आज इस लेख मे हम आपको SC/ST से संबंधित छात्रवृत्ति की जानकारी देंगे
दरअसल हर साल समाज कल्याण विभाग छात्रों को छात्र को छात्रवृत्ति की सुविधा देता है
जिसमे लाखों छात्रों को छात्रवृत्ती प्रदान की जाती है
इस साल भी उत्तर प्रदेश के लाखों छात्रों ने स्कालर्शिप के लिए आवेदन कीया था
पर बहोत से ऐसे छात्र थे जिनका डिटेल्स गलत होने की वजह से
उनकी 2024 की छात्रवृत्ति नहींआ सकी और वो परेशान हो गए
इसलिए कुछ समय बाद समाज कल्याण विभाग ने SC/ST छात्रों को एक और मौका दिया है
दरअसल कई छात्रों की छात्रवृत्ति की फीस डाटा लॉक नहीं हो पाया था
और वो बार-बार समाज कल्याण विभाग का चक्कर लगा रहे थे
पर छात्रों को कोई रीस्पान्स नहीं मिल रहा रहा था और वो हताश हो जा रहे थे
अब छत्रवृत्ति शुल्क पोर्टल खोला जा रहा है ये आपको एक अवसर के रूप मे मिल है
इसलिए आप जल्द से जल्द अपने फीस डाटा लॉक कर ले ताकि आपको छात्रवृत्ति का पैसा आ सके।