International Day of happiness 2024:
खुशी और ग़म यू समझ लीजिए ये एक दूसरे के पहलू है
कभी लोगों को खुशी मिलती है तो कभी दुख मिलता है।
ये सब आपके जीवन का हिस्सा है जो आते-जाते रहते है।
पर खुशी आपको ऊर्जा प्रदान करते है।
पर ग़म एक ऐसी चीज होती है जो आपको अंदर से मजबूत करती है
आपके जीवन जीने का तरीका सीखाती है।
पर आज की इतनी भाग दौड़ ज़िंदगी मे खुश रहना थोड़ा मुश्किल हो गया है
इसे देखते हुए यूनाइटेड नैशन ने इसे इंटरनेशनल हैपीनेस डे घोषित कर दिया है।
इसे 20 मार्च 2013 को इंटरनेशनल लेवेल पर मनाया जाने लगा
ताकि एक व्यक्ति इस दिन खुद को सुकून महसूस कर सके।
और अपने लक्ष्यों की प्राप्ति कर सके, आप अपने हर काम को अच्छी तरह से इन्जॉय करे ये आपकी खुशी का राज बन सकता है।
BSc क्या है इसे कैसे करे इसमे सैलरी कितनी मिलती है इसकी फीस कितनी होती है जाने
BSC की पूरी जानकारी जाने