Urban ASHA Vacancy 2024-25: शहरी आशा के 367 पदो पर भर्ती, कक्षा 10वीं पास कतरे आवेदन

Urban ASHA Vacancy 2024: कार्यालय मुख्या चिकित्सा अधिकार नोएडा के द्वारा Urban ASHA भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कीया गया है जिसमे कक्षा 10वीं की छात्राए आवेदन कर सकती है आवेदन की अंतिम तिथि 8 अगस्त 2024 है इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आपको पूरे लेख को पढ़ना होगा।

ParticularDates
रिक्रूटर का नामकार्यालय मुख्या चिकित्सा अधिकार नोएडा
कुल पदो की सख्या367
आवेदन की अंतिम तिथि08 अगस्त 2024
आवेदन मोडऑफलाइन
आवेदन फीसनिशुल्क
सिलेक्शन प्रोसेसडॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन और साक्षात्कार के आधार
ऑफिसियल वेबसाईटhttps://gbnagar.nic.in/
Urban ASHA Vacancy 2024-25: शहरी आशा के 367 पदो पर भर्ती, कक्षा 10वीं पास कतरे आवेदन
Urban ASHA Vacancy 2024-25: शहरी आशा के 367 पदो पर भर्ती, कक्षा 10वीं पास कतरे आवेदन

Urban ASHA Vacancy 2024 -25

कार्यालय मुख्या चिकित्सा अधिकार नोएडा द्वारा जारी भर्ती मे केवल स्थानीय महिलाये ही आवेदन कर सकती है, इस भर्ती मे कुल 367 रिक्त पद है इस भर्ती मे इच्छुक छात्राओ को ऑफलाइन मोड से आवेदन करना होगा, Urban ASHA भर्ती मे सिर्फ कक्षा 10वीं पास महिला उम्मीदवार की योग्यता मांगी गई है इस वैकेन्सी मे आवेदन शुरू हो चुका है इसमे आवेदन की लास्ट डेट 8 अगस्त 2024 है।

Application Fees for Urban ASHA Vacancy 2024

Urban ASHA Bharti 2024 मे आवेदन के लिए किसी भी केटेगरी के उम्मीदवार को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ेगा यानि यह भर्ती पूरी तरह से निशुल्क है इस भर्ती मे कोई भी अभ्यार्थी आवेदन कर सकता है।

Eligibility Criteria for Urban ASHA Vacancy 2024

Urban ASHA Recruitment 2024 मे आवेदन के लिए छात्रा ने कक्षा 10वीं किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से प्राप्त की हो इसके अलावा यदि महिला ने कक्षा 12वीं उत्तीर्ण की है तो भी इस भर्ती मे आवेदन कर सकती है।

  • महिला संबंधित क्षेत्र की निवासी होनी चाहिए
  • छात्रा ने कक्षा 10वीं पास की हो
  • छात्रा ने कक्षा 12वीं उत्तीर्ण की होनी चाहिए (यदि हो तो)
  • कक्षा 12वीं को प्राथमिकता दि जाएगी

राजस्थान मे निकली आंगनवाड़ी मे बम्पर भर्ती यह भर्ती राजस्थान के सभी जिले के लिय योग्यता कक्षा 10ाइं पास
रेलवे ने निकाली NTPC की भर्ती जिसे विभिन्न पद शामिल है जल्दी करे आवेदन, ये है आवेदन की लास्ट डेट
रेलवे ने निकाली जूनियर इंजीनियर की वैकेन्सी कक्षा 12वीं के छात्र करे आवेदन

Age Limit Urban ASHA Vacancy 2024

इस भर्ती मे छात्रा की आयु कम से कम 20 वर्ष होनी चाहिए और अधिक से अधिक 45 वर्ष होनी चाहिए इसके अलावा आरक्षित वर्ग की छात्राओ को सरकारी नियमों के अनुसार आयु मे छूट दि जाएगी, आवेदन की आयु की गणना जिस दिन नोटिफिकेशन जारी कीया गया है उस दिन से की जाएगी इसकी और अधिक जानकारी के लिए आप अधिसूचना को पढ़ सकती है।

  • न्यूनतम आयु सीमा: 20 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा: 45 वर्ष

Selection Process for Urban ASHA Vacancy 2024

Urban ASHA Vacancy मे चयन प्रक्रिया कई चरणों मे की जाएगी जैसे की सबसे पहले छात्रा की शैक्षणिक योग्यता देखि जाएगी उसके बाद उसका साक्षात्कार लिया जाएगा, महिला के अनुभव को देखा जाएगा, उसके डॉक्युमेंट्स का वेरीफिकेशन कीया जाएगा फिर कुशल छात्राओ को सिलेक्ट कर लिया जाएगा।

  • महिला अभ्यार्थी के अनुभव को देखा जाएगा
  • यदि महिला ने कक्षा 12वीं पास की है तो उसे 1 अंक अतिरिक्त प्रदान कीया जाएगा
  • छात्रा का साक्षात्कार लिया जाएगा
  • डॉक्युमेंट्स का वेरीफिकेशन कीया जाएगा
  • विवाहित/तलाकशुदा/विधवा महिला को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी

Application Process for Urban ASHA Vacancy 2024 in Hindi

Urban ASHA भर्ती मे आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लेना है उसके बाद आधिकारिक नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर लेना है उसके बाद आवेदन फॉर्म मे मांगी गई सभी व्यक्तिगत जानकारी को अच्छे से भरे इसके अलावा आवश्यक दस्तावेज को आवेदन पत्र के साथ हाल ही की पासपोर्ट साइज़ होटो, आय प्रमापत्र, जाती प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, आधार कार्ड की फोटो कॉपी आदि को संलग्न कर दे।

अब एक बार आवेदन फॉर्म को फिर से चेक कर ले यदि सबकुछ ठीक है तो आवेदन पत्र को एक अच्छे लिफ़ाफ़े के साथ उसके उपर अपना नाम, एड्रैस, पिन कोड, मोहल्ले का नाम लिखकर नोटिफिकेशन मे दिए गए पते पर भेज देना है ध्यान रहे इसे डाक के द्वारा अंतिम तिथि से पहले भेजना है और यदि इसे स्पीड पोस्ट से भेज दे तो आपके लिए और भी बेहतर होगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

  • आवेदन पत्र जारी होने की तिथि: 18 जून 2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 08 अगस्त 2024
  • हेल्पलाइन नंबर: 0123-456789
  • नोटिफिकेशन को डाउनलोड करे: यहाँ पर क्लिक करे
  • ऑफिसियल वेबसाईट: यहाँ पर क्लिक करे
  • आवेदन पत्र को भेजने का पता: कार्यालय मुख्या चिकित्सा अधिकारी, 8वां तल, सेक्टर-39, नोएडा

Urban ASHA Vacancy मे आवेदन शुल्क कितना है/

Urban ASHA Vacancy आवेदन निशुल्क है।

Urban ASHA Vacancy के लिए क्या आयु सीमा चाहिए?

Urban ASHA Vacancy के लिए 20 से 45 वर्ष की आयु होनी चाहिए।

Urban ASHA Vacancy ऑफलाइन मोड है या ऑनलाइन मोड है?

Urban ASHA Vacancy ऑफलाइन मोड है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *