इस साल होली कब है होलिका दहन कब चलिए जानते है
होली एक ऐसा त्योहार जिसे लोगों का काफी वक़्त से इंतज़ार होता है
इस साल होलिका दहन 24 मार्च 2024 को है।
और इसका शुभ मुहूर्त 11 बजकर 13 मिनट से 12 बजकर 27 मिनट तक है
होलिका दहन के अगले ही दिन यानि 25 मार्च 2024 को होली है
इस दिन लोग अपने घरों मे गुझिया बनाते है
एक-दूसरे के घर मिठाईया लेकर जाते है
यह एक प्रेम और सद्भावना का त्योहार होता है जिसे सब मिलकर कर मनाते है
इस दिन की खुशी सबसे ज्यादा बच्चों को होती है
जिसमे बच्चे एक-दूसरे को रंगों की पिचकारिया फेकते है
बड़े लोग अपने दोस्तों के घर जाकर होली खेलते है और खूब मजे लेते है
और जाने होली के बारे मे