बहोत से छात्रों का इंतज़ार खत्म cuet ऐन्सर की जारी हो गई है

यह परीक्षा 11 मार्च से 28 मार्च 2024 तक हुई थी

यह परीक्षा कुल 572 सेंटर पर कराई गई है जिसमे कुल 262 शहरों मे कराया गया था।

इन शहरों मे से 9 इंडिया के बाहर सिटीज मे कराया गया था

cuet 2024 का ऐन्सर की आप pgcuet.Samarth.ac.in पर जाकर चेक कर सकते है।

इस साल cuet pg को कुल 190 यूनिवर्सिटी एक्सेप्ट कर रही है

जिसमे से 38 सेंट्रल उनीवर्सिटीज, 38 स्टेट उनीवर्सिटीज और 105 प्राइवेट यूनिवर्सिटी शामिल है।

ऐन्सर की चेक करने के लिए आप nta की आधिकारिक वेबसाईट पर जाए

आधिकारिक वेबसाईट पर जाने के बाद आपको एक pg ऐन्सर टैब दिखाई देगा उस पर क्लिक करे

अब यहाँ पर आप अपना रेजिस्ट्रैशन नंबर डेट ऑफ बर्थ डाले अब आप ऐन्सर की चेक कर सकते है।