IIM जिसका फूल फॉर्म इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट होता है। 

यह कॉलेज छात्रों का MBA के लिए पहला पसंद है जिसमे हर कोई पढ़ाई करना चाहता है

क्युकी यहाँ से पढ़ने के बाद हर छात्रों को पता है की करोड़ों का पैकेज मिलता है।

हर साल की तरह इस साल भी आईआईएम का प्लेसमेंट बरकरार है

चलिए जानते है की किस आईआईएम का कितना पैकेज इस साल गया है।

IIM Lucknow का प्लेसमेंट प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जिसमे छात्रों को कुल 632 जॉब ऑफर मिले है

आईआईएम लखनऊ का highest पैकेज 1.23 करोड़ गया है इंटरनेशनल पैकेज 65 लाख रुपए गया है।

दूसरे नंबर पर IIM Indore है जिसका highest पैकेज 1.14 करोड़ रुपए गया है

तीसरे नंबर पर IIM Culcutta है जिसे इस साल 1.15  करोड़ का highest पैकेज ऑफर कीया गया है।

आईआईएम कलकत्ता का औसत पैकेज 35.07 लाख रुपए और कम से कम 33.67 लाख रुपए गया है।

चौथे नंबर पर IIM Sambalpur  है जिसे कॉम्पनियों के द्वारा अधिकतम 65.61 लाख ऑफर क्या गया है

अब अगर आप ये जानना चाहते है की IIM की MBA की फीस कितनी होती है या एमबीए के बाद कौन-कौन सी जॉब मिलती है तो आप नीचे क्लिक करके देख सकते है।