BScएक स्नातक स्तर की डिग्री होती है जिसमे विज्ञान और तकनीकी की जानकारी प्रदान की जाती है
BSc तीन साल का कोर्स होता है जसीम 6 सेमेस्टर होते है और साथ मे मिड टर्म एग्जाम भी होते है
BSc की फीस आमतौर पर एक सरकारी कॉलेज मे 5,000 हजार से लेकर 15,000 हजार तक होता है
BSc करने के लिए आपने 12वीं किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से उत्तीर्ण की हो
BSc के बाद आपके पास कई प्रकार के करियर विकल्प होते है जिसे आप इस कोर्स को पूरा करने के बाद कर सकते है
जैसे की अनुसंधान करता बन सकते है किसी प्राइवेट कंपनी मे कार्य कर सकते है किसी हॉस्पिटल मे कार्य कर सकते है आदि
BSc कोर्स के बाद आपको सभी पदो के लिए सैलरी अलग-अलग होती है
जैसे की फार्मसिस्ट की 5 से 10 लाख रुपए लैब टेकनीशियन की 2.5 से 5 लाख रुपए ऐग्रिकल्चर एक्सपर्ट की 3 से 7 लाख रुपए तक होती है
मेडिकल असिस्टन्ट की 2.5 4 लाख रुपए रिसर्च ऑफिसर की 5 से 11 लाख रुपए और लैब्रटोरी टेकनीशियन की 3 से 6 लाख रुपए प्रतिवर्ष होती है
भारत मे BSc के लिए निम्नलिखित टॉप कॉलेज है जहां से BSc करने के बाद लाखों की सैलरी मिलती है चलिए जानते है
सेट stephens कॉलेज, दिल्ली किरोरीमल कॉलेज, गर्गी कॉलेज, हिन्दू कॉलेज, लोयोला कॉलेज आदि है
BSc की अधिक जानकारी