इस साल आईआईएम रोहतक का प्लेसमेंट रिकार्ड काफी अच्छा गया है चलिए जानते है

इस साल आईआईएम रोहतक ने 3% बढ़त के साथ 100% प्लेसमेंट अचीव कीया है

आईआईएम मे हर साल छात्रों को करोड़ों का पैकेज कंपनियों के द्वारा ऑफर किए जाते है

क्युकी आईआईएम को एमबीए के लिए सबसे बेस्ट कॉलेज माना जाता है

इस साल का इसका एवेरेज पैकेज 3% बढ़त के साथ 19.27 लाख रुपए गया है

जिकि पिछले साल 18.73 लाख तक एवेरेज पैकेज गया था

आईआईएम रोहतक की टॉप 0% बैच ने 37.25 लाख की जॉब ऑफर पाई है

टॉप 25% प्रतिशत छात्रों को 29.28 लाख का पैकेज मिल है

और टॉप 50% प्रतिशत छात्रों को 24,13 लाख का पैकेज प्राप्त हुआ है

इसके Highest Package की बात करे तो 48.25 लाख रुपए गया है

इस बार 70 नई कंपनियों ने आईआईएम रोहतक के प्लेसमेंट मे भाग लिया यह।