Warehouse Corporation Vacancy 2024-25: वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन मे कक्षा 12 पास के लिए निकली भर्ती सैलरी 90,000 रुपए

खबरें पाने के लिए व्हाट्सएप पर जुड़े Join Now
खबरें पाने के लिए टेलीग्राम पर जुड़े Join Now
Instagram Group Join Now

Warehouse Corporation Vacancy 2024: वेयरहाउसिंग एवं लोजिस्टिक कॉर्पोरेशन के पद पर भर्ती के लिए आधिकारिक सूचना जारी हो गई है जिसमे कक्षा 12वीं के छात्र आवेदन कर सकते है इसमे आवेदन 17 अगस्त 2024 से शुरू हो चुके है और आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितमबर 2024 है इच्छुक छात्र समय से पहले आवेदन कर सकते है।

संगठन का नाममध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लोजिस्टिक कॉर्पोरेशन
पोस्ट का नामवेयरहाउसिंग एवं लोजिस्टिक
कुल पोस्ट 65
आवेदन की लास्ट डेट 10 सितमबर 2024
आवेदन मोड ऑफलाइन
आवेदन फीसनिशुल्क
ऐज लिमिट 18 से 40 वर्ष
सैलरी ₹15,500 से ₹1,036,00
फोरम भेजने का अड्रेसप्रबंध संचालक म.प्र. वेयरहाउसिंग एवं लोजिस्टिक कॉर्पोरेशन ऑफिस कॉम्प्लेक्स ब्लॉक-ए, गौतम नगर भोपाल पिनकोड न. 462023
ऑफिसियल नोटिफिकेशनयहाँ पर क्लिक करे
ऑनलाइन आवेदन करे यहाँ पर क्लिक करे
ऑफिसियल वेबसाईट यहाँ पर क्लिक करे
Warehouse Corporation Vacancy 2024-25
Warehouse Corporation Vacancy 2024-25

Warehouse Corporation Vacancy 2024-25

वेरहाउसिंग एवं लोजिस्टिक कॉर्पोरेशन भोपाल ने कुल 65 पदो पर भर्ती के लिए ऑनलाइन विज्ञापन जारी कर दिया है जिसमे महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते है इसमे चौकीदार के कुल 48 पद है, उप यंत्री के 2 पद है इसी प्रकार से और पद शामील है जिसे हम नीचे ग्राफ मे आपको बताएंगे यह भर्ती दिव्यांग जनो के लिए है जिसमे मध्य प्रदेश के अभ्यार्थी ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है।

पद का नामपदो की सख्याप्रतिमाह वेतन
चौकीदार48 ₹15,500-₹49,000
उप यंत्री 2 ₹32,800-₹1,036,00
सहायक गुणवत्ता नियंत्रक5 ₹25,300-₹80,500
उपयंत्री संविदा1 ₹32,800-₹1,036,00
सहायक लेखपाल4 ₹25,300-₹80,500
सहायक गुणवत्ता नियंत्रक संविदा2 ₹25,300-₹80,500
कनिष्ट सहायक डाटा एंट्री ऑपरेटर 2 ₹19,500-₹62,000
स्टेनो टाइपिस्ट1 ₹19,500-₹62,000
कुल पद=65

Warehouse Corporation मे आवेदन शुल्क

इस भर्ती मे आवेदन शुल्क सभी केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए निशुल्क है यानि आवेदन करते वक्त आपको किसी भी प्रकार की राशि का भुगतान नहीं करना पड़ेगा।

Warehouse Corporation मे आवेदन के लिए आयु सीमा

इस भर्ती मे आवेदक के आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिक से अधिक 40 वर्ष होनी चाहिए, आवेदक की आयु की गणना 1 अगस्त 2024 को आधार मान कर कीया जाएगा इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा मे सरकारी नियमों के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी।

Warehouse Corporation मे आवेदन के लिए पात्रता मापदंड

इस भर्ती मे आवेदन के लिए निम्नलिखित योग्यता चाहिए-

  • चौकीदार पद के लिए अभ्यार्थी कक्षा 12वीं पास होना चाहिए
  • कक्षा12वीं भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से उत्तीर्ण होना चाहिए
  • तथा अन्य पदो के लिए अभ्यार्थी के पास संबंधित क्षेत्र से डिप्लोमा होना चाहिए।

Warehouse Corporation मे चयन प्रक्रिया

इस भर्ती मे चयन प्रक्रिया निम्न प्रकार से होगी-

  • इंटरव्यू के आधार पर
  • डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन के आधार पर
  • तथा अन्य नियमों के अनुसार कीया जाएगा।

Warehouse Corporation मे कैसे आवेदन करे

  • यह भर्ती पूरी तरह से ऑफलाइन है
  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाईट पर जाए
  • नोटिफिकेशन को डाउनलोड करे
  • फिर इसका एक प्रिन्ट आउट निकलवा ले
  • अब आवेदन फॉर्म मे मांगी गई सभी जानकारी को अच्छे से भरे जैसे की
  • आपका नाम, पिता का नाम, माता का नाम,
  • ईमेल अड्रेस, मोबाईल नंबर, पिन कोड
  • आपकी शैक्षणिक योग्यता, सर्टिफिकेट
  • अब आवेदन पत्र के साथ आपको कुछ दस्तावेज को लगाना होगा जैसे की
  • कक्षा 10 की मार्कशीट, कक्षा 12वीं की मार्कशीट
  • जाती प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र
  • डिप्लोमा सर्टिफिकेट का फोटो कॉपी
  • हल की एक पासपोर्ट साइज़ फोटो, सिग्नेचर
  • अब आवेदन फॉर्म को नोटिफिकेशन मे दिया गए पते पर भेज दे
  • आवेदन पत्र को भेजने का पता हम उपर दिए है आप जाकर देख सकते है
  • इस प्रकार से आपका फॉर्म संगठन तक पहुच जाएगा।

MP Warehousing and Logistic Corporation Vacancy 2024 मे कैसे अप्लाइ करे?

इसका पूरा प्रोसीजर हमने उपर बताया है।

MP Warehousing and Logistic Corporation के पद पर सैलरी?

चौकीदार के पद पर 15,500 से 59,000 हज़ार रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

MP Warehousing and Logistic Corporation मे आवेदन के लिए ऐज मिलित क्या है?

आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *