Massachusetts Institute of technology (MIT)

Massachusetts Institute of technology (MIT)

QS World Ranking 2024 मे Massachusetts Institute of technology (MIT) ने फिर से पहला स्थान हासिल किया है इसने  12 साल से अपना दबदबा कायम रखा है

दूसरे नंबर पर  यूनाइटेड किंगडम की University of Cambridge है इसने पहले की तरह खुद को बरकरार रखा है। 

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने stanford यूनिवर्सिटी को हटा कर अपना तीसरा स्थान बना लिया है। 

चौथे नंबर पर यूनाइटेड स्टेट्स की हावर्ड यूनिवर्सिटी है जो दुनिया मे काफी मशहूर है।  

पाँचवे नंबर पर यूनाइटेड स्टेट्स की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी है इससे पहले यह 3 स्थान पर थी। 

छटवे नंबर पर यूनाइटेड किंगडम का Imperial College London है  

ETH Zurich ने सातवा स्थान प्राप्त किया है यह स्विट्ज़रलैंड मे स्थित है। 

National University of Singapore (NUS) ने पहले से बेहतर पेरफ़ॉर्मेंस के साथ 8 स्थान पाया है 

9 वें स्थान पर यूनाइटेड किंगडम की University College London (UCL) है।  

10 वा नंबर पर यूनाइटेड स्टेट्स की University of California, Berkeley (UCB) ने अपने नाम किया है।