लाख का पैकेज
LLB क्या होता है इसे किस कॉलेज या यूनिवर्सिटी से करे जहां से करने के बाद आपका करियर बन सके

UP Scholarship Last Date 2025

UP Scholarship 2025 के लिए अंतिम तिथि हर साल बदलती रहती है पर इस साल कक्षा 9वीं और 10वीं की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2025 है यह आवेदन 20 जुलाई 2025 से शुरू हो जाएगी इच्छुक छात्र जल्द से जल्द आवेदन कर सकते है इसके अलावा स्नातक, दशमोत्तर की स्कालर्शिप की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2025 है

जिसका आवेदन भी 20 जुलाई 2025 से शुरू हो जाएगा, कक्षा 11 और 12वीं की तिथि 1 जुलाई 2025 है जिसमे 12 जुलाई 2025 से आवेदन कर सकते है पर प्रीमैट्रिक के छात्र जितनी जल्दी आवेदन करेगे उतना ही उनका फायदा है क्युकी कुछ समय के बाद यह वेबसाईट धीमी हो जाएगी जिससे बार-बार सर्वर फेल हो जाएगा।

UP Scholarship Correction Date 2025

कई बार आवेदन के दौरान छात्र फॉर्म मे गलत जानकारी भर देते है जिससे उन्हे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है पर समाज कल्याण विभाग के द्वारा यूपी स्कालर्शिप का पोर्टल करेक्शन विंडो खोली जाती है करेक्शन विंडो की तिथि भी स्कालर्शिप के पोर्टल पर खोली जाती है

इस साल करेक्शन विंडो प्रीमैट्रिक के लिए 10 दिसम्बर 2025 को खोली जाएगी जबकि पोस्टमैट्रिक, दशमोत्तर के लिए करेक्शन विंडो 15 दिसम्बर को खोली जाएगी और स्कालर्शिप का भुगतान 20 जनवरी 2025 तक सबका कर दिया जाएगा।

kasha 9 aur 10 me kitni scholarship aati hai

समाज कल्याण विभाग की तरफ़ से कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्रों को हर साल 4,700 रुपए छात्रवृत्ति के रूप मे प्रदान कीया जाता है यदि छात्र हॉस्टल मे रहता है तो उसे 11,700 रुपए छात्रवृत्ति के रूप मे दिया जाता है

ClassScholarship Amount
Class 9th and 10th students4,700
Class 9th and 10th students (Staying in Hostel)₹11,700

UP Scholarship Online 2025

UP Scholarship मे ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इसकी जानकारी हमने उपर विस्तार से बताई है आप उपर प्रदान की गई जानकारी से स्टेप बाइ स्टेप आवेदन कर सकते है जिसे हमने आसान भाषा मे बताया है।

UP Scholarship Registration 2025

UP Scholarship मे रेजिस्ट्रैशन के लिए निम्नलिखित डॉक्युमेंट्स लगता है जो इस प्रकार से है=-

  • आधार कार्ड
  • बैंक पास बुक
  • फीस रशीद
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • आय प्रमाणपत्र
  • जाती प्रमापत्र
  • पिछले साल की मार्कशीट
  • निवास प्रमाणपत्र (यदि लागू हो तो)
  • विकलांग सर्टिफिकेट (यदि लागू हो तो)

UP Scholarship Renewal 2025

जिन छात्रों ने UP Scholarship का लाभ पहले से ही उठा चुके है उन्हे हर साल अपने आवेदन का नवीनीकरण (रीन्यूअल) कराना होता है स्कालर्शिप मे (रीन्यूअल) करने के निम्न चरण होते है-

  • सबसे पहले आप स्कालर्शिप पोर्टल पर जाए
  • “students Login” के ऑप्शन पर क्लिक करे
  • और अपने रजिस्ट्रैशन नंबर से लॉगिन करे
  • अपने आवेदन को फिर से अपडेट करे
  • नए आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करे
  • और फिर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दे
  • इस प्रकार से आपका फॉर्म (रीन्यूअल) हो जाएगा।

UP Scholarship Status 2025

अपने आवेदन की स्तिथि को जानने के लिए निम्नलिखित कदम होते है –

  • सबसे पहले आप आधिकारिक स्कालर्शिप पोर्टल पर जाए
  • अब आपको “Status” का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे
  • अपना रेजिस्ट्रैशन नंबर और जन्म तिथि को दर्ज करे
  • “Search” पर क्लिक करे, आपके आवेदन फॉर्म की स्तिथि दिख जाएगी।

UP Scholarship Kab Tak Ayega 2025

UP Scholarship की राशि सीधे छात्रों के बैंक अकाउंट मे भेजी जाती है आमतौर पर यूपी स्कालर्शिप का पैसा आवेदन के 4 से 5 महीने के बाद छात्रों के बैंक खाते मे भेजे जाने लगते है

इस साल की बात करे तो कक्षा 9 और 10वीं के छात्रों की छात्रवृत्ति दिसम्बर के शुरू मे आनी शुरू हो जाएगी और बात करे कक्षा 11,12 और स्नातक की तो, इसकी स्कालर्शिप की राशि दिसम्बर से अभ्यर्थियों के बैंक खाते मे भेजनी शुरू हो जाएगा।

ParticularDetails
Class 9 and 10th10 December 2025
Class 11 and 12th (Post Matric Intermediate)20 Jan 2025
Post-Matric other than Intermediate Scholarship20 Jan 2025

UP Scholarship Kab Tak Ayega 2025 Class 10

कक्ष 9वीं और 10वीं के छात्रवृत्ति आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार 10 दिसम्बर 2025 से छात्रों के बैंक खाते मे भेजना स्टार्ट हो जाएगा और यह प्रक्रिया मार्च तक चलेगी जिसमे सभी वर्ग के छात्रों की स्कालर्शिप भेज दि जाएगी।

UP Scholarship Kab Tak Ayega 2025 Class 11 ka

कक्षा 11वीं की स्कालर्शिप की राशि दिसम्बर 2025 से आनी आरंभ हो जाएगी जिसमे धीरे-धीरे करके सभी छात्रों के बैंक अकाउंट मे भेज दि जाएगी अभी आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा क्युकी छात्रवृत्ति का पैसा आने मे थोड़ा वक्त लगता है क्युकी इसमे कई प्रक्रिया होती है जिसमे काफी टाइम लगता है।

UP Scholarship Kaise Check Kare 2025

UP Scholarship को चेक करने के लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा-

  • आप पहले स्कालर्शिप के पोर्टल पर जाए
  • “स्टैटस” के ऑप्शन पर क्लिक करे
  • अब अपना रेजिस्ट्रैशन नंबर और जन्म तिथि को दर्ज करे
  • “सर्च” वाले ऑप्शन पर क्लिक करे
  • अब आपका स्टैटस दिखने लगेगा।

UP Scholarship Kaise Bhare

  • सबसे पहले आप यूपी स्कालर्शिप की आधिकारिक वेबसाईट पर जाए
  • “New Registration” के ऑप्शन पर क्लिक करे
  • अब आप अपनी आवश्यक सभी जानकारी को भरे
  • यूजर आइडी और पासवर्ड को प्राप्त करे
  • लॉगिन करे और आवेदन फॉर्म को भरे
  • आवेदन फॉर्म मे पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही भरना है
  • यूपी स्कालर्शिप के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स को अपलोड करे
  • सबकुछ भरने के बाद एक बार आवेदन फॉर्म को चेक कर ले
  • यदि सब ठीक है तो आवेदन फॉर्म को “सबमिट” कर दे
  • और आवेदन फॉर्म का एक प्रिन्ट निकाल ले।

UP Scholarship Important Links 2025

ParticularImportant Links
Up Scholarship Pre-Matric 2025Fresh/Renewal
Up Scholarship Post-Matric 2025Fresh/Renewal
Up Scholarship Pre-Matric Correction form 2025Login/ Fresh
Check UP Scholarship Status 2025Click here
Up Scholarship Intermediate Correction form 2025Login/ Fresh
Up Scholarship Post-Matric Other than Inter Correction form 2025Login/ Fresh
Official WebsiteClick here

UP Scholarship की लास्ट डेट क्या है?

UP Scholarship की लास्ट डेट 31 दिसम्बर 2025 है।

UP Scholarship कब तक आएगी ?

UP Scholarship जनवरी से आनी शुरू हो जाएगी।

UP Scholarship कब से शुरू हो रही है?

UP Scholarship 20 जुलाई से शुरू हो रही है।

यूपी स्कालर्शिप मे कितना पैसा आता है?

कक्षा 9 और 10 मे 4,700 से 11,700 रुपए आते है।

UP Scholarship मे कैसे आवेदन करे?

UP Scholarship मे कैसे आवेदन करना है इसकी पूरी जानकारी हमने उपर बताई है।