अगर आप भी ऐसे MBA कॉलेज को ढूढ रहो हो जो IIM जैसे कॉलेजों को टक्कर देता है तो ये लेख आपके लिए है। 

आमतौर पर देखा जाए तो हर छात्र का सपना होता है IIM मे पढ़ने का पर कैट जैसे एग्जाम को क्लेयर करना सबके बस की बात नहीं होती, 

पर आज हम आपको बताएंगे ऐसे कॉलेज के बारे मे जो बिना कैट एग्जाम के अड्मिशन देता है। 

जिस कॉलेज का नाम हम बताने जा रहे है उसके एमबीए की फीस बहुत ही कम है पर लाखों का पैकेज प्रदान करता है। 

इस कॉलेज का नाम है दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी (DTU) जो MBA की पढ़ाई के लिए जाना जाता है। 

इस कॉलेज का प्लेसमेंट रिकार्ड हर साल 100% प्रतिशत होता है छात्रों को लाखों का पैकेज मिलता है।  

इस कॉलेज का हाईएस्ट पैकेज 2023 me 23.78 लाख रुपए गया है जो किसी IIM के टक्कर का पैकेज मिला है। 

इसका औसत पैकेज 10,00,000 लाख रुपए तक गया है 

यहाँ अड्मिशन लेने के लिए आपका स्नातक मे कम से कम 50% प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। 

इस कॉलेज के MBA की कुल फीस 2,90,000 लाख रुपए है।