इस साल भी आईआईएम बंगलोर का प्लेसमेंट 100% हुआ वो लाखों के पैकेज के साथ
दरअसल आईआईएम बगलोर भारत के टॉप कॉलेजों मेसे है जहां हर छात्र की इच्छा होती है पढ़ने की
यह आईआईएम एमबीए के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है
आईआईएम बंगलोर से हर साल छात्रों को लाखों करोड़ों का पैकेज मिलता है
इस साल भी आईआईएम का काफी अच्छा प्लेसमेंट हुआ है चलिए आगे बताते है
इस साल आईआईएम बंगलोर के कुल 516 छात्रों को जॉब्स ऑफर मिले है
516 ऑफर 163 कंपनियों के द्वारा दिए गए है जो नैशनल और इंटरनेशनल लेवल की है
इस साल की Median salary 32.5 लाख रुपए गई है
हालांकि highest पैकेज कितना गया है अभी इसका रिकार्ड नहीं आया है
आईआईएम बगलोर का 2023 मे highest पैकेज 1.15 करोड़ गया था
ऐवेरेज पैकेज 35.31 लाख रुपए तक प्रतिवर्ष गया था
प्लेसमेंट देने वाली कंपनियों मे Gold Mn Sachs, HSBC Bank. Kotak Mahindra Life, Essar Capital, Axis Bank, Barclays, IDFC, Angle Broking, Premji Invest आदि कम्पनीया थी।