अगर आप भी जानना चाहते है की MBA करने के बाद कौन सी जॉब मिलती है तो इस लेख मे हमारे साथ बने रहिए। 

सबसे पहले हम मार्केटिंग की बात करे तो इस कोर्स के बाद आपको मार्केटिंग मैनेजर , बिजनस मार्केटिंग, एरिया सेल्स मैनेजर, एनालिटिकल मार्केटिंग, रीटेल मैनेजर आदि पोस्ट मिलती है।

दूसरे spelization मे फाइनैन्स की बात करे तो इसमे आपको फाइनैन्स मैनेजर, फाइनैन्शल ऐनलिस्ट, कॉर्पोरेट कन्ट्रोलर, ब्रांच मैनेजर 

क्रेडिट मैनेजर, रिस्क मैनेजमेंट, टैक्सैशन, अकाउंट मैनेजर, फंड मैनेजमेंट आदि पोस्ट पर जॉब मिलती है। 

तीसरे नंबर पर डेटा ऐनलिस्ट से एमबीए कोर्स पूरा करने के बाद आपको बिग डेटा ऐनलिस्ट, बिजनस ऐनलिस्ट, डेटा ऐनलिस्ट, फाइनैन्शल ऐनलिस्ट 

डेटा मैनेजमेंट ऐनलिस्ट, डेटा, scientist, ई-कॉमर्स, मार्केट रिसर्च आदि मे बढ़िया जॉब मिलती है। 

यदि आपने एमबीए हुमन रिसोर्स मैनेजमेंट से किया हुआ है तो आपको हुमन रिसोर्स मैनेजर, एम्प्लोयी रीलैशन्शिप मैनेजर, हुमन रिसोर्स ऑफिसर  

ऑपरेशन मैनेजर, कन्सल्टन्ट हुमन रिसोर्स आदि पदों पर अच्छी सैलरी के साथ नौकरी मिलती है। 

अगर आप अपना एमबीए आईटी से करते है तो उसके बाद आपको प्रोजेक्ट मैनेजर, डेटा मैनेजमेंट, आईटी मैनेजर, डेटा प्रोसेसिंग मैनेजर, इनफार्मेशन सिस्टम मैनेजर आदि मे नौकरी प्राप्त होती है। 

यदि आपने लोजिस्टिक्स एण्ड सप्लाइ चैन मैनेजमेंट से एमबीए किया हुआ है तो आपको लोजिस्टिक्स ऑफिसर, सप्लाइ चैन कन्सल्टन्ट, लोजिस्टिक्स मैनेजर, वरहाउस ऑपरेशन मैनेजर पद पर जॉब्स मिलती है।