अगर आप भी एमबीए के लिए एक अच्छे कॉलेज की तलाश कर रहे है तो यह लेख आपके ही लिए है  

आज इस लेख मे हम एक ऐसे कॉलेज का नाम बता रहे है जो हर साल 80-85  लाख रुपए का पैकेज प्रदान करता है। 

बहोत से ऐसे छात्र है जिन्हे IIM मे अड्मिशन नहीं मिलता है और वो परेशान रहते है की कीस कॉलेज मे अड्मिशन लिया जाय। 

इस कॉलेज का नाम है Indian Institute of Foreign Trade (IIFT) जो न्यू दिल्ली मे स्थित है।  

यहाँ पर एक खास बात ये है की ये कॉलेज बिना कैट एग्जाम के प्रवेश देता है। 

विदेशी व्यापार संस्थान (आईआईएफटी) की स्थापना 1963 मे उघोग मंत्रालय के द्वारा किया गया था।  

और इस कॉलेज ने nirf रैंकिंग 2023 मे अपना 27 स्थान बनाया है और IIRF 2023 मे 9 वां स्थान हासिल किया है। 

अगर हम इस कॉलेज के प्लेसमेंट की बात करे तो यहाँ हर साल 100% प्लेसमेंट होता है। 

इसका 2023 का हाईएस्ट पैकेज 85.4 लाख रुपए गया है और औसत पैकेज 29.10 लाख रुपए तक गया है। 

इस कॉलेज मे 2022 का हाईएस्ट पैकेज 80 लाख रुपए गया है 2021 मे 50 से 60 लाख रुपए था।