यदि आप भी ये जानना चाहते है की देश के एमबीए टॉप कॉलेज है तो चाहिए एक-एक करके जानते है।

इंडियन इन्स्टिच्यूशनल रैंकिंग फ्रैम्वर्क ने 2024 की देश के टॉप mba की रैंकिंग जारी कर दी है

हम आपको सभी टॉप mba कॉलेज के नाम आसान भाषा मे बताएंगे

(IIRF) 6 अलग-अलग केटेगरी मे रैंकिंग हर साल जारी करता है 

यह रैंकिंग कई पैरामीटर्स के आधार पर जारी की जाती है

जैसे की उस कॉलेज की गैर रैंकिंग, कॉलेज की पढ़ाई और प्लसमेंट रिकार्ड आदि

नंबर 1 पर हर साल की तरह इस साल भी (IIM Ahmedabad) है

दूसरे नंबर पर इस बार (FMS, DELHI) ने बाजी मार ली है

तीसरे नंबर पर (IIM Calcutta) है जो पहले से अच्छा परफॉरमेंस दिया है

चौथे नंबर (IIM Bangalore) है जो पहले के मुकाबले रैंकिंग मे नीचे ा गया है

पाँचवे नंबर पर कोझिकोड़े है जो काफी अच्छे परफॉरमेंस मे चल रहा है।