IGNOU इस बार बिना किसी टेस्ट परीक्षा के एमबीए मे अड्मिशन दे रहा है जो छात्र एमबीए मे इच्छुक है वो यहा आवेदन कर सकते है।
IGNOU मे आवेदन की अंतिम तिथि 21 अगस्त है जो छात्र इग्नू मे अड्मिशन लेना चाहते है वो जल्द से जल्द ले ले 21 अगस्त के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
IGNOU का कोर्स अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से यह कोर्स मान्यता प्राप्त कर चुका है।
IGNOU के द्वारा एमबीए कोर्स मे Finance Management, Human Resource management, Marketing Management, Service Management और Operation Management आदि कोर्स चलाया जा रहा है।
यह बात IGNOU के केंद्र देहरादून के वरिष्ट निदेशक डॉक्टर अनिल कुमार दिमरी ने बताया है।
यहा एमबीए के लिए CAT एग्जाम से भी अड्मिशन पहले से ही लिया जा रहा है और अभी भी आवेदन की प्रक्रिया जारी है।
CAT एग्जाम आईआईएम अहमदाबाद के द्वारा कन्डक्ट कराया जाता है जिसे भारत के लगभग सभी कॉलेज एमबीए के लिए एक्सेप्ट करते है।
अगर IGNOU की एमबीए की फीस की बात करे 58000 हजार है वो भी 2 साल के लिए, पर सेमेसटर 15500 रुपए है।
इसके प्लसमेंट की बात करे तो highest पैकेज 15 लाख तक गया है और average पैकेज 3-4 लाख तक गया है।