आईआईटी बॉम्बे ने  QS world Ranking मे आठ सालों के बाद 150 यूनिवर्सिटी मे अपना नाम लाकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है आईआईटी बॉम्बे ने पिछले 172 रैंक को पाछाड़ते हुए 149 रैंक प्राप्त की है  जोकी इससे पहले यह ओहदा  आईआइएससी के पास थी।

आईआईटी बॉम्बे 

दूसरे नंबर पर QS World Ranking मे 174 स्थान से खिसक कर 197 स्थान पर आईआईटी दिल्ली पहुच गया है  

तीसरे नंबर पर पूरे भारत मे आईआईएससी बैंगलोर ने 155 रैंक से गिरकर 225 वी रैंक पर आ गया  है।   

चौथे नंबर पर आईआईटी खड़गपुर है इसने 170 वे स्थान से खिसकर 171 वी रैंक प्राप्त की है।  

QS World Ranking मे पाँचवे स्थान पर आईआईटी कानपुर है जिसने 264 रैंक से गिरकर 278 वी रैंक पाया है। 

छटवे स्थान पर आईआईटी मद्रास है मद्रास की पिछले रैंक के मुकाबले इसकी भी रैंक गिरी है इसने 250 रैंक से गिरकर 285 वी रैंक हासिल की है। 

सातवे नबर पर आईआईटी गुहाटी है इसने भारत मे 384 रैंक से ऊपर चड़कर 364 रैंक को हासिल किया है जोकि पहले से अच्छा पेरफ़ॉर्मेंस है। 

आठवे नंबर पर आईआईटी रूरकी है इसने QS World Ranking मे 369 रैंक प्राप्त किया है इससे पहले भी इसने सेम रैंक  मिली थी।