UPSSSC BCG Recruitment 2024-25: उत्तर प्रदेश अधीनस्त सेवा चयन आयोग ने निकाली बीसीजी टेकनीशियन की भर्ती 12वीं के छात्र आवेदन करे

UPSSSC BCG Recruitment 2024: (उत्तर प्रदेश अधीनस्त सेवा चयन आयोग (UPSSC) ने BCG Technician भर्ती के लिए नोटिफिकेशन अपनी अधिकारी वेबसाईट पर जारी कर दिया है जिसकी लास्ट डेट 8 अगस्त 2024 है (UPSSC) ने BCG Technician पद के लिए कुल 255 वैकेन्सी जारी की है जिसमे इच्छुक छात्र 8 जुलाई से पहले आवेदन कर ले, चलिए इसके बारे मे और विस्तृत से जाते है।

JOIN OUR WHATSAPP GROUP
JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL
Organisation Name Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission (UPSSSC)
Vacancy NameBCG Technician 2024
Total Post 255
Last Date to Apply 8 August 2024
Application Start Date8 July 2024
Correctio Date14 August 2024
State Uttar Pradesh
Application Mode Online
Age Limiit21 to 40
Notification PDF DownloadClick Here
Official Websitehttps://upsssc.gov.in/
UPSSSC BCG Recruitment 2024-25: उत्तर प्रदेश अधीनस्त सेवा चयन आयोग ने निकाली बीसीजी टेकनीशियन की भर्ती 12वीं के छात्र आवेदन करे
BCG technician Vacancy 2024
UPSSSC BCG Recruitment 2024-25

UPSSSC BCG Recruitment 2024

UPSSSC BCG भर्ती 2024 (उत्तर प्रदेश अधीनस्त सेवा चयन आयोग (UPSSC) ने BCG जिसका पूरा नाम (भारत समुदाय गार्ड) का नोटोफिकेशन जारी कर दिया है इस पद के लिए आप 7 से 8 जुलाई तक आवेदन कर सकते है इस भर्ती का मुख्य उद्देश्य कई विभागों मे खाली पदो को भरना है पर बहोत से छात्रों को इसके बारे मे अधिक जानकारी नहीं होती है और वो इस पद से वंचित रह जाते है पर आज इस लेख मे हम आपको इस पद के लिए पात्रता, शैक्षणिक योग्यता, क्या आयु सीमा होनी चाहिए, आवेदन प्रक्रिया क्या है, आवेदन करने की फेसस कितनी है आदि की पूरी जानकारी नीचे देंगे।

Eligibility Criteria for UPSSSC BCG

  • उम्मीदवार ने UPSSSC BCG पद के लिए 12 उत्तीर्ण होना चाहिए
  • छात्रा ने 12वीं साइंस सब्जेक्ट से पास होना चाहिए
  • उम्मीदवार ने कम से कम 2 साल का डिप्लोमा कोर्स उत्तीर्ण हो
  • जिसे स्टेट मेडिकल फैकल्टी के द्वारा अप्रूव किया गया हो
  • उम्मीदवार ने Preliminary Eligibility Test (TET) मे आवेदन क्या हो
  • यदि आपके पास ये योग्यता है तो आप अप्लाइ कर सकते है

Age Limit for UPSSSC BCG Vacancy 2024

UPSSSC BCG Vacancy 2024 भर्ती के लिए छात्रा की आयु का से कम 21 साल होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 40 साल का होना चाहिए यदि आप 40 साल से अधिक आयु के है तो आप इस पद के लिए आवेदन नहीं कर सकते है।

न्यूटन आयु सीमा21 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा40 वर्ष

Selection Process for UPSSSC BCG Vacancy 2024

UPSSSC BCG Technician Vacancy 2024 का भर्ती प्रत्यक्ष भर्ती नियमों के अनुसार सिलेक्शन प्रोसेस निम्न प्रकार से होगा-

  • छात्रा ने प्रारम्भिक पात्रता परीक्षा (PET) 2024 मे उपस्थित हुए थे
  • UPSSSC BCG Technician Vacancy 2024 के लिए लिखित परीक्षा देना पड़ सकता है
  • छात्रों का डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन किया जाएगा
  • मेडिकल एग्जाम होगा

इसे भी जरूर पढ़े:

BA LLB क्या होता है इसे कहाँ से करे फी, सैलरी की पूरी जानकारी
BSC Nusring क्या होता है इसके बाद कितनी सलरी मिलती है इसकी फीस कितनी होती है यहाँ जाने
MBBS क्या है एक डॉक्टर की सैलरी कितनी होती है एम्स के डॉक्टर की सैलरी कितनी है जाने
ANM Course फुल डिटेल्स इन हिन्दी, एक नर्स की सैलरी कितनी है अभी जाने

UPSSSC BCG Technician Application Fees 2024

UPSSSC BCG Technician Recruitment 2024 की आवेदन की फीस सभी वर्गों के लिए ₹25 है यह फीस आपको ऑनलाइन मोड पर UPSSSC की वेबसाईट पर जमा करनी होगी इसके लिए आप UPC, NET BANKING, या Debit card से पेमेंट कर सकते है।

Category Application Fees
General Category ₹ 25
OBC Category ₹ 25
SC₹ 25
ST₹ 25

UPSSSC BCG Total Vacancy 2024

Post NameURSTOBCEWSSCSalary Pay Scale
BCG Technician Post11147025452,400 (Grade Pay Scale Level 4)

UPSSSC BCG Technician kya kya Documents Chahiye 2024

UPSSSC BCG Technician के आवेदन के लिए निम्नलिखित डॉक्युमेंट्स चाहिए जो इस प्रकार से है-

  • आधार कार्ड का नंबर
  • जाती प्रमापत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • सिग्नेचर
  • आय प्रमापत्र
  • TET एग्जाम पंजीकरण नंबर
  • 10,वीं 1 उर 12वीं की मार्कशीट
  • तथा अन्य दस्तावेज

How to Apply for UPSSSC BCG Vacancy 2024

UPSSSC BCG टेकनीशियन भर्ती 2024 मे जिन छात्रों ने PET 2023 के एग्जाम मे भाग लिया था वो इस प्रकार से टेकनीशियन मुख्य परीक्षा मे आवेदन कर सकते है-

  • सबसे पहले आप UPSSSC आधिकारिक वेबसाईट पर जाए
  • “ऑनलाइन फॉर्म सब्मिसन” पर जाए
  • अब आप अपना PET 2023 पंजीकरण संख्या के साथ लॉगिन करे
  • आप जैसे ही लॉगिन करेगे आपके रेगीस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक OTP आएगा उसे भरे
  • अब आपने जीस PET पंजीकरण से लॉगिन किया, आपकी पूरी जानकारी आपको स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी
  • अब आप फॉर्म मे अपनी शिक्षा और महत्वपूर्ण डिटेल्स को भरे
  • सत्यापन कोड को दर्ज करे
  • आवश्यक डॉक्युमेंट्स को अपलोड करे
  • जैसे की फोटो, मार्कशीट
  • फॉर्म को पूरा भरने के बाद एक बाद उसे चेक कर ले
  • अब आप भुगतान मोड सिलेक्ट करे
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करे
  • भुगतान के बाद BCG Technician मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन पूरा हो जाएगा
  • भविष्य के लिए आप फॉर्म की एकप्रिन्ट निकाल कर रख ले।

निष्कर्ष:

UPSSSC BCG टेकनीशियन भर्ती 2024 उन उम्मीदवारों के लिए एक अवसर के ररोप मे है जो काफी वक्त से एक सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे थे इस पोस्ट मे कुल 255 पद है जो अलग-अलग पोस्ट के लिए है यदि यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो हमे कॉमेंट मे बताए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *