बहोत से ऐसे छात्र होते है जो PhD करना चाहते है पर उन्हे ये नहीं पता होता है की PhD kaise kare

PhD करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे

स्टेप नो. वन: आपका 12 वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है

स्टेप नो. 2: PhD करने के लिए आपका स्नातक कम्प्लीट होना चाहिए।

स्टेप्स नो. 3: आपका स्नातक मे कम से कम 50% प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है

स्टेप्स नो.4: आपका मास्टर कोर्स 50% प्रतिशत से उत्तीर्ण हो।

स्टेप्स नो. 5: PhD मे अड्मिशन के लिए आपको एन्ट्रेंस एग्जाम को पास करना होगा।

स्टेप्स नो. 6: एन्ट्रेंस एग्जाम कई प्रकार के होते है जैसे की NET JRF, GATE आदि।

एन्ट्रेंस एग्जाम को पास करने के बाद कुछ यूनिवर्सिटी इंटरव्यू लेती है जिसे आपको क्लेयर करना होगा।

सारे एग्जाम को क्लेयर करने के बाद आप PhD मे प्रवेश ले सकते है।

PhD की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप किसी भी यूनिवर्सिटी मे एक प्रोफेसर के रूप मे कार्य कर सकते है। 

अब बात करे फीस की तो PhD की फीस आमतौर पर 50 हजार 1 लाख रुपए होती है  इसकी सैलरी की बाते करे तो आपको 60 हजार महीने से लेकर 80 हजार रुपए तक मिलते है।